Tokyo Paralympic 2020: भारत ने फिर जीते दो गोल्ड समेत चार मेडल, हरियाणा के मनीष और ओड़िशा के प्रमोद ने रचा इतिहास, भारत के नाम हुए कुल 17 मेडल

tokyo paralympics medal tally:  टोक्यो पैरालंपिक में हरियाणा के मनीष नरवाल और ओड़िशा के प्रमोद भगत ने देश को फिर एक-एक गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि पैरालंपिक में अब तक भारत ने कुल चार गोल्ड समेत 17 मेडल अपने नाम कर लिए है.

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पहला गोल्ड मेडल हासिल करने में राजस्थान की अवनि लेखरा सबसे अगाड़ी रही, जबकि दूसरा स्वर्ण पदक हरियाणा के सुमित अंतिल ने अपने कब्जे कर लिया था. वहीं अब भारत के नाम तीसरा गोल्ड मेडल हरियाणा के मनीष नरवाल ने और चौथा स्वर्ण पदक ओड़िशा के प्रमोद भगत अपने नाम कर लिया है. है. टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत अब तक कुल 4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीत चूका हैं. जो इस प्रकार है-

ये हैं स्वर्ण पदक विजेता-

  1. अवनि लेखरा (राजस्थान)– भारत की पैरा निशानेबाज अवनि ने यह मेडल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच 1 इवेंट में हासिल किया है.
  1. सुमित अंतिल (हरियाणा)– सुमित ने यह पदक पैरालिंपिक में भाला फेंक की एफ-64 प्रतियोगिता में अपने कब्जे किया.
  1. मनीष नरवाल (हरियाणा)– मनीष ने टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए पुरुषों की 50 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में यह स्वर्ण पदक जीता है.
  1. प्रमोद भगत (ओड़िशा)– प्रमोद ने यह गोल्ड मेडल बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा में जीता है.

ये हैं रजत पदक विजेता-

  1. योगेश कथुनिया (दिल्ली)– योगेश कथुनिया ने यह सिल्वर मेडल पुरुषों की चक्का फेंक प्रतियोगिता के एफ56 वर्ग में अर्जित किया है.
  1. भाविना पटेल (गुजरात)– पटेल ने यह पदक टोक्यो पैरालंपिक के टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हासिल किया.
  1. देवेंद्र झाझरिया (राजस्‍थान)- झाझरिया ने यह पदक जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक प्रतियोगिता में जीता है.
  1. निषाद कुमार (हिमाचल प्रदेश)– इन्होंने यह सिल्वर मेडल टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद प्रतियोगिता जीता है.
  1. मरियप्पन थंगवेलु (तमिलनाडु)– मरियप्पन ने यह मेडल पुरुषों की ऊंची कूद की टी-63 स्पर्धा में हासिल किया.
  1. प्रवीण कुमार (उत्तर प्रदेश)– प्रवीण ने यह मेडल पुरुष हाई जंप मुकाबले में जीता है.
  1. सिंहराज अडाना (हरियाणा)– अडाना ने यह सिल्वर मेडल टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में जीता.

ये हैं कांस्य पदक विजेता-

  1. सुंदर सिंह गुर्जर (राजस्थान)– गर्जुर ने यह पदक भाला फेंक प्रतियोगिता में हासिल कर देश का नाम रोशन किया.
  1. सिंहराज अडाना (हरियाणा)– अडाना ने यह मेडल पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में जीता है.
  1. शरद कुमार (बिहार)– इन्होंने यह रजत पदक पुरुषों की ऊंची कूद की टी-63 स्पर्धा में हासिल किया है.
  1. हरविंदर सिंह (हरियाणा)– हरविंदर ने यह मेडल पैरा तीरंदाजी में जीता है.
  1. अवनि लेखरा (राजस्थान)– अवनि ने यह पदक महिला 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच 1 इवेंट में अपने नाम किया है.
  1. मनोज सरकार (उत्तराखंड)– मनोज ने यह कांस्य पदक बैडमिंटन की पुरुष सिंगल्स स्पर्धा एसएल-3 में जीता.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment