UKPSC Sub Inspector SI Admit Card 2025 Download:उत्तराखंड एसआई का एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

Uttarakhand Sub Inspector SI Admit Card 2025 Download: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 02 जनवरी को जारी कर दिया गया है. UKPSC SI Admit Card 2025 Official Website- psc.uk.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. SI Admit Card Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ई-मेल आईडी/मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

👉 UKPSC SI Admit Card 2025 Direct Link

यूकेपीएससी सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा 12 जनवरी को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. एसआई की इस लिखित परीक्षा के लिए दो पेपर होंगे, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 रहेगा. पेपर-1 और पेपर-2 में 150-150 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1-1 अंक का रहेगा.

UKPSC SI Admit Card 2025 Kaise Download Kare? (How to Download UKPSC Sub Inspector Admit Card 2025)

  • Uttarakhand Sub Inspector Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- psc.uk.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Admit Card का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • अगले पेज में Sub Inspector (Civil Police/Intelligence), Fire Station Second Officer And Platoon Commander, Male(PAC/IRB) Exam-2024 (Under The Home Department) के ठीक सामने Download Link पर क्लिक करें.
  • उसके बाद ई-मेल आईडी/मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा कोड डालकर Login करे.
  • Uttarakhand SI Admit Card 2025 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • Print पर क्लिक करके अपना एडमिट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

UKPSC Sub Inspector Vacancy Details 2024

उत्तराखंड पुलिस विभाग की इस भर्ती के जरिए कुल 222 पद भरे जाएंगे. जिसमें सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस के 65 पद, सब इंस्पेक्टर इंटेलिजेंस के 43 पद, प्लाटून कमांडर (गुलमनायक) के 89 पद और फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर के 25 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए पीईटी/पीएसटी परीक्षा 02 सितंबर 2024 से आयोजित किए गए. शारीरिक दक्षता में सफल अभ्यर्थी अब लिखित परीक्षा में शामिल होंगे.

Post NameTotal Post
Sub Inspector Civil Police65
Sub Inspector Intelligence43
Platoon Commander Gulmnayak89
Fire Station Second Officer25

UKPSC Sub Inspector Recruitment Important Dates

Important Dates
Online Application Date 31 January to 20 February 2024
PET/PST Exam Start Date 02 September 2024
Written Exam Admit Release Date 02 January 2025
Written Exam Date 12 January 2025

Uttarakhand SI Admit Card 2025 Important Links

Important Links
UKPSC Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment