दक्षिण पूर्वी अरब सागर की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का असर राजस्थान में कल यानी रविवार से दिखना शुरू हो जाएगा. मौसम केंद्र, जयपुर के मुताबिक राज्य में चक्रवाती तूफान ताऊते के असर से 16 मई से ही थंडर स्टॉर्म के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस भयंकर तूफान को लेकर राज्य से सभी जिलों में 15 से 19 मई तक के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
मौसम विभाग के अनुसार 15 मई को पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा और बूंदी जिलों में धूलभरी आंधी चलने और कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ बरिश तथा वज्रपात होने का अनुमान है.
विभाग का कहना है कि इस चक्रवाती तूफान से 16 मई को विशेष रूप से उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली और सिरोही जिलों में थंडरस्टॉर्म और अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवाओं की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी. वहीं इन जिलों में बारिश के साथ कहीं-कहीं वज्रपात भी देखने को मिलेगा.
इसी प्रकार 17 मई को राज्य के कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली और सिरोही के जिलों में थंडरस्टोर्म व अचानक तेज हवाओं साथ ज्यादातर भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है, जबकि एक दो स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात होने के आसार जताए जा रहे हैं.
18-19 को तूफान दिखाएगा रौद्र रूप-
18-19 मई को राज्य में चक्रवाती तूफान का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. इस दौरान जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर जोधपुर तथा आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. इसके अलावा नागौर, बीकानेर, चूरू, अजमेर, सिरोही जयपुर, भरतपुर संभाग और आस-पास के जिलों में कहीं मध्यम तो भारी बारिश हो सकती है.

11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा आगे-
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्वी अरब सागर की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है. जो अगले 12 घंटों में और ज्यादा तीव्र होकर अति सीवियर साइक्लोन में परिवर्तित हो जाएगा. विभाग का कहना है कि यह चक्रवाती तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. वर्तमान परिस्थिति के अनुसार यह गुजरात के पोरबंदर व नलिया के बीच 18 मई को पहुंचने की संभावना है.
अपने राज्य, जिले और गांव के मौसम से जुड़ी ऐसी ही खबरें आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.