reetbser2022.in Admit Card रीट का प्रवेश पत्र डाउनलोड यहां डायरेक्ट लिंक से करें

REET Admit Card 2022 Direct Link: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा रीट का एडमिट कार्ड (REET Admit Card) आज 20 जुलाई को शाम 4.00 बजे जारी कर दिया गया है. रीट के प्रवेश पत्र बीएसईआर की ऑफिसियल वेबसाइट- reetbser2022.in से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थी ताजा अपडेट पाने के लिए educationindialive.com के साथ जुड़े रहे.

REET Admit Card 2022 Direct Link

रीट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to Download REET Admit Card 2022)-  

  • रीट प्रवेश पत्र (REET Admit Card 2022) डाउनलोड करने के लिए ये तरीका अपनाएं-
  • सबसे पहले रीट एडमिट कार्ड की वेबसाइट-reetbser2022.in पर जाएं.
  • फिर होम पेज में ‘Print Admit Card For REET-2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अगले पेज में एप्लीकेशन नंबर, परीक्षार्थी का नाम, माता का नाम, और जन्मतिथि डालें.
  • यह पर्सनल डिटेल भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर ‘Next’ के ऑप्शन पर कर दें.
  • आपके द्वारा यहां क्लिक करते ही रीट परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाएगा.
  • अंत में इस रीट के एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी जरुर निकाल लें.

REET 2022: एक घंटे पहले पहुंचना होगा केंद्र पर

REET Exam 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट लेवल-1 एवं लेवल-2 की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी. यह रीट परीक्षा दो पालियों में होगी. सुबह 10.00 से दोपहर 12.30 बजे तक पहली पाली की परीक्षा होगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3.00 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस बार परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग के लिए एग्जाम सेंटर पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा. यानी कि जिनकी सुबह 10.00 बजे से परीक्षा होनी है तो, उन्हें सुबह 9.00 बजे तक किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र पहुंचना पड़ेगा. इसी तरह दोपहर 3.00 बजे शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 2.00 बजे तक परीक्षार्थियों को केंद्र में एंट्री करनी होगी.  

REET Rajasthan 2022: करीब 16 लाख अभ्यर्थी देंगे रीट एग्जाम

BSER REET 2022: इस बार रीट परीक्षा में कुल 15,66,992 परीक्षार्थी हिस्सा लेने वाले है. जिसमें राजस्थान के 13,65, 831 परीक्षार्थी होंगे, जबकि शेष 2,01,161 परीक्षार्थी बाहरी राज्यों के होंगे.

रीट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | रीट का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | reet admit card kaise download kare | reet ka admit card kaise download kare | रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड | rajasthan reet admit card | how to check reet admit card 2022| how to download reet admit card 2022| how to download reet admit card| reet admit card 2022 |

Share to Your Friends Also

1 thought on “reetbser2022.in Admit Card रीट का प्रवेश पत्र डाउनलोड यहां डायरेक्ट लिंक से करें”

Leave a Comment