SSC GD Answer Key 2024 Link: यहां से चेक करें एसएससी जीडी कांस्टेबल की उत्तर कुंजी

SSC GD Constable Answer Key 2024: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित की गई कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा की आंसर की (SSC GD Answer Key) का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. एसएससी जीडी कांस्टेबल की उत्तर कुंजी (SSC GD Answer Key 2024) आज 3 अप्रैल 2024 को जारी कर दी गई है. आंसर की (GD Answer Key) ऑफिसियल वेबसाइट (SSC Official Website)- ssc.gov.in पर रिलीज हुई है. उम्मीदवार अपनी आंसर की नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते है. आंसर की चेक (SSC GD Answer Key Check) करनें के लिए रोल नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.

SSC GD Answer Key 2024 Direct Link

एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम 2024 का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक किया गया था. परीक्षा का सफल संचालन ऑनलाइन मोड में 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6 तथा 7 मार्च 2024 को हुआ था. कुछ सेंटरों पर रि-एग्जाम भी हुआ था, जो कि 30 मार्च 2024 को हुआ था.

इस परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद इस पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते है. आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा 3 से 10 अप्रैल 2024 तक दी गई है, यानि 8 दिन तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते है. प्रत्येक आपत्ति के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए का भुगतान करना होगा.

एसएससी जीडी की आंसर की में कैंडिडेट द्वारा चुना गया प्रश्न का जवाब तथा एसएससी द्वारा दिया गया प्रश्न का सही उत्तर लिखा होगा. एसएससी जीडी की आंसर की में रोल नंबर, कैंडिडेट नेम, एग्जाम डेट, एग्जाम शिफ्ट इत्यादि जानकारी भी लिखी होगी.

SSC GD Answer Key 2024 Kaise Dekhe (How To Check SSC GD Answer Key 2024)

  1. SSC GD Answer Key Check करनें के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Quick Links सेक्शन के Answer Key ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब SSC GD Constable Answer Key पर प्रेस करें.
  4. यहां SSC GD Constable Answer Key Link पर क्लिक कर दें.
  5. फिर रोल नंबर और पासवर्ड भरकर Login करें.
  6. अगले पेज में Candidate Response पर क्लिक करकें Here पर प्रेस कर दें.
  7. स्क्रीन पर SSC GD Answer Key ओपन हो जाएगी.
  8. Print पर क्लिक करकें SSC GD Answer Key Download कर लें.

SSC GD Answer Key 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 24-11-2023
Application Last Date 31-12-2023
Correction Date 04 to 06 January 2024
Exam Date 20 February to 12 March 2024
Application Status Release Date 30-01-2024
Admit Card Release Date 16-02-2024
Re-Exam Date 30-03-2024
Answer Key Release Date 03-04-2024

SSC GD Answer Key 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
State Wise Vacancy Notice PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Application Status Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC GD Answer Key 2024

Q. SSC GD Answer Key 2024 Kab Aayegi?

Ans. SSC GD Answer Key आज 3 अप्रैल 2024 को जारी हो गई है.

Q. SSC GD Answer Key 2024 Kaise Download Kare?

Ans. SSC GD Answer Key ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in से डाउनलोड करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment