SSC MTS Result 2023: यहां से चेक करें एसएससी एमटीएस का रिजल्ट

SSC MTS Written Exam Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा हवलदार (Havildar) पद का रिजल्ट 7 नवंबर 2023 को जारी कर दिया गया था. वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पद का रिजल्ट आज 18 दिसंबर 2023 को जारी किया गया है साथ ही हवलदार के फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट भी घोषित हुआ है. SSC MTS Havaldar Result 2023 स्टाफ सलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट (SSC Official Website)- ssc.nic.in पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

SSC MTS Result 2023 Direct Link
MTS Result Click Here
MTS Cut Off Click Here
Havaldar Physical Result Click Here
Havaldar Physical Cut Off Click Here
Havaldar Result Click Here
Havaldar Cut Off Click Here

स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा एमटीएस भर्ती के चरण-1 की परीक्षा (SSC MTS Tier 1 Exam) का आयोजन 1 सितम्बर से 14 सितम्बर तक किया गया था. SSC MTS Exam ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से किया गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद 17 सितम्बर को विभाग की ओर से उत्तर कुंजी (SSC MTS Answer Key 2023) जारी कर दी गई थी. 7 नवंबर को एसएससी द्वारा हवालदार भर्ती का परिणाम (SSC Havaldar Result) जारी कर दिया गया था. वहीं अब एमटीएस भर्ती का परिणाम (MTS Result 2023) 18 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. साथ ही एसएससी ने हवलदार भर्ती के फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट भी जारी कर दिया है.

SSC MTS & Havaldar Vacancy Details

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2023 में आयोजित MTS और Havaldar भर्ती के लिए कुल 1558 पदों पर 30 जून से 21 जुलाई तक आवेदन मांगे थे. इस भर्ती में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 1198 और हवालदार के 360 पद शामिल थे.

  • Total Posts (कुल पद) : 1558
  • MTS Posts (एमटीएस के लिए पद) : 1198
  • Havaldar Posts (हवालदार के लिए पद) : 360

SSC MTS Total Form Fill Up 2023 (SSC MTS Total Applicants 2023)

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 (SSC MTS Recruitment 2023) के लिए कुल 26 लाख 9 हजार 777 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था. सर्वाधिक आवेदन ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों द्वारा किये गए थे. स्टाफ सलेक्शन कमीशन को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से 10 लाख 70 हजार 188 आवेदन, सामान्य श्रेणी (General Category) से 4 लाख 34 हजार 95 आवेदन, ईडब्ल्यूएस श्रेणी (EWS) से 1 लाख 37 हजार 769 आवेदन एवं अनुसूचित जाति (SC Category) से 7 लाख 4 हजार 807 आवेदन तथा अनुसूचित जनजाति (ST Category) से 2 लाख 62 हजार 918 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदित अभ्यर्थियों में 8 हजार 682 एक्स-सर्विसमैन (ESM) और 36 हजार 883 दिव्यांग श्रेणी (PH Category) के अभ्यर्थी भी शामिल हैं.

SSC MTS Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check SSC MTS Result 2023)

  1. SSC MTS Result 2023 चेक करने के लिए ssc.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. होम पेज पर मेन्यु बार में RESULT के विकल्प का चयन करें.’
  3. उसके बाद अगले पेज में Others ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. अब MTS & Havaldar Examination Result 2023 के सामने Result सेक्शन में Click Here बटन को दबाएं.
  5. SSC MTS Result PDF ओपन हो जाएगी.
  6. रिजल्ट की पीडीएफ में अपने रोल नंबर सर्च करलें.
  7. SSC MTS Tier 1 Result PDF में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के रोल नंबर हैं जिन्होंने टियर-1 क्वालीफाई कर लिया हैं.

SSC MTS 2023 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 30 June 2023
Online Application Last Date 21 July 2023
Application Form Correction Date 26 July To 28 July 2023
Application Status Release Date 20 August 2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Exam Date 1 September To 14 September 2023
Answer Key Release Date 17 September 2023
Havaldar Result Date 7 November 2023
MTS Result Date 18 December 2023

SSC MTS 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Havaldar Result Click Here
Havaldar Cut Off Click Here
Havaldar Physical Result Click Here
Havaldar Physical Cut Off Click Here
MTS Result Click Here
MTS Cut Off Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC MTS Result 2023

Q. When SSC MTS Result 2023 Will Be Released?

Ans. SSC Havaldar Result 7 नवंबर 2023 को जारी कर दिया गया था. वहीं 18 दिसंबर 2023 को एमटीएस का रिजल्ट और हवलदार के फिजिकल टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

Q. How To Check SSC MTS Result 2023?

Ans. Check SSC MTS Result From ssc.nic.in Website.

Q. When Will Be SSC MTS Score Card Released?

Ans. SSC MTS Score Card Will Be Released Soon.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment