UP BEd Result 2022 Download | यूपी बीएड का रिजल्ट यहां चेक करें | upbed2022.in Result Link

UP BEd Result 2022 Entrance Exam:  महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली (MJPRU) उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम (UP BEd JEE Result 2022) 5 अगस्त को जारी कर सकता है. इस साल यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वे अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट- upbed2022.in पर चेक कर सकेंगे.

यूपी बीएड जेईई के एग्जाम (UP BEd JEE Exam 2022 ) गत माह 6 जुलाई को दो परियों में करवाए गए थे. जिसमें पहली पारी का एग्जाम सुबह 9.00 से 12.00 बजे तक था, जबकि दूसरी पारी का एग्जाम दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक आयोजित हुआ था. यूपी बीएड जेईई परीक्षा के लिए रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी, बरेली की ओर से प्रदेशभर में करीब 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.  

उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UP BEd JEE Entrance Exam 2022) ऑफलाइन मोड में हुए थे. यूपी बीएड जेईई के लिए फर्स्ट और सेकंड दो पेपर थे, दोनों पेपर में 100-100 प्रश्न पूछे गए, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का था. फर्स्ट पेपर में सामान्य ज्ञान और भाषा हिंदी/अंग्रेजी के सवाल पूछे गए, जबकि सेकंड पेपर में सामान्य अभिरुचि परिक्षण और कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं कृषि विषय के सवाल थे.

UP BEd JEE Counselling: यूपी बीएड रिजल्ट (UP Bed JEE Result) जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को बीएड कोर्स हेतु कॉलेज आवंटित की जाएगी. जिसमें अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के अनुसार कॉलेज मिलेंगे, बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बीएड प्रवेश परीक्षा के जरिए लगभग 7500 सीटें सरकारी कॉलेजों में भरी जाएगी, जबकि 2 लाख 15 हजार से ज्यादा सीटें प्राइवेट कॉलेजों में रिक्त हैं.

UP BEd Cut off For Government College: सरकारी कॉलेजों के लिए यह रह सकती है कट ऑफ-

इस बार यूपी बीएड की अनुमानित कट ऑफ (UP B.Ed JEE Exam Expected Cut off) सामान्य श्रेणी के लिए 330-340 रहने की संभावना है. वहीं ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 320-330, एससी के लिए 220-230 और एसटी के लिए 200-210 तक कट ऑफ रह सकती है.

UP BEd Result Kaise Check Kare (UP BEd Entrance Exam Result 2022)-

  • यूपी बीएड रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- upbed2022.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर ‘Important Links’ सेक्शन में ‘Results’ के विकल्प को चुने.
  • अब यहां पूछी गई अपनी पर्सनल डिटेल डालकर ‘सबमिट’ कर दें.
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसका प्रिंटआउट जरुर लें ले.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment