SSC CPO SI Result 2024 Cut Off Marks SSC CPO SI Paper 1: एसएससी सीपीओ एसआई का रिजल्ट यहां से चेक करें

SSC CPO SI Paper 1 Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा सीपीओ एसआई का रिजल्ट आज 2 सितंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है. रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी की गई है. एसएससी सीपीओ एसआई पेपर 1 का रिजल्ट (SSC CPO SI Result 2024 Paper 1) ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर अपलोड किया गया है. रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स नोटिस की पीडीएफ डाउनलोड के लिए यहां टेबल में लिंक दिए हुए हैं, अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नाम और रोल नंबर के अनुसार चेक कर सकते है.

SSC CPO SI Result 2024 and Cut Off Marks PDF Download
Result (Male Candidates) Click Here
Result (Female Candidates) Click Here
Result for Department Candidates Delhi Police Click Here
Cut off Category Wise Click Here
Telegram Channel Join Now

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती के लिए पेपर 1 की परीक्षा 27, 28 और 29 जून 2024 को आयोजित गई थी. एसएससी की यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड देशभर के अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर करवाई गई थी. पेपर 1 की परीक्षा में एक-एक नंबर के कुल प्रश्न 200 पूछे गए थे. जिसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन के 50-50 प्रश्न दिए गए. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के थे, जिसे 2 घंटे की निर्धारित अवधि में हल था. प्रश्न पत्र में नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की थी.

इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की गत महीने 05 जुलाई को रिलीज हो गई थी. अभ्यर्थियों को आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 05 जुलाई से 08 जुलाई तक चार दिन का समय दिया गया था.

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए कुल 7 लाख 34 हजार 157 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जनरल कैटेगरी के 1 लाख 22 हजार 112 अभ्यर्थी शामिल हैं, वहीं ईडब्ल्यूएस के 68 हजार 408, ओबीसी के 2 लाख 86 हजार 982, एससी के 1 लाख 69 हजार 464 और एसटी के 87 हजार 191 अभ्यर्थी है. इसके अलावा 10 हजार 6 अभ्यर्थी एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के शामिल हैं.

SSC CPO SI Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check SSC CPO SI Result 2024)

  • SSC CPO SI Paper 1 Result 2024 Check करने के लिए एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर Quick Links सेक्शन में Result का ऑप्शन चुनें.
  • उसके बाद Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces
  • Examination, 2024 Result PDF Download कर लें.

SSC CPO SI Recruitment 2024 Post Details

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के अंतर्गत कुल 4 हजार 187 पदों पर भर्ती की जानी हैं. जिसमें 3 हजार 818 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं, वहीं 369 पद महिला अभ्यर्थियों के रिजर्व हैं. इन पदों में से दिल्ली पुलिस के लिए 186 पद, बीएसएफ के लिए 892 पद, सीआईएसएफ के लिए 1 हजार 597 पद, सीआरपीएफ के लिए 1 हजार 172 पद, आईटीबीपी के लिए 278 और एसएसबी के लिए 62 पद भरे जानें हैं.

SSC CPO SI Recruitment 2024 Selection Process

एसएससी सीपीओ एसआई का सिलेक्शन चार चरण सपंन्न होने पर किया जाएगा. पहले चरण में पेपर 1 की परीक्षा हो गई है. पेपर 1 क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी दूसरे चरण में पेपर 2 देंगे. तीसरे चरण में फिजिकल टेस्ट और अंतिम चौथे चरण में दस्तावेजों का सत्यापन होगा.

  • Stage 1: Paper 1
  • Stage 2: Paper 2
  • Stage 3: Physical Test
  • Stage 4: Document Verification

SSC CPO SI Bharti 2024 Important Dates

Important Dates
Application Form Date 4 March to 28 March 2024
Application Form Correction Date 30 & 31 March 2024
Application Status Release Date 15 June 2024
Admit Card Release Date 23 June 2024
Exam Date 27, 28 and 29 June 2024
Answer Key Release Date 05 July 2024
Result Release Date 02 September 2024

SSC CPO SI Result 2024 Paper 1 Important Links

Important Links
SSC Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Cut Off Marks Check Click Here
Result Check List-1 (Female)
List-2 (Male)
List- 3 (Department Candidates)
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About SSC CPO SI Paper 1 Result 2024

Q. SSC CPO SI Result 2024 Kab Aayega?

Ans. SSC CPO SI Result and Cut Off Marks आज 2 सितंबर 2024 को रिलीज कर दिए गए है.

Q. SSC CPO SI Result 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. SSC Sub Inspector Exam Results 2024 Official Website– ssc.gov.in पर अपलोड किया जाएगा.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment