Sarkari Naukri 2021: भारतीय स्टेट बैंक में 5237 क्लर्क पदों पर भर्ती, SBI ने जारी किया वैकेंसी नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन शुरू

सरकारी बैंक में नौकरी करने का ख्वाब देखने वाले युवक-युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आई है. आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े सरकारी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 5000 से ऊपर जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क) के पदों पर भर्ती निकाली है.

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) द्वारा इस भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लदाख, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, तमिलनाडु, पुडुचेरी, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान, केरल, लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा समेत देश के कई राज्यों में क्लर्क पद हेतु वैकेंसी निकली है.

बता दें कि इन सभी राज्यों में State Bank of India की बैंक शाखाओं में कुल 5237 क्लर्क पदों पर भर्ती की जा रही है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 27 अप्रेल 2021 से शुरू हो चुकी है. वहीँ आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई  2021 रखी गई है.

इस भर्ती के तहत अभ्यर्थी केवल एक राज्य में रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकता है। यदि अभ्यर्थी को इस भर्ती तहत एक विशेष राज्य की रिक्तियों के लिए आवेदन करना है तो उस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश/विशेष क्षेत्र की स्थानीय भाषा में पढ़ना, लिखना, बोलना और समझने का ज्ञान होना जरूरी है.

अब इस भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र 1 अप्रेल  2021 तक 20 वर्ष से अधिक हों और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए. जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)  वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर (EWS), विकलांग और पूर्व सैनिक की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान कि जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हों या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता या फिर केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता का होना जरूरी है. जिन अभ्यर्थियों के पास एकीकृत दोहरी डिग्री (IDD) प्रमाणपत्र है, वे सुनिश्चित करें कि IDD पास करने की तारीख 16 अगस्त 2021 को या उससे पहले की हो.

चयन प्रक्रिया –

क्लर्क पद हेतु सबसे पहले आपको ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) में शामिल होना होगा. बता दें कि 100 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. साथ ही परीक्षण और निर्दिष्ट ऑप्टेड स्थानीय भाषा का परीक्षण होगा. तीन सेक्शन के साथ परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी. जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता सम्मिलित है.

आवेदन प्रक्रिया –

आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और कोई अन्य मोड से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को बैंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.

जूनियर एसोसिएट्स भर्ती 2021 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय स्टेट बैंक की अधिकारिक वेबसाइट- https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. ऑनलाइन मोड के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग से आवेदन शुल्क का भुगतान मान्य होगा.

आवेदन शुल्क –

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कि बात करें तो सामान्य (Gen.), अन्य पिछड़ा वर्ग ( OBC) और EWS की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के 750 रुपए देने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांगता की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को नि:शुल्क आवेदन करने की छूट प्रदान की गई है.

हेल्पलाइन नंबर-

आवेदकों को यदि फॉर्म भरने, आवेदन शुल्क का भुगतान करने, प्रवेश पत्र,  कॉल पत्र की प्राप्ति आदि किसी प्रकार की समस्या आए तो टेलीफोन नं. 022-22820427  पर कार्य दिवस के दौरान सुबह 11.00 से शाम 5.00 बजे के बीच पूछताछ की जा सकती है. या एसबीआई की वेबसाइट- http://cgrs.ibps.in पर अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं.

इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए SBI का ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहां क्लिक करके डाउनलोड करें.

060421-Detailed_Advertisement_JA_2021

 

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े ये खबरें भी –

केन्द्रीय, राज्य स्तर, बोर्ड, विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाओं और सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

 

Share to Your Friends Also

Leave a Comment