REET Result 2022 Direct Link: रीट का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें रीट लेवल 1 और लेवल 2 के परिणाम

Rajasthan REET Result 2022: राजस्थान बोर्ड (BSER) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का रिजल्ट (REET Result 2022) आज 29 सितंबर को शाम 5.00 बजे जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने इस साल रीट परीक्षा दी थी, वे रीट परीक्षा का रिजल्ट (REET Exam Result 2022) Rajasthan Board BSER की ऑफिसियल वेबसाइट- reetbser2022.in से चेक कर सकते है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हमने REET Result 2022 Direct Link नीचे दे दिया है.

👉🏽 REET Result Direct Link 2022

रीट के मुख्य समन्वयक एल.एन.मंत्री एवं समन्वयक मेघना चौधरी ने बोर्ड के नोटिस में बताया कि रीट लेवल 1 का रिजल्ट 63.63 प्रतिशत और रीट लेवल 2 का रिजल्ट 52.19 प्रतिशत रहा. रीट लेवल 1 की परीक्षा में कुल 3 लाख 20 हजार 14 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2 लाख 3 हजार 609 अभ्यर्थी योग्य घोषित किए गए. उन्होंने बताया कि रीट लेवल 2 की परीक्षा कुल 11 लाख 55 हजार 904 अभ्यर्थियों ने दी थी, जिनमें से 6 लाख 3 हजार 228 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए.

REET 2022 Level 1 प्राइमरी क्लास (कक्षा 1 से 5) तक पढ़ाने वालों के लिए थी, जबकि REET 2022 Level 2 अपर प्राइमरी क्लास (कक्षा 6 से 8) तक के बच्चों को पढ़ाने लिए आयोजित की गई थी. जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में 46,500 पदों पर होने वाली थर्ड ग्रेड टीचर्स भर्ती में लेवल 1 के 15,000 और लेवल 2 के 31,500 पद शामिल है.

REET Qualifying Marks 2022: सामान्य श्रेणी (General Category) के जिन अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा रिजल्ट में 60 फीसदी यानी कम से कम 90 नंबर हासिल हुए हैं, वे आगामी राजस्थान शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे. इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category), अनुसूचित जाति (SC Category) और अनुसूचित जन जाति (SC Category) के अभ्यर्थियों को 55 फीसदी यानी कम से कम 82.5 अंक हासिल करने थे. वहीं अनुसूचित जन जाति-अनुसूचित क्षेत्र (ST TSP Category) और सहरिया जनजाति (Sahariya Category) के अभ्यर्थियों को 36 प्रतिशत यानी न्यूनतम 54 अंक लाने जरूरी थे, जबकि दिव्यांगजन (PH Category) अभ्यर्थियों को 40 फीसदी यानी न्यूनतम 60 अंक हासिल करने थे.

आपको बता दें कि REET 2022 की लेवल 1 और 2 की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को 4 पारियों में आयोजित करवाई गई थी. REET Level 1 की परीक्षा 1 शिफ्ट में 23 जुलाई को आयोजित हुई थी, जबकि REET Level 2 की परीक्षा का आयोजन 3 शिफ्ट में 23 और 24 जुलाई को किया गया था. राजस्थान अध्पयाक पात्रता परीक्षा REET 2022 के लिए इस साल 16 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) के पास आए थे.

REET 2022 Exam में लेवल 1 हेतु 4 लाख 1 हजार 320 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जबकि लेवल 2 हेतु 12 लाख 92 हजार 380 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था. रीट लेवल 1 और 2 की प्रोविजनल उत्तर कुंजी (REET Answer Key) 18 अगस्त को जारी की गई थी. बोर्ड द्वारा प्रोविजनल आंसर की जारी करने के बाद 25 अगस्त तक अभ्यर्थियों से आंसर की पर आपत्तियां मांगी गई थी. आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद आज REET Exam Result के साथ लेवल 1 और 2 की फाइनल उत्तर कुंजी (REET Final Answer Key) जारी की गई हैं.

REET Result 2022 Kaise Dekhe (How To Check Reet Result 2022)

  1. REET Level 1 Result 2022 और REET Level 2 Result 2022 चेक करने के लिए REET Official Website- reetbser2022.in पर जाएं.
  2. Home Page पर Click To View REET Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में Roll Number और Date Of Birth डालकर Submit करें.
  4. REET Result 2022 Level 1 और REET Result 2022 Level 2 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

REET 2022 Important Links

REET Result 2022 Important Links
Official Website Click Here
Result Click Here
Shift 1 Answer Key (Level 1) Download
Shift 2 Answer Key (Level 2) Download
Shift 3 Answer Key (Level 2) Download
Shift 4 Answer Key (Level 2) Download
Normalization Formula Click Here
Telegram Click Here

REET Result 2022 Level 2 | REET Result 2022 Level 1 | REET Level 1 Result 2022 | REET Level 2 Result 2022 | Rajasthan REET Result | REET Result Kaise Check kare | REET Ka Result Kaise Dekhe | REET Result 2022 Official Website | REET 2022 | REET Result | REET Exam Result | रीट रिजल्ट 2022 | रीट रिजल्ट 2022 कैसे देखे | रीट का रिजल्ट कैसे चेक करें | राजस्थान रीट रिजल्ट | रीट का रिजल्ट कैसे देखें | रीट रिजल्ट 2022 राजस्थान | रीट रिजल्ट की वेबसाइट | REET Result Name Wise | REET Result Roll Number Wise | REET Result Name Wise Kaise Dekhe | REET Result Roll Number Wise Kaise Check Kare | How to check REET Result |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment