SSC CPO SI Admit Card 2024 Download: यहां से एसएससी सीपीओ एसआई का एडमिट कार्ड निकालें

SSC CPO SI Admit Card 2024: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 की परीक्षा में शामिल होनें जा रहे कैंडिडेट्स प्रवेश-पत्र का इंतजार का कर रहें है. परीक्षार्थियों का यह इतंजार आज 23 जून 2024 को खत्म हो गया है. एसएससी ने सीपीओ एसआई का एडमिट कार्ड आज 23 जून 2024 को रिलीज कर दिया है. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

SSC CPO SI Admit Card 2024 Direct Link
Region Name Link
Eastern Region Click Here
Karnataka Kerala Region Click Here
Southern Region Click Here
North Eastern Region Click Here
Western Region Click Here
Madhya Pradesh Region Click Here
Central Region Click Here
North Western Region Click Here
Northern Region Click Here
Telegram Channel Join Now
  • Eastern Region States Name: West Bengal, Odisha, Sikkim and Andaman Nicobar Island.
  • Karnataka Kerala Region States Name: Karnataka and Kerala
  • Southern Region States Name: Andhra Pradesh, Puducherry and Tamil Nadu.
  • North Eastern Region States Name: Assam, Arunachal Pradesh, Meghalaya, Manipur, Tripura, Mizoram and Nagaland.
  • Western Region States Name: Maharashtra, Gujarat and Goa.
  • Madhya Pradesh Region States Name: Madhya Pradesh and Chhattisgarh.
  • Central Region States Name: Uttar Pradesh and Bihar.
  • North Western Region States Name: J&K, Haryana, Punjab and Himachal Pradesh.
  • Northern Region States Name: Delhi, Rajasthan and Uttarakhand.

एसएससी सीपीओ एसआई का एडमिट कार्ड रीजन वाइज जारी हुआ है. अभ्यर्थियों के सीपीओ एसआई एग्जाम का एडमिट कार्ड एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर अपलोड हुआ है. एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.

रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा कैंडिडेट स्वयं के नाम, पिता के नाम और माता के नाम से भी एडमिट कार्ड निकाल सकते है. सेंटर पर कैंडिडेट्स को एसएससी सीपीओ एसआई प्रवेश-पत्र के साथ एक फोटो युक्त मूल पहचान-पत्र जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि में से एक लेकर जाना होगा.

SSC CPO SI Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download SSC CPO SI Admit Card 2024)

  1. एसएससी सीपीओ एसआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें के लिए सर्वप्रथम स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Admit Card सेक्शन पर प्रेस करें.
  3. यहां अपने रीजन को चुनें.
  4. फिर एसएससी सीपीओ एसआई एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  5. अब रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें.
  6. अगले पेज में Print Admit Card पर प्रेस करें.
  7. स्क्रीन पर एसएससी सीपीओ एसआई एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  8. Print पर क्लिक करकें एसएससी सीपीओ एसआई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

SSC CPO SI Exam 2024 Schedule

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 की परीक्षा 27, 28 और 29 जून 2024 को आयोजित होगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में देश भर के अलग-अलग सेंटर पर संपन्न होगी. इस परीक्षा में शामिल होने हेतु 7,34,157 कैंडिडेट ने अप्लाई किया है. कैटेगरी वाइज जनरल से 1,22,112, ईडब्ल्यूएस से 68,408, ओबीसी से 2,86,982, एससी से 1,69,464, एसटी से 87,191 और एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी से 10,006 आवेदनकर्त्ताओं की संख्या है.

SSC CPO SI Total Form Fill Up 2024
Category No. of Forms
UR 1,22,112
EWS 68,408
OBC 2,86,982
SC 1,69,464
ST 87,191
Total 7,34,157

SSC CPO SI Recruitment 2024 Details

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती के जरिए कुल 4,187 पद भरें जाएंगे. इसमें मेल के 3818 और फीमेल के 369 पद है. दिल्ली पुलिस में 186, बीएसएफ में 892, सीआईएसएफ में 1597, सीआरपीएफ में 1172, आईटीबीपी में 278 और एसएसबी में 62 पद है.

SSC CPO SI Recruitment 2024
Force Gender No. of Vacancies Total
Delhi Police Male 125 186
Female 61
BSF Male 847 892
Female 45
CISF Male 1437 1597
Female 160
CRPF Male 1113 1172
Female 59
ITBP Male 237 278
Female 41
SSB Male 59 62
Female 03
Total Male 3818 4187
Female 369

SSC CPO SI Recruitment 2024 Exam Pattern

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के पेपर 1 में 200 प्रश्न 200 अंक के होंगे, यानि प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक रहेगा. एग्जाम पेपर में जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग, जनरल नॉलेज & जनरल अवेयरनेस, क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन के 50-50 सवाल होंगे.

प्रश्न-पत्र में नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की होगी. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे, जिसे 2 घंटे की निर्धारित अवधि में हल करना होगा.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 200
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: 0.25 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Intelligence and Reasoning 50 50
General Knowledge and General Awareness 50 50
Quantitative Aptitude 50 50
English Comprehension 50 50
Total 200 200

SSC CPO SI Recruitment 2024 Selection Process

एसएससी सीपीओ एसआई की चयन प्रक्रिया 4 चरणों के अंतर्गत संपन्न होगी. प्रथम चरण में पेपर 1 होगा. दूसरे चरण में पेपर 2 होगा. तीसरे चरण में फिजिकल टेस्ट का आयोजन होगा. चतुर्थ चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.

  • Stage 1: Paper 1
  • Stage 2: Paper 2
  • Stage 3: Physical Test
  • Stage 4: Document Verification

SSC CPO SI Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 04-03-2024
Application Last Date 28-03-2024
Correction Date 30-31 March 2024
Exam Date 27 To 29 June 2024
Application Status Release Date 15-06-2024
Admit Card Release Date 23-06-2024

SSC CPO SI Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam Date Notice Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC CPO SI Admit Card 2024

Q. एसएससी सीपीओ एसआई एडमिट कार्ड 2024 कब आएगा ?

Ans. एसएससी सीपीओ एसआई एडमिट कार्ड आज 23 जून 2024 को जारी हो गया है.

Q. एसएससी सीपीओ एसआई एडमिट कार्ड 2024 कैसे निकालें ?

Ans. एसएससी सीपीओ एसआई एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment