CHSL Exam City 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानि एसएससी द्वारा आयोजित होने वाली सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2025 की एग्जाम सिटी को लेकर खुशखबरी है. सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2025 की एग्जाम सिटी 5 नवंबर 2025 को जारी कर दी गई है. आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे सीएचएसएल एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.
SSC CHSL Tier 1 Exam City 2025 Direct Link
एसएससी सीएचएसएल की हर अपडेट पानें के लिए अभी Whatsapp Channel को जॉइन करें- Join Now तथा Telegram Channel को भी जॉइन करें- Join Now
सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा की एग्जाम सिटी एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट- ssc.gov.in पर जारी होगी. उम्मीदवार अपनी एग्जाम सिटी को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकते है.
कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर 1 एग्जाम 2025 का आयोजन 12 नवंबर से किया जाएगा. सीएचएसएल टियर 1 का एग्जाम ऑनलाइन सीबीटी मोड में होगा, जिसमे प्रत्येक कैंडिडेट्स को 1 घंटे का समय मिलेगा. सीएचएसएल भर्ती 2025 कुल 3131 पदों हेतु आयोजित होने वाली है.
SSC CHSL 2025 Tier 1 Exam Pattern
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2025 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक होंगे. इस टियर 1 परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज (बेसिक नॉलेज), जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड (बेसिक अर्थमेटिक स्किल) और जनरल अवेयरनेस के 25-25 प्रश्न होंगे. प्रश्न-पत्र में नेगेटिव मार्किंग 0.50 अंक की होगी.
- Exam Mode: Online (CBT)
- Exam Type: Objective (MCQs)
- Total Questions: 100
- Total Marks: 200
- Time Duration: 01 Hour
- Negative Marking: 0.50 Marks
| Exam Pattern | ||
| Subject | No. of Questions | No. of Marks |
| English Language (Basic Knowledge) | 25 | 50 |
| General Intelligence | 25 | 50 |
| Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill) | 25 | 50 |
| General Awareness | 25 | 50 |
| Total | 100 | 200 |
SSC CHSL Exam City 2025 Kaise Dekhe ? How To Check SSC CHSL Exam City 2025
- एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम सिटी 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर Login or Register सेक्शन पर क्लिक करें.
- यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Login कर लें.
- अगले पेज में Admission Certificate पर प्रेस करें.
- स्क्रीन पर एग्जाम सिटी ओपन हो जाएगी.
SSC CHSL Recruitment 2025 Selection Process
एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में सम्पन्न होगी. प्रथम चरण में टियर 1 परीक्षा 100 प्रश्नों की होगी. द्वितीय चरण में टियर 2 परीक्षा और स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट होगा. वहीं तृतीय चरण में दस्तावेज सत्यापन होगा.
- Stage 1: Tier 1 (Written Examination)
- Stage 2: Tier 2 (Written Examination & Skill Test/ Typing Test)
- Stage 3: Document Verification
SSC CHSL Exam City 2025 Important Dates
| Important Dates | |
| Application Start Date | 23-06-2025 |
| Application Last Date | 18-07-2025 |
| Correction Date | 23-24 July 2025 |
| Self Slot Selection Date | 22 To 28 October 2025 |
| Exam Date | Onwards 12 November |
| Exam City Release Date | 05-11-2025 |
SSC CHSL Exam City 2025 Important Links
| Important Links | |
| Official Website | Click Here |
| Official Notification | Click Here |
| Exam City | Click Here |
| Telegram Channel | Join Now |
| Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About SSC CHSL Exam City 2025
Ans. एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम सिटी 5 नवंबर को जारी कर दी गई है.
Ans. एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम सिटी ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in से चेक करें.