SBI Clerk Prelims Result 2022: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से देखें

SBI Clerk Prelims Result 2022: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से देखें, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (SBI Clerk Result 2022) आज 2 जनवरी को घोषित कर दिया गया है. एसबीआई क्लर्क रिजल्ट (SBI Junior Associate Result 2022) ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in पर अपलोड होने के बाद यहां डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम रिजल्ट (SBI Clerk Pre Exam Result 2022) चेक कर सकते हैं.

SBI Clerk Prelims Result 2022 Direct Link

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से कनिष्ठ सहयोगी यानी क्लर्क भर्ती परीक्षा (SBI Clerk Pre Exam 2022) का आयोजन 12, 19, 20 और 25 नवंबर को किया गया था. एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (SBI Clerk Prelims Exam 2022) को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम के लिए योग्य होंगे. क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam 2022) का आयोजन 15 जनवरी 2023 को होगा.

एसबीआई इस भर्ती के तहत कुल 5,486 जूनियर एसोसिएट यानि क्लर्क की रिक्तियों को भरेगा. प्रीलिम्स, मेंस, लेंग्वेज टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए अभ्यर्थियों का चयन होगा. मेंस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, फाइनेंसियल अवेरनेस, इंग्लिश, क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड, रिजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्युड के 190 प्रश्न 200 मार्क्स के पूछे जाएंगे. पेपर हल करने हेतु 2 घंटे और 40 मिनट का समय मिलेगा.

SBI Clerk Mains Exam Pattern:

  • General/ Financial Awareness – 50 Question of 50 Marks.
  • General English – 40 Question of 40 Marks.
  • Quantitative Aptitude – 50 Question of 50 Marks.
  • Reasoning Ability & Computer Aptitude – 60 Question of 60 Marks.

SBI Clerk Result Kaise Dekhe (How to Check SBI Clerk Result 2022)

  1. SBI Clerk Prelims Result Check करने के लिए sbi.co.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर मेन्यु बार में Careers के विकल्प का चयन करें.
  3. अगले पेज के मेन्यु बार में Join SBI सेक्शन में Recruitment Result & Archive ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  4. अब रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर ‘Submit‘ का बटन दबाएं.
  5. Submit करते ही SBI Clerk Prelims Marksheet स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  6. जिसमें Marks और Category Wise Cut Off उपलब्ध होंगे.

SBI Clerk 2022 Important Date

Important Dates
Registration Start Date 07-09-2022
Registration Last Date 27-09-2022
Prelims Exam Date 12, 19, 20 & 25 November 2022
Prelims Admit Card Release Date 31-10-2022
Prelims Result Release Date 02-01-2023
Mains Exam Date 15-01-2023
Mains Admit Card Release Date 02-01-2023

SBI Clerk 2022 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Prelims Result Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Question About SBI Clerk 2022

Q. SBI Clerk Result Kab Aayega?

Ans. एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2 जनवरी 2023 को जारी हो गया है.

Q. SBI Clerk Ka Result Kaise Dekhe?

Ans. एसबीआई क्लर्क का रिजल्ट ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से या फिर यहां बताई गई प्रक्रिया के अनुसार चेक करें.

Q. SBI Clerk Result Official Website Kya Hai?

Ans. एसबीआई प्रीलिम्स रिजल्ट ऑफिसियल फिसियल वेबसाइट- sbi.co.in पर अपलोड किया गया है.

Q. Is SBI Clerk Result Out?

Ans. हां, SBI Clerk Pre Exam का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

Q. What is SBI Clerk prelims cutoff?

Ans. SBI Clerk Cut Off रिजल्ट के साथ ही जारी कर दी गई है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment