RPSC 2nd Grade Admit Card 2022 Download Link: सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के Group A, B, C के एडमिट कार्ड यहां डायरेक्ट लिंक से निकालें

RPSC 2nd Grade Admit Card 2022: राजस्थान में 21 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाली द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र अलग-अलग तिथियों को ग्रुप वाइज रिलीज किए गए हैं. आरपीएससी ने Group A और Group B के एडमिट कार्ड 17 एवं 18 दिसम्बर को जारी कर दिए थे. अब RPSC द्वारा Group C के Admit Card आज 20 दिसम्बर को रिलीज किए गए हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ग्रुप-A, B और ग्रुप-C के Admit Card राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ग्रुप वाइज सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Group Admit Card Link
Group-A Click Here
Group-B Click Here
Group-C Click Here

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने ग्रुप A, B और C के लिए सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती की एग्जाम सिटी एक साथ 14 दिसंबर को ही रिलीज कर दी थी. जिन अभ्यर्थियों को RPSC 2nd Grade Teacher Exam City Check करनी है, वे नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर लें.

👉🏽 RPSC 2nd Grade Exam City 2022 Link

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा (2nd Grade Teacher Exam 2022) को तीन भागों में विभाजित किया गया है. जिसमें ग्रुप-A, B और ग्रुप-C है. सभी सब्जेक्ट की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. सामान्य ज्ञान (GK) की परीक्षा का समय सभी के लिए फर्स्ट शिफ्ट में सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक रहेगा, जबकि शेष सभी विषयों की परीक्षा का समय फर्स्ट शिफ्ट में सुबह 9.00 बजे से 11.30 बजे तक होगा. वहीं सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.30 तक आयोजित होंगी.

ग्रुप-A में सामाजिक विज्ञान (Social Science) की परीक्षा 21 दिसंबर को ली जाएगी. इसी प्रकार ग्रुप-B में 22 दिसंबर को हिंदी (Hindi) विषय की परीक्षा होगी. वहीं 23 दिसंबर को अंग्रेजी (English) और उर्दू (Urdu) विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 24 से 27 दिसंबर तक ग्रुप-C की परीक्षाओं का आयोजन होगा. जिसमें 24 दिसंबर को विज्ञान (Science), 26 दिसंबर को संस्कृत (Sanskrit) और गणित (Mathematics) विषय की परीक्षा होगी. पंजाबी (Punjabi) सब्जेक्ट की परीक्षा अंतिम दिन 27 दिसंबर को ली जाएगी.

प्रदेश में आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में अलग-अलग विषयों के कुल 9760 पदों पर सेकंड ग्रेड शिक्षकों को नियुक्ति मिलेगी. इस 2nd ग्रेड टीचर वेकेंसी में 1298 हिंदी विषय के टीचर, 1668 अंग्रेजी विषय के, 1613 गणित विषय के, 1800 संस्कृत विषय के, 106 उर्दू विषय के अध्यापक होंगे. इसी प्रकार 70 पंजाबी विषय के, 1640 सामाजिक विषय के और 1565 विज्ञान विषय के अध्यापकों की भर्ती होंगी.

RPSC 2nd Grade Teacher Admit Card 2022: कैसे डाउनलोड करें

  1. RPSC Second Grade Admit Card 2022 Download करने के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-
  2. RPSC Second Grade Teacher Exam Admit Card के लिए राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
  3. होम पेज पर ‘Get Admit Card’ का ऑप्शन चुनें.
  4. फिर अगले पेज में ‘SR. TEACHER GR. II COMP. EXAM 2022 (RPSC) के ठीक सामने ‘Get Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करें.
  5. अब अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके कैप्चा कोड भरें और ‘Get Admit’ पर क्लिक कर दें
  6. RPSC Senior Teacher Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. जिसे प्रिंट पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.

RPSC 2nd Grade Teacher Exam Guidelines 2022: परीक्षार्थी को इन निर्देशों का करना होगा पालन

  • अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर ई-एडमिट कार्ड के अलावा पहचान हेतु मूल आधार कार्ड साथ ले जाना होगा. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी अन्य मूल फोटो पहचान पत्र जैसे- मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक साथ ले सकता है. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं हैं, इसलिए मूल पहचान पत्र ही साथ ले जाएं.
  • परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी को केवल चार सामग्री ही साथ ले जानी है, जिसमें ई-एडमिट कार्ड, 2.5 cm x 2.5 cm  साइज का नवीनतम रंगीन फोटो, नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन और फोटो युक्त मूल पहचान पत्र.
  • परीक्षार्थी परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने से एक घन्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से पहूंच जाएं, ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके. यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर नियत समय से देरी से पहुंचता है तो उसे परीक्षा वंचित भी रखा जा सकता है.
  • सर्दी के मौसम को देखते हुए परीक्षार्थी को गर्म कपड़े एवं शूज पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की गई है. वहीं सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीक धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी.
  • परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा.
  • परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की गहन सुरक्षा जांच (Frisking) की जाएगी. इसलिए कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य कोई जेवरात पहनकर नहीं जाएगी.
  • परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शौल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे.
  • कोरोना (Covid-19) के मद्देनजर अभ्यर्थी को मास्क लगाकर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना होगा. साथ ही Social Distancing  का भी ध्यान रखें.
  • परीक्षा संपन्न होने के पश्चात परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र बुकलेट और ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक की कार्बन प्रति साथ ले जाने की अनुमति है.
  • ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक में निर्धारित प्रविष्टियों/उत्तर के गोले गहरे करने के अलावा कोई भी निशान या संकेत या लिखावट लिखना दण्डनीय है. ओ.एम.आर. शीट पर उत्तर में सही का निशान लगाना, आंशिक गोला भरना या गोले के अतिरिक्त पेन का छोटा या हल्का पाइन्ट भी लगाया जाएगा तो उस स्थिति में भी जवाब गलत माना जाएगा.

Questions About 2nd Grade Teacher Exam 2022

RPSC 2nd Grade Admit Card 2022 Kab Aayega?

Ans. आरपीएससी ने ग्रुप-A ग्रुप-B और ग्रुप-C के सेकंड ग्रेड एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं.

Q. RPSC 2nd Grade Admit Card 2022 Official Website Kya hai?

Ans. आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं.

Q. RPSC 2nd Grade Admit Card 2022 Download Kaise kare?

Ans. आरपीएससी सेकंड ग्रेड का एडमिट कार्ड ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर लें. या फिर यहां बताई गई प्रक्रिया के अनुसार निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment