RPSC RAS Prelims Marks 2025 Score Card Check Here: आरपीएससी आरएएस मार्क्स यहां से चेक करें

RPSC RAS Prelims Marks 2025 Score Card Download: आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स मार्क्स (स्कोर कार्ड) 24 फरवरी को जारी को जारी कर दिए गए हैं. RPSC RAS Score Card 2025 Official Website- rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. आरएएस मार्क्स चेक करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी मार्क्स/स्कोरकार्ड रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से चेक कर सकते है.

👉 RPSC RAS Prelims Score Card 2025 Download Link

आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स रिजल्ट गत 20 फरवरी को रिलीज हो गया था. आरएएस प्रीलिम्स एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की 02 फरवरी को एग्जाम संपन्न होने के तुरंत बाद रिलीज कर दी गई है. प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थियों को 03 फरवरी से 05 फरवरी के बीच आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया. प्रोविजनल आंसर-की पर दर्ज हुई आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अब स्कोर कार्ड के साथ फाइनल आंसर-की भी रिलीज हो गई है. प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई अभ्यर्थी अब आरएएस मेंस एग्जाम में शामिल हो पाएंगे.

आरपीएससी राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 02 फरवरी, रविवार को दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित हुई थी. आरएएस/आरटीएस का प्रीलिम्स एग्जाम ऑफलाइन ओएमआर आधारित था. एग्जाम में 200 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे.

RPSC RAS Pre Score Card 2025 Kaise Check Kare? (How to Chcek RPSC RAS Pre Score Card 2025)

  • RPSC RAS Prelims Marks Check करने के लिए आरपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट-rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Candidate Information’ सेक्शन में ‘Results’ विकल्प का चयन करें.
  • उसके बाद ‘Marks for Raj. State And Sub. Services Comb. Comp. Exam (Pre) 2024′ Link पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में अभ्यर्थी अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Submit‘ पर क्लिक कर दें.
  • RPSC RAS Marks 2025 स्क्रीन पर ओपन हो जाएंगे.
  • Print पर क्लिक करके RPSC RAS Prelims Score Card 2025 Download कर लें.

RPSC RAS Vacancy 2024 Details

  • State Services: राज्य सेवा के कुल 346 पद
राज्य सेवाएंपद
राजस्थान प्रशासनिक सेवा28
राजस्थान पुलिस सेवा50
लेखा सेवा109
सहकारी सेवा12
नियोजन सेवा03
कारागार सेवा00
उद्योग सेवा02
राज्य बीमा सेवा03
वाणिज्यिक कर सेवा59
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा07
राजस्थान पर्यटन सेवा0
राजस्थान परिवहन सेवा02
समेकित बाल विकास सेवा13
देवस्थान सेवा0
ग्रामीण विकास सेवा40
महिला विकास सेवा0
श्रम कल्याण सेवा02
राजस्थान आबकारी (सामान्य शाखा) सेवा0
राजस्थान आबकारी (प्रिवेंटिव फोर्स सेवा)0
अल्पसंख्यक मामलात सेवा0
राज्य कृषि सेवा (विपणनअधिकारी)0
  • Subordinate Services: अधीनस्थ सेवा के लिए 387 पद
अधीनस्थ सेवाएंपद
राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा (NSA)11
राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा (SA)02
सहकारिता अधीनस्थ सेवा (NSA)41
सहकारिता अधीनस्थ सेवा (SA)02
तहसीलदार सेवा (NSA)166
तहसीलदार सेवा (SA)12
आबकारी अधीनस्थ सेवा0
नियोजन अधीनस्थ सेवा0
उद्योग अधीनस्थ सेवा0
वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (NSA)0
वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (SA)0
खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (NSA)17
खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (SA)01
समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (NSA)04
समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (SA)0
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परीवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) NSA0
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परीवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) SA01
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) NSA42
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) SA08
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परीवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी) NSA14
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परीवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी) SA03
श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (NSA)08
श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (SA)0
अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा (प्रोग्राम ऑफिसर)0
राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग (कनिष्ठ विपणन अधिकारी)55

RPSC RAS Selection Process

आरपीएससी आरएएस/आरटीएस की चयन प्रकिया तीन चरणों में संपन्न होगी. पहले चरण में RAS Pre Exam संपन्न हो चुका है. अब दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में उन अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा, जोकि प्रारंभिक परीक्षा (RAS Pre Exam) में सफल हुए हैं. मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार (Interview) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) होगा.

  • 1st Stage: Preliminary Exam
  • 2nd: Stage: Mains Exam
  • 3rd Stage: Interview and Document Verification

RPSC RAS Score Card 2025 Pre Exam Important Dates

Important Dates
Application Form Date 19 September to 18 October 2024
Pre Exam Date 02 February 2025
Exam City Release Date 26 January 2024
Admit Card Release Date 30 January 2024
Provisional Answer Key Release Date 02 February 2025
Provisional Answer Key Objection Date 03 to 05 February 2025
Result Release Date 20 February 2025
Score Card Release Date 24 February 2025
Final Answer Key Release Date 24 February 2025

RPSC RAS Prelims Score Card 2025 Important Links

Important Links
RPSC Official Website Click Here
Notification RPSC RAS Recruitment 2024 PDF Download
RPSC RAS Vacancy 2024 Increased Notice PDF Download
RAS Pre Result 2025 PDF PDF Download
RAS Score Card Download Pre Exam Click Here
RPSC RAS Final Answer Key 2025 Pre Exam PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About RPSC RAS Prelims Marks 2025

Q. RPSC RAS Pre Score Card 2025 Kab Aayega?

Ans. RPSC RAS Score Card 24 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है.

Q. RPSC RAS Pre Score Card 2025 Official Website Kya Hai?

Ans. RAS Score Card 2025 Official Website- rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment