RPSC Librarian Grade 2 Exam City, Admit Card 2025: आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

RPSC Librarian Grade 2 Admit Card 2025 (School Edu.): आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 का प्रवेश पत्र 13 फरवरी को जारी कर दिया गया. RPSC Librarian Grade 2 Admit Card 2025 Official Website- rpsc.rajasthan.gov.in और स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

👉 RPSC Librarian Grade 2 Admit Card 2025 Link

👉 RPSC Librarian Grade 2 Exam City 2025 Link

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड 2 भर्ती परीक्षा (RPSC Librarian Grade 2 Exam 2025) का आयोजन 16 फरवरी को दो पारी में किया जाएगा. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित होंगी, जबकि दूसरी पारी की परीक्षा का समय दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे के बीच रहेगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा.

RPSC Librarian Grade 2 Exam Schedule 2025 School Education

  • Exam Date: 16 February 2025
  • Exam Time 1st Shift: 10.00 AM to 12.00 AM
  • Exam Time 2nd Shift: 2.30 PM to 4.30 PM

RPSC Librarian Grade II Exam Pattern 2025 School Education

आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 एग्जाम में दो पेपर होंगे. पेपर-1 और पेपर-2 में ऑब्जेक्टिव टाइप के 100-100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे. दोनों पेपर 200-200 मार्क्स के रहेंगे. अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए दो-दो घंटे का समय मिलेगा. पेपर-1 और पेपर-2 क्वालीफाई के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40-40 फीसदी मार्क्स हासिल करने होंगे. आरपीएससी लाइब्रेरियन का यह एग्जाम ऑफलाइन ओएमआर उत्तरपत्रक आधारित होगा.

प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प होंगे, जिसमें पहले चार विकल्प सही उत्तर के लिए होंगे. यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहेगा तो उसे पांचवें विकल्प/गोले को गहरा काला करना होगा. यदि पांच विकल्पों में से किसी को भी काला नहीं किया गया तो प्रश्न के अंकों का एक तिहाई (1/3) भाग काट लिया जाएगा.

RPSC Librarian Grade 2 Exam City 2025 Kaise Check Kare? How to Check RPSC Librarian Grade 2 Exam City 2025)

  • RPSC Librarian Exam City 2025 Check करने के लिए राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ‘Notification’ सेक्शन में Click here to know your Exam District location Librarian Grade-II (School Edu.) 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Submit’ कर दें.
  • RPSC Librarian City Intimation स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

RPSC Librarian Grade 2 Admit Card 2025 Kab Aayega?

RPSC Librarian Grade II Admit Card 2025 Release Date: आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 का एडमिट कार्ड 13 फरवरी को जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड यहां दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

RPSC Librarian Grade 2 Admit Card 2025 Kaise Download Kare? How to Download RPSC Librarian Grade 2 Admit Card 2025)

  • RPSC Librarian Grade II Admit Card Download करने के लिए पहले आरपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट-rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर  ‘Important Links’ सेक्शन में ‘Admit Card for Librarian Grade-II (School Education) Exam 2024’ पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज में एक बार फिर ‘Librarian Grade-II (School Edu.) 2024” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर ‘Get Admit Card’ पर क्लिक कर देना है.
  • Librarian Admit Card 2025 स्क्रीन पर ओपन जाएगा.
  • Print पर क्लिक करके RPSC Librarian Admit Card 2025 Download कर सकते है.

RPSC Librarian Grade 2 Vacancy 2024 Details School Education Department

CategoryNumber of Post
General118
EWS21
SC34
ST25
OBC46
MBC08
Sahariya45
Total Post300

RPSC Librarian School Education Admit Card 2025 Important Dates

Important Dates
Application Form Date 20 February to 20 March 2024
Exam Date 16 February 2025
Exam City Release Date 09 February 2025
Admit Card Release Date 13 February 2025

RPSC Librarian Grade II Admit Card 2025 School Education Important Links

Important Links
RPSC Official Website Click Here
RPSC Librarian Grade-II (School Edu.) Recruitment 2024 Notification PDF Download
RPSC Librarian Grade-II Exam City 2025 Link Click Here
RPSC Librarian Grade 2 Admit Card Download Click Here
RPSC Librarian Grade-II Admit Card Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About RPSC Librarian Grade-2 Admit Card 2025 School Education

Q. RPSC Librarian Grade II Admit Card 2025 Kab Aayega?

Ans. RPSC Librarian Exam Admit Card 13 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है.

Q. RPSC Librarian Grade 2 Admit Card 2025 Official Website Kya Hai?

Ans. Librarian Admit Card 2025 Official Website- rpsc.rajasthan.gov.in और राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment