SSC JE Result 2024 Check for Category Wise Cut-off Marks: एसएससी जेई का रिजल्ट यहां से चेक करें

SSC Junior Engineer Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जूनियर इंजीनियर सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल का रिजल्ट (SSC JE Result 2024) मंगलवार, 20 अगस्त को जारी कर दिया गया है. रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स भी रिलीज किए गए हैं. एसएससी जेई पेपर-1 का रिजल्ट रोल नंबर वाइज पीडीएफ में ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर अपलोड है. रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स चेक करने के लिए नीचे टेबल में लिंक दे दिए गए हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट रोल नंबर वाइज चेक कर सकते है.

SSC JE Result 2024 Links
Mechanical & Electrical PDF Download
Civil PDF Download
Cut-off Marks PDF Download

एसएससी जेई की परीक्षा 05, 06 और 07 जून 2024 को आयोजित की गई थी. एसएससी की यह भर्ती परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली गई थी. परीक्षा में एक-एक अंक के कुल 200 प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे गए थे, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 50 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न और जनरल इंजीनियरिंग के 100 प्रश्न थे. नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की थी.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 200
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: 0.25 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Intelligence and Reasoning 50 50
General Awareness 50 50
General Engineering 100 100
Total 200 200

एसएससी की इस जूनियर इंजीनियर सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल भर्ती के तहत कुल 1765 पद भरे जाएंगे. एसएससी जेई पेपर 1 की परीक्षा में कुल 16,223 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं, जिसमें 11,765 अभ्यर्थी सिविल इंजीनियरिंग पदों के लिए और 4,458 अभ्यर्थी इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग पदों के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं. पेपर 1 को क्वालीफाई करने वाले सभी अभ्यर्थी अब पेपर 2 की परीक्षा में शामिल होंगे.

SSC JE Recruitment 2024 Selection Process

एसएससी जेई 2024 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में पेपर 1 हो चुका है. द्वितीय चरण में पेपर 1 में क्वालीफाई कैंडिडेट्स पेपर 2 देंगे. पेपर 2 में सफल अभ्यर्थी थर्ड स्टेज में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.

  • Phase 1: Paper 1
  • Phase 2: Paper 2
  • Phase 3: Document Verification

SSC JE Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check SSC JE Result 2024)

  • SSC JE Paper 1 Result 2024 Check करने के लिए एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर Quick Links सेक्शन में Result का ऑप्शन चुने.
  • उसके बाद Junior Engineer (Civil, Mechanical & Electrical) Examination, 2024 Result PDF Download कर लें.

SSC JE Result 2024 Paper 1 Important Dates

Important Dates
Application Form Date 28 March to 18 April 2024
Correction Date 22 and 23 April 2024
Exam Date 05 to 07 June 2024
Application Status Release Date 24 May 2024
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Answer Key Release Date 12 June 2024
Result Release Date 20 August 2024

SSC JE Result 2024 Tier 1 Important Links

Important Links
SSC Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Result PDF Download
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment