Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0: दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए है उज्ज्वला योजना 2.0 के बारे में संपूर्ण जानकारी. जिसमें आप जान सकते हो कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है? पीएम उज्ज्वला योजना कब शुरू हुई? कौन ले सकता है उज्ज्वला योजना का लाभ? उज्ज्वला योजना के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए? उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए कैसे आवेदन करना है? आदि सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें-
तो दोस्तों केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से वर्ष 2016 में शुरू की गई उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत 10 अगस्त 2021 से कर दी गई है. करीब पांच साल पूर्व शुरू किए गए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पहले चरण के लक्ष्य को निर्धारित समय पर सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद अव भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना 2.0 यानी दूसरे चरण की शुरुआत भी कर दी है.
पीएम उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में अब उन केटेगरी के परिवारों को भी जोड़ दिया गया हैं, जिन्हें उज्ज्वला योजना के पहले चरण में सम्मिलित नहीं किया जा सका था.
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत करते हुए लाभार्थियों को घरेलु गैस कनेक्शन हेतु एक-एक सिलेंडर और चूल्हे फ्री में सौंपे. बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहला गैस सिलेंडर और साथ में चूल्हा भी फ्री में दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) 1.0 यानी प्रथम चरण की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2016 में की गई थी. इस उज्ज्वला योजना को शुरू करने के पीछे केंद्र सरकार का उद्देश्य था कि देश में जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं, उन्हें घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) फ्री में मुहैया करवाया जाए, ताकि ऐसे परिवारों को आर्थिक रूप से कुछ सहयोग मिल सके.
उज्ज्वला योजना-1.0 की शुरुआत में सरकार द्वारा देश में 5 करोड़ गरीब परिवारों को घरेलु गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. मगर इसके बाद अप्रैल 2018 में इस योजना के लाभार्थियों के दायरे को बढाने का निर्णय किया गया. जिसमें 5 करोड़ की जगह 8 करोड़ परिवारों को घरेलु गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया.
बता दें कि इस लक्ष्य को संशोधित करने पर सात और श्रेणियों को जोड़ा गया. जिसमें अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पीएमएवाई, एएवाई, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, चाय बागान, वनवासी और द्वीप समूह की महिला लाभार्थियों को शामिल कर लिया गया. इस 8 करोड़ के लक्ष्य को निर्धारित तिथि से सात महीने पहले अगस्त 2019 में ही पूरा कर लिया गया था.
उज्ज्वला योजना 2.0 क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के अपने बजट में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ अतिरिक्त घरेलु गैस (एलपीजी) कनेक्शन देने की घोषणा कर दी गई थी. अब इन अतिरिक्त एक करोड़ घरेलु गैस कनेक्शनों को पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत दिया जाएगा. पीएम उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में अब उन परिवारों को जोड़ दिया गया हैं, जिन्हें उज्ज्वला योजना के पहले चरण में शामिल नहीं किया जा सका था.
पीएम उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का फायदा अब उन लोगों को भी मिलेगा जोकि अपने घर से दूर मजदूरी के लिए कहीं किराए पर रहने लग गए हैं. ऐसे लोगों के लिए उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में घरेलु गैस कनेक्शन के लिए स्थाई निवास प्रमाण पत्र यानी एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं रहेगी.
क्या है उज्ज्वला योजना?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उन परिवारों को ही दिया जाता है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन बीता रहे हैं. इस योजना का लाभ केवल महिला सदस्य ही ले सकती हैं, वहीं इसका लाभ उस महिला को ही मिलेगा जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर हों और इस योजना के तहत उनके घर में पहले से कोई अन्य घरेलु गैस कनेक्शन लिया नहीं हों.
कौन ले सकता है उज्ज्वला योजना का लाभ?
- उज्ज्वला योजना का लाभ सिर्फ घर की महिला सदस्य ही ले सकती है.
- आवेदक महिला की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी जरुरी.
- आप चाहे किसी भी श्रेणी आते हो, मगर इसके लिए गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड होना जरूरी है.
- इस योजना के तहत आपके घर में पहले से अन्य कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
उज्ज्वला योजना के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
सबसे पहले तो इस योजना के तहत आवेदक को आवेदन करते वक्त खुद के आधार कार्ड की जरूरत रहेगी, जोकि पहचान के रूप में काम करेगा. फिर आवेदक का बैंक खाता नंबर और IFSC कोड, आवेदक के परिवार का गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड साथ ही उज्ज्वला कनेक्शन के लिए eKYC का होना जरुरी है.
कैसे करें उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए ऑनलाइन आवेदन?
अगर आपको भी उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करना है, तो नीचे दिए गए विकल्पों को फ़ॉलो करें –
>> सबसे पहले तो आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की अधिकारिक वेबसाइट- pmuy.gov.in पर जाना होगा.
>> जिसके बाद होम पेज खुलने पर ‘Online Application’ के ऑप्शन के नीचे दिखाई दे रहे ‘Click here’ पर क्लिक करना है.

>> इस पर क्लिक करने के साथ ही आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे. जो होंगे इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस. इन तीनों में से आपको एक का चुनाव करना है, जिस कंपनी की आपके इलाके में एजेंसी मौजूद है.

>> उसके बाद नए गैस कनेक्शन के लिए मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
>> इसके अलावा आप चाहे तो फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर नजदीकी गैस एजेंसी डीलर एजेंसी में जमा भी करवा सकते हैं.
>> डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन सरकार की ओर से उपलब्ध करा दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑफिसियल वेबसाइट-https://www.pmuy.gov.in/
उज्ज्वला योजना हेल्पलाइन नंबर-
1906 (LPG Emergency Helpline)
1800-2333-5555 (Toll Free Helpline)
1800-266-6696 (Ujjwala Helpline)
गैस सिलेंडर बुकिंग नंबर (Refill Booking Number)-
माध्यम/तरीका | इंडेन (Indane) | भारत गैस (Bharat Gas) | एचपी गैस (HPHP Gas) |
SMS | 7718955555 | 7715012345 7718012345 | Click here for state wise numbers |
Missed Call | 8454955555 | 7710955555 | 9493602222 |
7588888824 | 1800224344 | 9222201122 |