RPSC 2nd Grade Admit Card 2024 Sanskrit Department: आरपीएससी सेकंड ग्रेड संस्कृत डिपार्टमेंट का एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

RPSC 2nd Grade Sanskrit Department Admit Card 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा संस्कृत डिपार्टमेंट के लिए आयोजित होने वाली सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र 25 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. आरपीएससी सेकंड ग्रेड संस्कृत डिपार्टमेंट का एडमिट कार्ड (RPSC Second Grade Admit card 2024) स्टेट रिक्वायरमेंट पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

👉 RPSC 2nd Grade Sanskrit Department Admit Card 2024 Direct Link

आरपीएससी द्वारा संस्कृत विभाग के लिए सेकंड ग्रेड टीचर की यह भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा विषयवार प्रत्येक दिन दो पारी में ली जाएगी. सुबह 9.30 बजे से 12.00 बजे तक पहली पारी की होंगी, जबकि दूसरी पारी की परीक्षा का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक रहेगा. अभ्यर्थियों को जीके का पेपर हल करने हेतु दो घंटे का समय दिया जाएगा और बाकी सभी सब्जेक्ट के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा.

परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. यदि कोई परीक्षार्थी समय पर नहीं पहुंचेगा तो, उसे परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है. परीक्षार्थी अपनी पहचान हेतु अपने साथ आधार कार्ड की मूल कॉपी साथ लेकर जाएं. यदि आधार कार्ड में परीक्षार्थी की फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट हो तो, वह अन्य फोटो पहचान पत्र यथा ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र जिसमें रंगीन और नवीनतम स्पष्ट फोटो लगा हो, वही साथ लेकर जाएं.

RPSC 2nd Grade Exam Schedule 2024 (Sanskrit Department)

आरपीएससी की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए 28 दिसंबर को पहली पारी में सामाजिक विज्ञान (Social Science) सब्जेक्ट की परीक्षा और इसी दिन दूसरी पारी में हिंदी (Hindi) सब्जेक्ट की परीक्षा ली जाएगी. वहीं 29 दिसंबर को पहली पारी में सुबह’ 9.30 बजे से 11.30 बजे के बीच जीके (GK) की परीक्षा और इसी दिन सेकंड शिफ्ट में विज्ञान (Science) सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इसी प्रकार 30 दिसंबर को गणित (Mathematics) सब्जेक्ट की परीक्षा फर्स्ट शिफ्ट में और संस्कृत (Sanskrit) की परीक्षा सेकंड शिफ्ट में ली जाएगी. अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को फर्स्ट शिफ्ट मेंअंग्रेजी (English) सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित होंगी.

RPSC 2nd Grade Admit Card 2024 Kaise Download Kare? (How to Download RPSC 2nd Grade Admit Card 2024)

  • RPSC Sanskrit Department Second Grade Admit Card Download करने के लिए स्टेट रिक्वायरमेंट पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Get Admit Card’ का विकल्प चुनें.
  • अगले पेज में ‘Sr. Teacher Gr. II (Sanskrit Edu. Dept.) Comp. Exam 2024 (RPSC)’ के ठीक आगे ‘Get Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा दर्ज करके ‘Get Admit Card’ पर क्लिक कर दें
  • RPSC Senior Teacher Admit Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • Print पर क्लिक करके 2nd Grade Admit Card 2024 Download कर सकते है.

RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy Sanskrit Department 2024 Subject Wise Post Details

आरपीएससी द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग के विद्यालयों में अलग-अलग सब्जेक्ट के कुल 347 पदों पर सेकंड ग्रेड टीचर्स की भर्ती की जाएगी. इनमें सामाजिक विज्ञान, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, गणित और अंग्रेजी सब्जेक्ट के सेकंड ग्रेड टीचर्स को नियुक्ति दी जानी है. सब्जेक्ट वाइज टीचर्स पदों का विवरण नीचे सारणी में दे दिया गया है.

RPSC Second Grade Teacher Vacancy 2024 Subject Wise Post
Subject Post
Sanskrit 79
Hindi 39
English 49
Social Science 65
Mathematics 68
Science 47
Total Posr 347

RPSC Sanskrit Department 2nd Grade Teacher Bharti 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Date 06 February to 06 March 2024
Exam Date 28 to 31 December 2024
Exam City Release Date 21 December 2024
Admit Card Release Date 25 December 2024

RPSC 2nd Grade Admit Card 2024 Sanskrit Department Important Links

Important Links
RPSC Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Schedule PDF Download
Exam City Link Click Here
Admit Card Download Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About RPSC 2nd Grade Admit Card 2024 Sanskrit Department

Q. RPSC 2nd Grade Sanskrit Department Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. RPSC Second Grade Admit Card 25 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है.

Q. RPSC 2nd Grade Admit Card 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. RPSC Sanskrit Department 2nd Grade Admit Card 2024 State Recruitment Portal-recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं

Share to Your Friends Also

Leave a Comment