UP Board Exam 2021 Time Table: यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का नया टाइम टेबल, देखें कौनसी परीक्षा किस तिथि को

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने राज्य में पंचायत चुनावों के चलते 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के टाइम टेबल में संशोधन करते हुए 7 अप्रेल 2021, बुधवार को पुन: नया टाइम टेबल जारी किया है.

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट बताया कि यूपी में पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से वर्ष 2021 में आयोजित की जाने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है.

यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के तहत 10वीं कक्षा यानी हाईस्कूल और 12वीं कक्षा यानी इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होगी. वहीं निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 25 मई तक चलेगी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 28 मई को सम्पन्न होंगी.

दरअसल यूपी में पूर्व में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रेल से शुरू होने वाली थी, लेकिन राज्य में पंचायत चुनावों के चलते इन परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन करते हुए इसे अब आगे बढाया गया है. यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक वर्ष 2021 में 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए है, जिसमें 16 लाख 74 हजार 22 छात्र है, जबकि 13 लाख 20 हजार 290 छात्राएं शामिल है.

इसी प्रकार 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 26 लाख 9 हजार 501 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए हैं. जिसमें 14 लाख 73 हजार 771 छात्र हैं तो 11 लाख 35 हजार 730 छात्राएं सम्मिलित है. वहीं अगर वर्ष 2020 की बात करें तो तब कुल परीक्षार्थी 56 लाख 10 हजार 819 पंजीकृत हुए थे, जिसमें 10वीं की परीक्षा के लिए 30 लाख 24 हजार 480 परीक्षार्थी थे, जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 25 लाख 86 हजार 339 छात्र-छात्राएं शामिल थे.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 टाइम टेबल –

time_table_2021_20210407

 

यूपी बोर्ड एग्जाम 2021 का टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े ये खबरें भी –

केन्द्रीय, राज्य स्तर, बोर्ड, विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाओं और सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment