SBI Clerk Vacancy 2023 Notification Out: एसबीआई में क्लर्क के 8283 पदों पर निकली बंपर भर्ती

SBI Clerk Notification 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क (SBI Clerk) के पदों पर बम्पर भर्ती का विज्ञापन (SBI Clerk 2023 Notification) जारी कर दिया है. एसबीआई द्वारा क्लर्क के कुल 8283 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति (SBI Clerk Vacancy 2023 Notification) रिलीज की गई है. यह एसबीआई क्लर्क भर्ती (SBI Clerk Vacancy) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 17 नवंबर से एसबीआई क्लर्क भर्ती (SBI Clerk Recruitment) में आवेदन फॉर्म (SBI Clerk Application Form) भर सकते है. एसबीआई क्लर्क के लिए अप्लाई (SBI Clerk Apply) करने की अंतिम तिथि (SBI Clerk Apply Last Date 2023) 7 दिसंबर से बढाकर 10 दिसंबर 2023 कर दी गई है. अप्लाई करने की सुविधा ऑनलाइन (SBI Clerk Apply Online) है. एसबीआई क्लर्क का फॉर्म (SBI Clerk Form) अधिकारिक वेबसाइट (SBI Official Website)- sbi.co.in पर जाकर भर (SBI Clerk Form Fill Up 2023) सकते है.

एसबीआई क्लर्क भर्ती (SBI Clerk Vacancy 2023) में आवेदन (SBI Clerk Application) करने हेतु उम्मीदवार न्यूनतम किसी भी संकाय से ग्रेजुएट होना चाहिए. यह एसबीआई क्लर्क (SBI Clerk 2023) के लिए शैक्षणिक योग्यता (SBI Clerk Education Qualification) निर्धारित है. भर्ती (SBI Clerk Bharti) में देश के सभी राज्यों और केन्द्र शाषित प्रदेशों के पुरुष और महिला अभ्यर्थी अप्लाई (SBI Clerk Apply Online 2023) कर सकते है. एसबीआई क्लर्क हेतु आवेदन करने के लिए आयु सीमा (SBI Clerk Age Limit) 20 से 28 वर्ष तय की गई है. जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अलावा अन्य वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट (SBI Clerk Age Relaxation) भी दी जाएगी.

एसबीआई क्लर्क भर्ती (SBI Clerk Bharti 2023) में चयन प्रक्रिया (SBI Clerk Selection Process) तीन चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा (SBI Clerk Prelims Exam 2023) होगी. द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam) होगी. तृतीय चरण में लैंग्वेज प्रोफिसिएन्सी टेस्ट होगा. एसबीआई क्लर्क की परीक्षा तिथि (SBI Clerk Exam Date 2023) जनवरी माह में प्रस्तावित है.

SBI Clerk Recruitment 2023 Overview- संपूर्ण विवरण

Recruitment Organization State Bank of India (SBI)
Advt No. CRPD/CR/2023-24/27
Recruitment Name SBI Clerk Recruitment 2023
Post Name Clerk
No. of Post 8283 Post
Salary Rs. 17,900-47,920/- Per Month
Last Date to Apply (Extended) 10-12-2023
Apply Mode Online
Job Location All Over India
Official Website sbi.co.in
Telegram Channel Join Now

SBI Clerk Recruitment 2023 Details- कैटेगरी वाइज पद संख्या की जानकारी

एसबीआई क्लर्क वैकेंसी 2023 के जरिए कुल 8283 रिक्तियों को भरा जाना स्वीकृत है. इसमें जनरल के लिए 3515 पद है. ईडब्ल्यूएस के लिए 817 पद रिजर्व है. वहीं ओबीसी हेतु कुल 1919 पद आरक्षित है. इन सबके अलावा एससी हेतु 1284 पद और एसटी 748 पद निर्धारित एसबीआई क्लर्क भर्ती (SBI Clerk 2023 Vacancy) में किए गए है.

SBI Clerk Vacancy 2023
Category No. of Vacancies
UR 3515
EWS 817
OBC 1919
SC 1284
ST 748
Total 8283 Posts

SBI Clerk Recruitment 2023 Important Dates- प्रमुख तिथियां

एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि (SBI Clerk Form Start Date 2023) 17 नवंबर 2023 है. आवेदन करने की अंतिम तिथि (SBI Clerk Apply Online 2023 Last Date) 7 दिसंबर 2023 निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 10 दिसंबर 2023 कर दिया गया है. भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा तिथि (SBI Clerk Pre Exam Date) फिलहाल तय नहीं की गई है. हालांकि जनवरी माह में प्रीलिम्स एग्जाम प्रस्तावित है.

  • Application Start Date: 17-11-2023
  • Application Last Date (Extended): 10-12-2023
  • Fee Payment Last Date (Extended): 10-12-2023
  • Prelims Exam Date: January 2024

SBI Clerk Recruitment 2023 Application Fee- आवेदन शुल्क

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 में आवेदन शुल्क (SBI Clerk Application Fee) जनरल हेतु 750 रुपए है. 750 रुपए ही आवेदन शुल्क (SBI Clerk Application Fee 2023) ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांगजन (PH) के लिए आवेदन फॉर्म भरने की सुविधा नि:शुल्क रहेगी. अभ्यर्थी फीस का भुगतान (SBI Clerk Fee Payment) ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए करेंगे.

  • General: Rs. 750/-
  • EWS: Rs. 750/-
  • OBC: Rs. 750/-
  • SC: Rs. 00/-
  • ST: Rs. 00/-
  • PH: Rs. 00/-

SBI Clerk Recruitment 2023 Age Limit- आयु सीमा

एसबीआई क्लर्क भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना (SBI Clerk Age Count) 1 अप्रैल 2023 से की जाएगी. फॉर्म भरने वाला उम्मीदवार 2 अप्रैल 1995 से पूर्व या 1 अप्रैल 2003 के बाद जन्म लिया हुआ नहीं होना चाहिए.

  • Age Limit: 20 to 28 Years
  • Age Count Date: 01-04-2023

जनरल और ईडब्ल्यूएस के अलावा अन्य वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. ओबीसी वर्ग के मेल और फिमेल कैंडिडेट्स को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी. एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

SBI Clerk Vacancy 2023 Age Relexation
Category Age Limit Age Relexation
UR/ EWS 20-28 Years --
OBC 20-31 Years 03 Years
SC/ ST 20-33 Years 05 Years

SBI Clerk Recruitment 2023 Eligibility- योग्यता

एसबीआई क्लर्क 2023 भर्ती में आवेदन करने के लिए देश के हर हिस्से के पुरुष और महिला उम्मीदवार पात्र है. न्यूनतम किसी भी संकाय से स्नातक (Graduate) पास अभ्यर्थी एसबीआई क्लर्क के लिए अप्लाई (SBI Clerk 2023 Apply Online) कर सकता है.

Education Qualification: Bachelor Degree in Any Stream

SBI Clerk Recruitment 2023 Salary- वेतन

एसबीआई क्लर्क के पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को वेतन (SBI Clerk Salary 2023) प्रति माह 17,900 से 47,920 रुपए दिया जाएगा. शुरूआती 2 वर्ष यानि परिवीक्षा काल में उम्मीदवारों को वेतन अलग दिया जाएगा.

  • Salary: Rs. 17,900-47,920/- Per Month

SBI Clerk Recruitment 2023 Exam Pattern- परीक्षा स्कीम

एसबीआई क्लर्क 2023 में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होगी. दोनों ही परीक्षाओं का एग्जाम पैटर्न (SBI Clerk Exam Pattern) अलग-अलग रहेगा.

SBI Clerk Prelims Exam Pattern 2023

एसबीआई क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में संचालित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक निर्धारित है. प्रीलिम्स पेपर (SBI Clerk Prelims Paper) में नुमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के 35-35 प्रश्न तथा इंग्लिश लैंग्वेज के 30 प्रश्न समावेशित होंगे. इस एग्जाम पेपर को हल करने के लिए 1 घंटे समयावधि रहेगी. एग्जाम (SBI Clerk Pre Exam) में 1/4 (0.25) अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी.

  • Exam Mode: Online (Computer Based Test)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 1 Hour
  • Negative Marking: 1/4 Marks
SBI Clerk Prelims Exam Pattern 2023
Subject No. of Questions No. of Marks
English language 30 30
Numerical Ability 35 35
Reasoning Ability 35 35
Total 100 100

SBI Clerk Mains Exam Pattern 2023

क्लर्क की मुख्य परीक्षा (SBI Clerk Mains 2023) में 190 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे. एसबीआई क्लर्क मेंस का पेपर कुल 200 मार्क्स का होगा. मेंस एग्जाम भी प्रीलिम्स (SBI Clerk Prelims) की भांति ऑनलाइन मोड में होगा. एसबीआई क्लर्क मेंस एग्जाम में जनरल/ फाइनेंसियल अवेयरनेस के 50 प्रश्न, जनरल इंग्लिश के 40 प्रश्न, क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड के 50 प्रश्न और रीजनिंग एप्टीट्युड & कंप्यूटर एप्टीट्युड के 50 प्रश्न होंगे, जिन्हें उम्मीदवारों को 2 घंटे 40 मिनट में हल करना होगा. मेंस एग्जाम में भी 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.

  • Exam Mode: Online (Computer Based Test)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 190
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 2 Hours 40 Minutes
  • Negative Marking: 1/4 Marks
SBI Clerk Mains Exam Pattern 2023
Subject No. of Questions No. of Marks
General/ Financial Awareness 50 50
General English 40 40
Quantitative Aptitude 50 50
Reasoning Ability & Computer Aptitude 50 60
Total 190 200

SBI Clerk Recruitment 2023 Selection Process- चयन प्रक्रिया

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया (SBI Clerk 2023 Selection Process) 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा (SBI Clerk Pre Exam) में 100 प्रश्न 100 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रकार के पूछे जाएंगे. द्वितीय फेज में मुख्य परीक्षा होगी. मेंस एग्जाम में 190 प्रश्न 200 मार्क्स के होंगे. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. तृतीय चरण में भाषा प्रवीणता टेस्ट होगा, जिसमें उम्मीदवार की क्षेत्रीय भाषा का परिक्षण किया जाएगा.

  • Phase 1: Prelims Exam
  • Phase 2: Mains Exam
  • Phase 3: Language Proficiency Test (Local Language Test)

SBI Clerk Recruitment 2023 Important Documents- महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • ID Card (पहचान पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
  • 10th Marksheet (दसवीं अंकतालिका)
  • Bachelor Degree- Graduate Marksheet (स्नातक मार्कशीट)
  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र)
  • Residence Certificate (निवास प्रमाण-पत्र)
  • Income Certificate (आय प्रमाण-पत्र)
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र)
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
  • Marriage Certificate (विवाह प्रमाण-पत्र)
  • Physical Handicapped Certificate (दिव्यांग प्रमाण-पत्र)
  • Widow/Divorced Certificate (विधवा/तलाकशुदा प्रमाण-पत्र)
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Email Id (ईमेल आईडी)

SBI Clerk Recruitment 2023 Form Kasie Bhare- फॉर्म कैसे भरे?

  1. SBI Clerk Form Fill Up करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Current Openings सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में SBI Clerk Vacancy 2023 प्रेस कर Apply Online पर क्लिक कर दें.
  4. सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन हो जाएं.
  5. फिर बेसिक डिटेल्स फिल करके Next करें.
  6. फॉर्म में मांगे गए दस्तावेज (SBI Clerk Form Document) स्कैन कर अपलोड करें.
  7. अंत में ऑनलाइन फीस (SBI Clerk Fee) का भुगतान कर Submit कर दें.
  8. अब SBI Clerk Form Print कर लें.

SBI Clerk Recruitment 2023 Important Links- महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SBI Clerk Recruitment 2023

Q. SBI Clerk Form Date 2023 Kya Hai?

Ans. SBI Clerk Form Date 17 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 है. पूर्व में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2023 थी.

Q. SBI Clerk Exam Date 2023 Kya Hai?

Ans. SBI Clerk Prelims Exam Date & SBI Clerk Mains Exam Date क्रमशः जनवरी व फरवरी 2024 में प्रस्तावित है.

Q. SBI Clerk Salary 2023 Kya Hai?

Ans. SBI Clerk Salary 17,900 से 47,920 रुपए है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment