Rajasthan State Open 12th Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर (RSOS) द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट 10 सितंबर को जारी कर दिया गया है. स्टेट ओपन स्कूल 12वीं का रिजल्ट (RSOS 12th Result 2024) स्टेट ओपन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- rsosapps.rajasthan.gov.in और rsos.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. स्टेट ओपन बारहवी का रिजल्ट चेक करने लिए यहां लिंक दे दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट एनरोलमेंट नंबर (रोल नंबर) और डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि) की मदद से चेक कर सकते है.
RSOS 12th Result 2024 Direct Link
राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 24 जून से 25 जुलाई तक आयोजित की गई थी. स्टेट ओपन बारहवीं की परीक्षाएं प्रत्येक दिन एक ही पारी में दोपहर 1.00 बजे से 4.00 बजे के बीच ली गई. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं परीक्षा में कुल 66 हजार 439 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे, जिसमें से 65 हजार 851 स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठे. इनमें 23 हजार 752 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं का पास प्रतिशत 63.09 फीसदी रहा. यदि कोई छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो, वह रिजल्ट की घोषणा के बाद 7 दिनों के भीतर ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं. वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 66 हजार 271 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 65 हजार 332 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. 10वीं की परीक्षा में 22 हजार 357 छात्र-छात्राएं पास हुए. स्टेट बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 80.33 फीसदी रहा.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की ओर से हर साल 6-6 माह के अंतराल से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाती है. प्रथम सत्र की परीक्षाएं मार्च-मई में और द्वितीय सत्र की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में करवाई जाती है.
RSOS Result 2024 Pass Percentage
राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 80.33 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए. वहीं 12वीं की परीक्षा 63.09 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने पास की है. 10वीं में छात्राओं का रिजल्ट 90.44 फीसदी रहा, जबकि छात्रों का रिजल्ट 66.80 फीसदी दर्ज हुआ है. राज्य स्तर पर पाली की छात्रा डिंपल कुमावत ने 87.04% अंक हासिल कर टॉप किया, वहीं राध तेली ने 86.60 अंक हासिल कर दूसरी रैंक प्राप्त की है. छात्रों में में झालावाड़ के धर्मवीर जोगी ने 84.40 अंक हासिल कर टॉप किया, जबकि दूसरे स्थान पर बाड़मेर के चनणा राम ने 82.40 फीसदी अंक प्राप्त किए.
वहीं स्टेट ओपन 12वीं की परीक्षा में 62.08 फीसदी छात्र और 63.84 फीसदी छात्राएं पास हुईं. छात्राओं में उदयपुर की प्रियंका पंवार ने 86.60 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया. वहीं नागौर की सरिता भाम्बु 86.40 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. छात्रों में बांसवाड़ा के गौरव जोशी ने 82.20 फीसदी अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर 82 फीसदी अंक के साथ सीकर के कमलेश कुमार कुमावत रहे.
RSOS 12th Result 2024: स्टेट ओपन 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?
- स्टेट ओपन बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- rsosapps.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- फिर होम पेज पर ‘View Result’ का बटन दबाएं.
- अब Enrollment Number, Date of Birth और Captcha Code दर्ज करके ‘SEARCH’ पर क्लिक कर दें.
- RSOS 12th Claas Result 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
- मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए ‘Print’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
RSOS 10th Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं का रिजल्ट
स्टेट ओपन बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी 10 सितंबर को जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों को दसवीं का रिजल्ट चेक करना है, वे नीचे दिए दिए लिंक कर क्लिक करें.
👉🏽 RSOS 10th Class Result 2024 Direct Link
पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्र होंगे सम्मानित-
स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षा में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को मीरा और एकलव्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. जिसमें छात्राओं को मीरा पुरस्कार और छात्रों को एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 21000 रुपए और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 11000 रुपए की नकद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसी तरह जिला स्तर पर पहले स्थान वाले को 11 हजार और दूसरे स्थान वाले को 5100 रुपए दिए जाएंगे. वहीं ब्लॉक स्तर पर पहले स्थान वाले को 5100 रुपए और दूसरे स्थान वाले को 3100 रुपए दिए जाएंगे.
Rajasthan State Open Board Result 2024 Important Dates
Important Dates | |
10th Class Exam Date | 24 June to 19 July 2024 |
10th Class Practical Exam Date | 24 June to 25 July 2024 |
10th Result Release Date | 10 September 2024 |
12th Class Exam Date | 24 June to 25 July 2024 |
12th Result Release Date | 10 September 2024 |
RSOS Result 2024 Important Links
Important Links | |
RSOS Result 2024 Official Website | Link-1 |
Link-2 | |
RSOS Exam Time Table 2024 | PDF Download |
RSOS Class 10th Result 2024 | Click Here |
RSOS Class 12th Result 2024 | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About State Open Result 2024 Rajasthan
Ans. Rajasthan State Open Board 12th Result 10 सितंबर को घोषित हो गया है.
Ans. RSOS Result 2024 Official Website – rsosapps.rajasthan.gov.in पर अपलोड है.