SSC CHSL Result 2023 PDF Download: कर्मचारी चयन आयोग ने आज 19 मई 2023, शुक्रवार को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है. एसएससी सीएचएसएल का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर रिलीज हुआ है. फिलहाल रिजल्ट पीडीएफ में एसएससी ने जारी किया है. पीडीएफ में उन कैंडिडेट्स के रोल नंबर अंकित है, जो टियर 2 के लिए सिलेक्टेड हुए है. एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.
SSC CHSL Result 2023 Direct Link
SSC CHSL Cut Off 2023 Direct Link
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 से 21 मार्च 2023 तक किया गया था. इस परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की 31 मार्च को रिलीज की गई थी. जिस पर 31 मार्च से 3 अप्रैल तक यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति थी तो उसने 100 रुपए प्रति प्रश्न हेतु अदा करके ऑब्जेक्शन दर्ज कराया था.
सीएचएसएल का एग्जाम देश के सभी राज्यों और केन्द्र शाषित प्रदेशों के 129 जिलों में आयोजित किया गया था. रीजन अनुसार साउथर्न रीजन में सर्वाधिक 22 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाएं गए थे. वहीं सबसे कम एमपी रीजन के 9 जिलों में एग्जाम सेंटर गठित हुए थे. इसके अलावा मध्य रीजन के 13 जिलों, केकेआर रीजन के 15 जिलों, पूर्वी रीजन के 17 जिलों, उत्तरी-पूर्वी रीजन के 13 जिलों, उत्तरी रीजन के 14 जिलों, उत्तर पश्चिमी रीजन के 11 जिलों और पश्चिमी रीजन के 15 जिलों में एग्जाम के सफल संचालन के लिए सेंटर का गठन किया गया था.
SSC CHSL Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check SSC CHSL Result 2023)
- SSC CHSL Result Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर Result सेक्शन पर प्रेस करें.
- अब CHSL पर क्लिक करें.
- यहां SSC CHSL Result पर क्लिक कर दें.
- स्क्रीन पर सीएचएसएल रिजल्ट पीडीएफ ओपन हो जाएगी.
- पीडीएफ में रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट देख लें.
SSC CHSL Exam 2023 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 06-12-2022 |
Application Last Date | 04-01-2023 |
Correction Date | 09 and 10 January 2023 |
Exam Date | 09-03-2023 to 21-03-2023 |
Admit Card Release Date | 4 Days Before Exam |
Answer Key Release Date | 31-03-2023 |
Result Release Date | 19-05-2023 |
Tier II Exam Date | 26-06-2023 |
SSC CHSL Exam 2023 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Full Post Wise Vacancy Notification | PDF Download |
Result PDF | Click Here |
Cut Off | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About SSC CHSL Result 2023
Ans. SSC CHSL Tier 1 Result आज 19 मई 2023 को घोषित हो गया है.
Ans. SSC CHSL Result Check ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाकर करें.