UP Lekhpal Mains Exam Guidelines: यूपी लेखपाल परीक्षा से पहले जान लें ये नए नियम, वरना रह जाएंगे वंचित

UPSSSC Lekhpal Mains Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी लेखपाल परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. यूपी लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा (UPSSSC Lekhpal Mains Exam)  का आयोजन इसी माह की 31 जुलाई को होने वाला है. लेखपाल के मेंस एग्जाम (UP Lekhpal Exam 2022)  होने में अब केवल तीन दिन ही शेष हैं. ऐसे में परीक्षार्थी यूपीएसएसएससी की गाइडलाइन जरुर देख लें.

UPSSSC राजस्व लेखपाल परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई को सुबह 10.00 से दोपहर 12.00 बजे तक होगा. परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग के लिए परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पूर्व एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. बता दें कि परीक्षार्थी सुबह 9.30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. परीक्षा प्रारंभ होने से आधा (1/2) घण्टा पूर्व मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा. निर्धारित समय से लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

UP Lekhpal Pariksha Guideline: ये दस्तावेज ले जाने होंगे साथ

  • परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के अलावा अपनी पहचान के लिए अन्य किसी फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल कॉपी और इसकी एक फोटो कॉपी साथ ले जानी होगी. वहीं दो पासपोर्ट साईज फोटो भी जरुर अपने साथ ले जाएं.
  • परीक्षा में अभ्यर्थी को नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन ही उपयोग में लेना है.
  • कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत अभ्यर्थी को हैण्ड सैनिटाईजर की छोटी बोतल भी साथ ले जाने की अनुमति होगी.

UP Lekhpal Mains Pariksha Niyam: इन नियमों की करनी होगी पालना

  • अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन/ब्लूटूथ डिवाइस, आई पैड, पैन ड्राईव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड जैसी किसी तरह की डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी. यदि किसी के पास इस तरह की कोई डिवाइस पाई गई तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.   
  • परीक्षार्थी को हाथ की घड़ी, गले की चेन, हार, लॉकेट, पायल, कान की बाली-झुमके, अंगूठी आदि किसी तरह के आभूषण पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
  • परीक्षा के वक्त अभ्यर्थी अपने जेब में पर्स या अन्य किसी प्रकार की डायरी नहीं रखें.
  • ओएमआर शीट पर परीक्षार्थी व्हाइटनर, ब्लेड, रबड़ आदि का प्रयोग नहीं करें. क्योंकि ओएमआर शीट पर इनका प्रयोग पूरी तरह से वर्जित है.
  • ओएमआर शीट (उत्तर पुस्तिका) में अभ्यर्थी अपना नाम केवल हिंदी में ही लिखें और हस्ताक्षर भी हिंदी में करें.
  • परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट यानी उत्तर पुस्तिका की तीन कॉपियां जाएगी. जिसमें से मूल कॉपी और एक कार्बन कॉपी परीक्षा प्रभारी को जमा करवानी होगी, जबकि तीसरी कार्बन कॉपी परीक्षार्थी अपने घर ले जा सकेंगे.  

यूपी लेखपाल परीक्षा पैटर्न (Marks Distribution)-

  • यूपी लेखपाल मेंस एग्जाम का पेपर कुल 100 अंकों का होगा. जिसमें सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. पेपर में हिंदी, सामान्य ज्ञान, गणित, ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • परीक्षार्थियों को प्रत्येक सही उत्तर का 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर देने पर एक-चौथाई (1/4) अंक कटेगा.

UP Lekhpal Exam Centre 2022: प्रदेश के 12 जनपदों में होंगे यूपी लेखपाल एग्जाम सेंटर

UP Lekhpal Exam Centre List: यूपी लेखपाल के मेंस एग्जाम आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी में आयोजित किए जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश के इन 12 जनपदों में यूपी राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा हेतु कुल 501 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 2 लाख 47 हजार 667 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे.

UP Lekhpal Pariksha News: 8085 पदों पर होगी यूपी लेखपाल की भर्ती

UP Lekhpal Bharti Pariksha: यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती परीक्षा (UPSSSC Lekhpal Bharti Exam 2022) के अंतर्गत कुल 8085 पदों पर भर्ती होनी है. जिसमें General  कैटेगरी के 3271 पद, OBC के 2174, SC के 1690, ST के 152 पद और EWS के 798 पद  भरे जाएंगे.

UP Lekhpal Admit Card 2022: यूपी लेखपाल का एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

UP Lekhpal Admit Card Download: यूपी लेखपाल मेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड 25 जुलाई को जारी कर दिए गए थे. जिन परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड अभी तक डाउनलोड नहीं किया है. वे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

Share to Your Friends Also

2 thoughts on “UP Lekhpal Mains Exam Guidelines: यूपी लेखपाल परीक्षा से पहले जान लें ये नए नियम, वरना रह जाएंगे वंचित”

Leave a Comment