SSC CGL Admit Card 2022 Tier 1: यहां से डाउनलोड करें एसएससी सीजीएल का एडमिट कार्ड

SSC CGL Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने चरण 1 की सयुंक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा यानि कि एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का प्रवेश पत्र (SSC CGL Admit Card) जारी कर दिया है. सीजीएल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र (SSC CGL Hall Ticket 2022) रीजन वाइज एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जारी किए गए है. उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (SSC CGL Admit Card Download) कर सकते है. कैंडिडेट्स की सुविधा हेतु हमने नीचे रीजन वाइज एडमिट कार्ड (SSC CGL Admit Card 2022) डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक (SSC CGL Admit Card Download Direct Link 2022) दे दिया है.

SSC CGL Admit Card Download Direct Link
Region Name Link
Eastern Region Click Here
Karnataka Kerala Region Click Here
Southern Region Click Here
North Eastern Region Click Here
Western Region Click Here
Madhya Pradesh Region Click Here
Central Region Click Here
North Western Region Click Here
Northern Region Click Here
  • Eastern Region States Name: West Bengal, Odisha, Sikkim and Andaman Nicobar Island.
  • Karnataka Kerala Region States Name: Karnataka and Kerala
  • Southern Region States Name: Andhra Pradesh, Puducherry and Tamil Nadu.
  • North Eastern Region States Name: Assam, Arunachal Pradesh, Meghalaya, Manipur, Tripura, Mizoram and Nagaland.
  • Western Region States Name: Maharashtra, Gujarat and Goa.
  • Madhya Pradesh Region States Name: Madhya Pradesh and Chhattisgarh.
  • Central Region States Name: Uttar Pradesh and Bihar.
  • North Western Region States Name: J&K, Haryana, Punjab and Himachal Pradesh.
  • Northern Region States Name: Delhi, Rajasthan and Uttarakhand.

जानकारी के लिए बता दें कि SSC CGL Tier 1 Exam 2022 का आयोजन 1 से 13 दिसंबर के बीच ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा (SSC CGL Exam) को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने हेतु स्टाफ सिलेक्शन कमीशन देश के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शाषित प्रदेशों में एग्जाम सेंटर (SSC CGL Exam Centre) स्थापित करेगा. अभ्यर्थी की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए प्रत्येक एग्जाम हॉल में सीसीटीवी भी लगे रहेंगे. वहीं गहन तलाशी के बाद परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति मिल पाएगी.

SSC CGL Total Form Fill Up: सीजीएल भर्ती परीक्षा (SSC CGL 2022) में शामिल होने हेतु इस बार 34 लाख 81 हजार 125 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा हैं. एसएसससी द्वारा CGL Vacancy 2022 के तहत 20 हजार रिक्तियों को भरा जाना स्वीकृत है. उम्मीदवारों ने सीजीएल का फॉर्म 17 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच भरा था.

SSC CGL Admit Card 2022 Kaise Download Kare (How To Download SSC CGL Admit Card 2022)

  1. एसएससी सीजीएल एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड (SSC CGL Admit Card 2022 Download) करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर ‘Admit Card’ सेक्शन को चुनें.
  3. अब अपने रीजन पर क्लिक करें.
  4. रीजन की वेबसाइट पर आ रहे ‘SSC CGL Exam Admit Card Download’ पर क्लिक करें.
  5. अगले पेज में पंजीकरण संख्या (Registration Number), जन्म तिथि (Date Of Birth) और कैप्चा कोड डालकर ‘Search’ पर क्लिक करें.
  6. SSC CGL Admit Card Download 2022 हो जाएगा.

SSC CGL 2022 Selection Process

एसएससी सीजीएल की चयन प्रक्रिया टियर 1, टियर 2 और दस्तावेज सत्यापन के बाद संपन्न होगी. सीजीएल के कुछ विशेष पदों जैसे इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और अपर डिवीजन क्लर्क हेतु फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा. टियर 1 परीक्षा 200 मार्क्स की रहेगी. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप 100 प्रश्न 1 घंटे में हल करने होगे. टियर 1 के पेपर में 0.50 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी शामिल होगी.

टियर 1 के पाठ्यक्रम (SSC CGL Tier 1 Syllabus 2022) में जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीत्युड और अंग्रेजी व्याकरण सम्मिलित है. जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 25 प्रश्न टियर 1 एग्जाम में पूछे जाएंगे. इसी प्रकार जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीत्युड और अंग्रेजी व्याकरण के 25-25 प्रश्न पेपर में रहेंगे.

SSC CGL 2022 Important Dates

SSC CGL Exam 2022 Important Dates
Application Start Date 17 September 2022
Application Last Date 13 October 2022
Fee Payment Last Date 14 October 2022
Form Correction Date 19 & 20 October 2022
Exam Date 1 To 13 December 2022
Exam City Release Date 17 November 2022
Admit Card Release Date 4 Days Before Exam

SSC CGL 2022 Important Links

SSC CGL Exam 2022 Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam Date Notice Click Here
Application Status Check
Exam City Check
Admit Card Download
Telegram Channel Join Now
Watch Video Click To View

Questions About SSC CGL 2022

Q. SSC CGL Exam Date क्या है?

Ans. एसएससी सीजीएल की परीक्षा 1 से 13 दिसंबर के बीच आयोजित होगी.

Q. SSC CGL Admit Card Kab Aayega?

Ans. अभ्यर्थी परीक्षा से 4 दिन पहले सीजीएल 2022 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

Q. SSC CGL Result 2022 Kab Aayega?

Ans. एसएससी सीजीएल का परिणाम जनवरी 2023 में घोषित किया जाएगा.

Q. SSC CGL Tier 2 Date क्या है?

Ans. टियर 2 परीक्षा की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment