UP BEd Admit Card 2025 Download: यहां से यूपी बी.एड का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

UP BEd 2025 Admit Card: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा आयोजित की जाने वाले यूपी बी.एड जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2025 के एडमिट कार्ड को लेकर खुशखबरी है. यूपी बी.एड एडमिट कार्ड 2025 आज 25 मई 2025 को रिलीज कर दिए गए है. आपकी सुविधा हेतु हमनें नीचे एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक भी दे दिया है.

UP BEd Admit Card 2025 Direct Link

यूपी बी.एड एडमिट कार्ड 2025 को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी की अधिकारिक वेबसाइट- bujhansi.ac.in पर अपलोड किया गया है. परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड को यूजर आईडी और पासवर्ड से निकाल सकते है. पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में इसे यूजर आईडी से पुन: प्राप्त किया जा सकता है.

यूपी बी.एड एडमिट कार्ड में कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर नेम एवं एड्रेस, रोल नंबर, एग्जाम गाइड लाइन इत्यादि देखनें को मिलेगी. परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा.

UP BEd 2025 Exam Pattern

यूपी बी.एड एंट्रेंस एग्जाम 2025 में कुल 2 पेपर होंगे. दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक पेपर में 100-100 प्रश्न होंगे, जिसे 3 घंटे में हल करना होगा. प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक रहेंगे. यूपी बी.एड प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 1/3 अंक की होंगी.

पेपर-1 में सामान्य ज्ञान और हिंदी/ अंग्रेजी भाषा के 50-50 प्रश्न होंगे. वहीं पेपर-2 में सामान्य अभिरुचि परिक्षण और विषय योग्यता (कला/ विज्ञानं/ वाणिज्य/ कृषि) के 50-50 सवाल होंगे.

  • Exam Mode: Offline
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Paper: 2
  • Total Questions: 100 Questions In Each Paper
  • Total Marks: 300 Marks For Each Paper
  • Time Duration: 3 Hours For Each Paper
  • Negative Marking: 1/3 Marks
Exam Pattern
Paper 1
Subject No. of Questions No. of Marks
General Knowledge 50 100
Hindi/ English Language 50 100
Total 100 200
Paper 2
Subject No. of Questions No. of Marks
General Aptitude Test 50 100
Subject Eligibility (Arts/ Commerce/ Science/ Agriculture) 50 100
Total 100 200

UP BEd Admit Card 2025 Kaise Download Kare ? How To Download UP BEd Admit Card 2025

  1. यूपी बी.एड एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- bujhansi.ac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर UP BED 2025 पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में Download Admit Card पर क्लिक कर दें.
  4. यहां यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  5. फिर Admit Card सेक्शन पर क्लिक कर दें.
  6. अब Here पर प्रेस करें.
  7. स्क्रीन पर यूपी बी.एड एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.

UP BEd 2025 Exam Schedule

यूपी बी.एड परीक्षा 1 जून 2025 को दो पाली में होगी. प्रथम पाली का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का रहेगा. वहीं द्वितीय पाली का समय दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक का रहेगा. परीक्षा प्रारम्भ होने से 1 घंटे पूर्व सेंटर का मुख्य गेट खोला जाएगा. वहीं परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पश्चात किसी को भी सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Exam Schedule
Shift Exam Time
1st Shift 09.00 AM To 12.00 PM
2nd Shift 02.00 PM To 05.00 PM

UP BEd Admit Card 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 15-02-2025
Application Last Date 30-04-2025
Correction Date 06 To 09 May 2025
Exam Date 01-06-2025
Admit Card Release Date 25-05-2025

UP BEd Admit Card 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Click Here

Questions About UP BEd Admit Card 2025

Q. यूपी बी.एड एडमिट कार्ड 2025 कब आएगा ?

Ans. यूपी बी.एड एडमिट कार्ड आज 25 मई 2025 को आ गया है.

Q. यूपी बी.एड एडमिट कार्ड 2025 कैसे निकालें ?

Ans. यूपी बी.एड एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- bujhansi.ac.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment