UKPSC PCS Admit Card 2024 Download: यहां से उत्तराखंड पीसीएस का एडमिट कार्ड निकालें

UKPSC PCS Admit Card 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 यानि पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. पीसीएस के एडमिट कार्ड का इंतजार आज 30 जून 2024 को खत्म हो गया है. पीसीएस एडमिट कार्ड आज 30 जून 2024 को रिलीज कर दिया गया है. आपकी सुविधा के लिए नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें का डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है.

UKPSC PCS Admit Card 2024 Direct Link

यूकेपीएससी की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश-पत्र उत्तराखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट- psc.uk.gov.in पर अपलोड हुआ है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ईमेल आईडी तथा पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

इसके अलावा कैंडिडेट्स एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. वहीं स्वयं के नाम, पिता के नाम और जन्म तिथि से एडमिट कार्ड निकालनें की भी सुविधा यूकेपीएससी द्वारा उपलब्ध कराई गई गई है.

UKPSC PCS Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download UKPSC PCS Admit Card 2024)

  1. उत्तराखंड पीसीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें के लिए सबसे पहले- psc.uk.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब PCS Admit Card Link पर क्लिक कर दें.
  4. पुनः अगले पेज में पीसीएस एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  5. यहां ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  6. अब Admit Card पर प्रेस करें.
  7. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  8. Print पर क्लिक करकें एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

UKPSC PCS Exam 2024 Schedule

उतराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई 2024, रविवार को किया जाएगा. यह परीक्षा 13 जनपदों के विभिन्न सेंटरों पर ऑफलाइन मोड में 2 पालियों के अंतर्गत होगी. परीक्षा की प्रथम पाली का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक का रहेगा. दूसरी पाली का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक का होगा.

UKPSC PCS Recruitment 2024 Details

उत्तराखंड पीसीएस भर्ती 2024 के जरिए कुल 189 पद भरें जाएंगे. इस भर्ती में डिप्टी कलेक्टर के 09, पुलिस उपाधीक्षक के 17, जिला कमांडेंट, होमगार्ड्स के 05, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का 01, जिला पंचायत राज अधिकारी का 01, कार्य अधिकारी, जिला पंचायत का 01, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के 06 और उप शिक्षा अधिकारी/ स्टाफ ऑफिसर/ विधि अधिकारी के 58 पद है.

इसके अलावा परिवीक्षा अधिकारी का 01, वित्त अधिकारी/ कोषाधिकारी के 14, सहायक आयुक्त, राज्यकर के 16, राज्य कर अधिकारी के 53 और सहायक नगर आयुक्त/ अधिशाषी अधिकारी (श्रेणी-1) के 07 पद है.

UKPSC PCS Recruitment 2024
पदनाम विभाग पद संख्या
डिप्टी कलेक्टर कार्मिक एवं सतर्कता विभाग 09
पुलिस उपाधीक्षक गृह विभाग 17
जिला कमांडेंट, होमगार्ड्स गृह विभाग 05
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी परिवहन विभाग 01
जिला पंचायत राज अधिकारी पंचायती राज विभाग 01
कार्य अधिकारी, जिला पंचायत पंचायती राज विभाग 01
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग 06
उप शिक्षा अधिकारी/ स्टाफ ऑफिसर/ विधि अधिकारी विद्यालयी शिक्षा विभाग 58
परिवीक्षा अधिकारी महिला सक्षक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग 01
वित्त अधिकारी/ कोषाधिकारी वित्त विभाग 14
सहायक आयुक्त, राज्यकर वित्त विभाग 16
राज्य कर अधिकारी वित्त विभाग 53
सहायक नगर आयुक्त/ अधिशाषी अधिकारी (श्रेणी-1) शहरी विकास विभाग 07
Total 189

UKPSC PCS Recruitment 2024 Exam Pattern

पीसीएस की प्रीलिम्स परीक्षा में 2 पेपर होंगे. प्रथम पेपर सामान्य अध्ययन का होगा. दूसरा पेपर सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा का होगा. दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप 150-150 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक रहेगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 1/4 अंक की रहेगी. प्रत्येक पेपर को हल करनें के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा.

  • Exam Mode: Offline
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 300 (150 Questions In Each Paper)
  • Total Marks: 300 (150 Questions For Each Paper)
  • Time Duration: 04 Hours (02 Hours For Each Paper)
  • Negative Marking: 1/4 Marks
Exam Pattern
Paper Subject No. of Questions/ Marks
1st Paper General Study 150/150
2nd Paper General Intelligence Test 150/150
Total 300/300

UKPSC PCS Recruitment 2024 Selection Process

यूकेपीएससी पीसीएस भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. सेकंड चरण में मुख्य परीक्षा विवरणात्मक प्रश्नों की होगी. थर्ड स्टेज में साक्षात्कार का आयोजन होगा. वर्दीधारी पदों के लिए फिजिकल टेस्ट भी होगा.

  • Stage 1: Prelims Exam
  • Stage 2: Mains Exam
  • Stage 3: Interview

UKPSC PCS Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 14-03-2024
Application Last Date 03-04-2024
Correction Date 09 To 18 April 2024
Exam Date 14-07-2024
Admit Card Release Date 30-06-2024

UKPSC PCS Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam Date Notice Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About UKPSC PCS Admit Card 2024

Q. यूकेपीएससी पीसीएस एडमिट कार्ड 2024 कब आएगा ?

Ans. यूकेपीएससी पीसीएस एडमिट कार्ड आज 30 जून 2024 को जारी हो गया है.

Q. यूकेपीएससी पीसीएस एडमिट कार्ड 2024 कैसे निकालें ?

Ans. यूकेपीएससी पीसीएस एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- psc.uk.gov.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment