SSC GD Answer Key 2023 Download Link: एसएससी जीडी कांस्टेबल की उत्तर कुंजी यहां से देखें @ssc.nic.in

SSC GD 2023 Answer Key: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने आज 18 फरवरी को जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की जारी कर दी है. एसएससी जीडी की उत्तर कुंजी अधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर अपलोड की गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूजर आईडी यानि रोल नंबर और एग्जाम पासवर्ड की मदद से अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हमने आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया हैं.

SSC GD Answer Key 2023 Direct Link

SSC Answer Key Challenge Date 2023: एसएससी द्वारा जीडी कांस्टेबल की रिलीज की गई ऑफिसियल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट को अभ्यर्थी अच्छी तरीके चेक करके इनका मिलान कर लें. यदि किसी अभ्यर्थी को SSC GD Official Answer Key 2023 पर आपत्ति हो तो, वह प्रति प्रश्न और प्रति उत्तर की निर्धारित शुल्क 100 रुपए जमा करवाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते है. आंसर की पर ऑनलाइन आपत्ति 18 फरवरी को शाम 5.00 बजे से 25 फरवरी को शाम 5.00 बजे तक दर्ज की जा सकेगी.

जानकारी के लिए बता दें की कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जीडी कांस्टेबल एग्जाम 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 54 लाख 15 हजार 938 पुरुष और महिला अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था. परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित हुई थी. एसएससी द्वारा इस भर्ती के जरिए केन्द्रीय बलों में सिपाहियों के रिक्त 45 हजार 284 पदों को भरा जाएगा. इसमें पुरुष व महिला सिपाही दोनों शामिल हैं.

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जीडी कांस्टेबल भर्ती के तहत बीएसएफ में 20,765, सीआईएसएफ में 5,914, सीआरपीएफ में 11,169, एसएसबी में 2,167, आईटीबीपी में 1,787, एआर में 3153, एसएसएफ में 154 और एनसीबी में 175 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

SSC GD Vacancy 2022-23 Details
Force Gender Vacancies Grand Total Vacanices
BSF MALE 17650 20765
FEMALE 3115
CISF MALE 5323 5914
FEMALE 591
CRPF MALE 10589 11169
FEMALE 580
SSB MALE 1924 2167
FEMALE 243
ITBP MALE 1519 1787
FEMALE 268
AR MALE 3153 3153
FEMALE 0
SSF MALE 59 154
FEMALE 38
NCB MALE 175 175
FEMALE
Total 45284

एसएससी जीडी के एग्जाम पेपर में कुल 80 प्रश्न थे. जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, जनरल नॉलेज और गणित के 60 प्रश्न जबकि हिंदी या अंग्रेजी दोनों में से किसी एक विषय के 20 प्रश्न पेपर में शामिल थे. एग्जाम पेपर हल करने के लिए अधिकतम 60 मिनट प्रत्येक कैंडिडेट के लिए निर्धारित थे. पेपर में 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी तय की गई थी. वहीं अब जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे, वह फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई करेंगे.

SSC GD Answer Key 2023 Kaise Check Kare (How To Check SSC GD Answer Key 2023)

  1. SSC GD Answer Key Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर आ रहे Answer Key सेक्शन को सेलेक्ट करें.
  3. अब SSC GD Answer Key PDF को डाउनलोड करें.
  4. पीडीएफ में अंकित SSC GD Exam Answer Key Link को ओपन करें.
  5. फिर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Login करें.
  6. अब Answer Key सेक्शन को चुनें.
  7. स्क्रीन पर SSC GD Constable Answer Key ओपन हो जाएगी.

SSC GD Physical Test 2023

लिखित परीक्षा में सफल पुरुष व महिला दोनों अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेंगे. फिजिकल टेस्ट में दौड़ का आयोजन होगा और कद, सीने और वजन का नाप तोल होगा. पुरुष अभ्यर्थियों हेतु 5 किमी. दौड़ होगी, इसके लिए समय 24 मिनट दिया जाएगा. वहीं महिला अभ्यर्थियों को 1.6 किलोमीटर रेस 8 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी. इसके अलावा लद्दाख रीजन के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए क्रमश: 1.6 किमी. और 800 मीटर रेस आयोजित होगी.

फिजिकल टेस्ट के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 170 सेमी. और महिला अभ्यर्थियों की हाइट 157 सेमी. न्यूनतम होनी चाहिए. पहाड़ी राज्यों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम कद सीमा में छूट भी दी जाएगी. वहीं पुरुष अभ्यर्थियों का सीना बिना फुलाएं 80 cm और फुलाएं हुए 85 cm न्यूनतम होना चाहिए. महिला अभ्यर्थियों के सीने का माप नही लिया जाएगा. वजन अभ्यर्थी के हाइट और उम्र के अनुसार होना चाहिए.

Physical Test
Event Male Female
Race 5 Km in 24 Minutes 1.6 Km in 8 Minutes 30 Second
Height 170 cm 157 cm
Chest 80 - 85 cm --
Weight According to Height and Age According to Height and Age

SSC GD 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 27-10-2022
Application Last Date 30-11-2022
Exam Date 10-01-2023 to 14-02-2023
Application Status Release Date 23-12-2022
Admit Card Release Date 05-01-2023
Answer Key Release Date 18-02-2023
Answer Key Challenge Date 18 to 25-02- 2023

SSC GD 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Vacancy Increase Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Download Click Here
Answer Key Download Click Here
Answer Key Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC GD Answer Key 2023

Q. SSC GD Answer Key 2023 Kab Aayegi?

Ans. SSC GD Answer Key आज 18 फरवरी को जारी कर दी गई हैं.

Q. SSC GD Answer Key 2023 Kaise Check Kare?

Ans. SSC GD Exam Answer Key यूजर आईडी और एग्जाम पासवर्ड की मदद से देख सकते हैं.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment