SSC CGL Application Status 2024 Tier 1: एसएससी सीजीएल का एप्लीकेशन स्टेटस यहां से चेक करें

SSC CGL Application Status 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय टियर 1 परीक्षा (सीजीएल) का एप्लीकेशन स्टेटस 24 अगस्त को जारी कर दिया है. एसएससी द्वारा सीजीएल परीक्षा का एप्लीकेशन स्टेटस (SSC CGL Tier 1 Application Status 2024) अधिकारिक रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया गया है. रीजन वाइज एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के टेबल में लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है.

SSC CGL Admit Card 2024 Direct Link
Region Name Status Check Links Admit Card Download Links
Central Region Click Here Admit Card Download
Karnataka Kerala Region Click Here Admit Card Download
Southern Region Click Here Admit Card Download
North Western Region Click Here Admit Card Download
Eastern Region Click Here Admit Card Download
Western Region Click Here Admit Card Download
Madhya Pradesh Region Click Here Admit Card Download
North Eastern Region Click Here Admit Card Download
Northern Region Click Here Available Soon
PDF Download
  • Eastern Region States Name: West Bengal, Odisha, Sikkim and Andaman Nicobar Island.
  • Karnataka Kerala Region States Name: Karnataka and Kerala
  • Southern Region States Name: Andhra Pradesh, Puducherry and Tamil Nadu.
  • North Eastern Region States Name: Assam, Arunachal Pradesh, Meghalaya, Manipur, Tripura, Mizoram and Nagaland.
  • Western Region States Name: Maharashtra, Gujarat and Goa.
  • Madhya Pradesh Region States Name: Madhya Pradesh and Chhattisgarh.
  • Central Region States Name: Uttar Pradesh and Bihar.
  • North Western Region States Name: J&K, Haryana, Punjab and Himachal Pradesh.
  • Northern Region States Name: Delhi, Rajasthan and Uttarakhand.

एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम 09 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित आयोजित किया जाएगा. एसएससी सीजीएल की यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जाएगी. सीजीएल टियर-1 एग्जाम में चार सब्जेक्ट के 2-2 अंक के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें 25 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सब्जेक्ट के, 25 प्रश्न जनरल अवेयरनेस के, 25 प्रश्न क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के और 25 प्रश्न इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन सब्जेक्ट के होंगे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन होगा. अभ्यर्थियों को प्रश्न हल करने के लिए 1 घंटे और 20 मिनट का समय मिलेगा.

एसएससी द्वारा सीजीएल के 17,727 पदों पर भर्ती हेतु 24 जून से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे. इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर चयन होगा. सीजीएल की इस भर्ती के लिए देशभर से करीब 30 लाख युवाओं ने आवेदन किया है.

SSC CGL Application Status 2024 Kaise Check Kare (How to Check SSC CGL Application Status 2024)

  1. SSC CGL Application Status Check करने के लिए ssc.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. होम पेज पर मेन्यु बार में Admit Card ऑप्शन का चयन करें.
  3. उसके बाद अगले में पेज में अपने रीजन को सलेक्ट करें.
  4. फिर रीजनल वेबसाइट पर ‘SSC CGL Application Status 2024’ पर क्लिक करें.
  5. अब Registration Number, Date of Birth और अन्य मांगी गई जानकारी भरकर Submit का बटन दबाएं.
  6. SSC CGL Admission Status 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

SSC CGL Admit Card 2024 Kab Aayega?

SSC CGL Admit Card 2024 Release Date: एसएससी सीजीएल टियर-1 का एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से तीन दिन पहले रीजन वाइज रिलीज होगा. जो अभ्यर्थी यह एग्जाम देने जा रहे हैं, वे अपना एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से तीन दिन पहले डाउनलोड कर पाएंगे.

SSC CGL Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How to Download SSC CGL Admit Card 2024)

  1. SSC CGL Admit Card 2024 Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाना होगा.
  2. होम पेज पर Admit Card का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  3. फिर अपने रीजन की वेबसाइट पर प्रेस करें.
  4. नेक्स्ट में SSC CGL Admit Card पर क्लिक कर करें.
  5. फिर मांगी गई जानकारी जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Submit करें.
  6. अगले पेज में Download Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  7. SSC CGL Admit Card Download हो जाएगा.

SSC CGL 2024 Selection Process

  • टियर-1 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को टियर-2 की परीक्षा में शामिल किया जाएगा.
  • टियर-2 एग्जाम में कुल तीन पेपर होंगे. टियर-2 में क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

SSC CGL Exam 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Date 24 June to 27 July 2024
Application Form Correction Date 10 August to 11 August 2024
Application Status Release Date 24 August 2024
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Exam Date 09 September to 26 September 2024

SSC CGL Exam Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Application Status Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment