RSOS 10th Result 2024 Direct Link: राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं का रिजल्ट यहां से चेक करें

Rajasthan State Open Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर (RSOS) द्वारा 10वीं का रिजल्ट 10 सितंबर को घोषित कर दिया गया है. स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट (RSOS 10th Result 2024) स्टेट ओपन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट- rsosapps.rajasthan.gov.in और rsos.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. राजस्थान स्टेट ओपन दसवीं का रिजल्ट चेक करने लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट एनरोलमेंट नंबर (रोल नंबर) और डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि) की सहायता से चेक कर सकते है.

👉🏽 RSOS 10th Result 2024 Direct Link

राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड द्वारा एक साल में 6-6 माह के अंतराल से दसवीं की परीक्षा दो बार करवाई जाती है. जिसमें प्रथम सत्र की परीक्षाएं मार्च-मई में और द्वितीय सत्र की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में आयोजित होती हैं. इस बार प्रथम सत्र की 10वीं कक्षा की लिखित परीक्षाएं 24 जून से 19 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 24 जून से 25 जुलाई तक आयोजित हुई थी. स्टेट ओपन दसवीं की परीक्षा के लिए कुल 66 हजार 271 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 65 हजार 332 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. 10वीं की परीक्षा में 22 हजार 357 छात्र-छात्राएं पास हुए. स्टेट बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 80.33 फीसदी रहा.

वहीं राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं परीक्षा में कुल 66 हजार 439 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे, जिसमें से 65 हजार 851 स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठे. इनमें 23 हजार 752 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं का पास प्रतिशत 63.09 फीसदी रहा. यदि कोई छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो, वह रिजल्ट की घोषणा के बाद 7 दिनों के भीतर ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं. वहीं

RSOS Result 2024 Overview

स्टेट ओपन 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 80.33 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 63.09 प्रतिशत रहा. 10वीं में छात्राओं का रिजल्ट 90.44 फीसदी रहा, जबकि छात्रों का रिजल्ट 66.80 फीसदी दर्ज हुआ है. राज्य स्तर पर पाली की छात्रा डिंपल कुमावत 87.04% अंक हासिल कर टॉप किया, वहीं राध तेली ने 86.60 अंक हासिल कर दूसरी रैंक प्राप्त की है. छात्रों में में झालावाड़ के धर्मवीर जोगी ने 84.40 अंक हासिल कर टॉप किया, जबकि दूसरे स्थान पर बाड़मेर के चनणा राम ने 82.40 फीसदी अंक प्राप्त किए.

वहीं स्टेट ओपन 12वीं की परीक्षा में 62.08 फीसदी छात्र और 63.84 फीसदी छात्राएं पास हुईं. छात्राओं में उदयपुर की प्रियंका पंवार ने 86.60 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया. वहीं नागौर की सरिता भाम्बु 86.40 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. छात्रों में बांसवाड़ा के गौरव जोशी ने 82.20 फीसदी अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर 82 फीसदी अंक के साथ सीकर के कमलेश कुमार कुमावत रहे.

RSOS 10th Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं का रिजल्ट कैसे देखें-

  • राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए आरएसओएस की ऑफिसियल वेबसाइट- rsosapps.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर ‘View Result’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब Enrollment Number, Date of birth और Captcha Code डालकर ‘Search’ पर क्लिक करें.
  • RSOS 10th Class Result 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

RSOS 12th Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन 12वीं का रिजल्ट

स्टेट ओपन बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट भी 10 सितंबर को जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों को बारहवीं का रिजल्ट चेक करना है, वे नीचे दिए दिए लिंक कर क्लिक करें.

👉🏽 RSOS 12th Class Result 2024 Direct Link

प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल करने वालों को मिलेगा मीरा और एकलव्य पुरस्कार

Rajasthan State Open Result 2024: राजस्थान ओपन स्कूल के रिजल्ट में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं को मीरा और एकलव्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. जिसमें छात्राओं को मीरा पुरस्कार और छात्रों को एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 21000 रुपए और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 11000 रुपए की नकद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

RSOS Exam Result 2024 Important Dates

Important Dates
10th Class Exam Date 24 June to 19 July 2024
10th Class Practical Exam Date 24 June to 25 July 2024
10th Result Release Date 10 September 2024
12th Class Exam Date 24 June to 25 July 2024
12th Result Release Date 10 September 2024

RSOS Result 2024 Important Links

Important Links
RSOS Result 2024 Official Website Link-1
Link-2
RSOS Exam Time Table 2024 PDF Download
RSOS Class 10th Result 2024 Click Here
RSOS Class 12th Result 2024 Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan State Open Board Result 2024

Q. State Open Result 2024 Kab Aayega?

Ans. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 10 सितंबर को जारी कर दिए गए है.

Q. Rajasthan State Open School 10th Result 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. Ans. राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- rsosapps.rajasthan.gov.in पर अपलोड है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment