RRB ALP Answer Key 2024 Out, Download PDF: यहां से आरआरबी एएलपी की आंसर की देखें

ALP Answer Key 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 की आंसर की आज 05 दिसंबर 2024 को जारी कर दी है. एएलपी की आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर आरआरबी ने जारी की है. आपकी सुविधा के लिए आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

👉 RRB ALP Answer Key 2024 Direct Link

आरआरबी एएलपी की आंसर की चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. एएलपी आंसर की पर यदि किसी परीक्षार्थी को आपत्ति होती है, तो वह 05 से 10 दिसंबर 2024 तक ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकता है. आपत्ति दर्ज कराने के लिए 50 रुपए का भुगतान करना होगा.

रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट का एग्जाम 25 से 29 नवम्बर 2024 तक आयोजित करवाया था. यह एग्जाम केवल ऑनलाइन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में हुआ था. एग्जाम के लिए देश के अलग-अलग शहरों में आरआरबी ने सेंटर का निर्धारण किया हुआ था.

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के जरिए कुल 18799 पदों को भरेगा. इसमें जनरल के लिए 8149 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 1798 पद, ओबीसी के लिए 4538 पद, एससी के लिए 2735 पद और एसटी के लिए 1579 पद निर्धारित है.

RRB ALP Answer Key 2024 Kaise Check Kare ? How To Check RRB ALP Answer Key 2024

  1. आरआरबी एएलपी आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर अपने जोन की वेबसाइट पर क्लिक करें.
  3. यहां दिख रहें RRB ALP Answer Key Link पर प्रेस करें.
  4. अगले पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  5. अब Answer Key ऑप्शन पर क्लिक कर Here पर प्रेस करें.
  6. स्क्रीन पर आरआरबी एएलपी आंसर की ओपन हो जाएगी.
  7. इसे Print पर क्लिक करकें डाउनलोड कर लें.

RRB ALP Recruitment 2024 Exam Pattern

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की सीबीटी-1 परीक्षा में कुल 75 प्रश्न 75 अंक के पूछे गए थे. इस परीक्षा में गणित, मेंटल एबिलिटी, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न थे. पेपर को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया गया था, तथा 1/3 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग थी.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 75
  • Total Marks: 75
  • Time Duration: 60 Minutes
  • Negative Marking: 1/3 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Mathematics 75 75
Mental Ability
General Science
General Awareness
Total 75 75

RRB ALP Recruitment 2024 Selection Process

एएलपी की चयन प्रक्रिया कुल 4 चरण में संपन्न होगी. फर्स्ट स्टेज में सीबीटी 1 एग्जाम हुआ है. सेकंड स्टेज में सीबीटी 2 परीक्षा होगी. थर्ड स्टेज में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्युड टेस्ट होगा. वहीं फोर्थ स्टेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.

  • Stage 1: CBT 1
  • Stage 2: CBT 2
  • Stage 3: CBAT
  • Stage 4: DV & Medical Examination

RRB ALP Answer Key 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 20-01-2024
Application Last Date 19-02-2024
Correction Date 20 To 29 February 2024
Exam Date 25 To 29 November 2024
Exam City Release Date 15 November 2024
Admit Card Release Date 21 November 2024
Answer Key Release Date 05 December 2024
Answer Key Objection Date 05 December to 10 December 2024

RRB ALP Answer Key 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam Date Notice Click Here
Exam City Notice Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Answer Key Objection Date Notice Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About RRB ALP Answer Key 2024

Q. आरआरबी एएलपी आंसर की 2024 कब आएगी ?

Ans. आरआरबी एएलपी आंसर की आज 05 दिसंबर 2024 को जारी हो गई है.

Q. आरआरबी एएलपी आंसर की 2024 कैसे देखें ?

Ans. आरआरबी एएलपी आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment