REET Mains Admit Card 2026 Download: यहां से डाउनलोड करें थर्ड ग्रेड टीचर का एडमिट कार्ड

Rajasthan 3rd Grade Admit Card 2026: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) द्वारा रीट मेंस यानी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा (RSSB 3rd Grade Teacher Exam) के एडमिट कार्ड 10 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे. Rajasthan 3rd Grade Teacher Admit Card 2026 राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे.

REET Mains Admit Card 2026 Direct LinkAvailable Soon

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा 17 से 20 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी. यह भर्ती परीक्षा दो पारी में होंगी. पहली पारी की परीक्षा का समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से 5.30 बजे के बीच ली जाएगी.

परीक्षा अंतर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पांच विकल्प/गोले दिए जाएंगे. जिसमें A, B, C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित होंगे, जबकि पांचवां विकल्प/गोला- E जोकि अनुत्तरित प्रश्न से संबंधित होगा. अभ्यर्थी को सही उत्तर के लिए पहले चार विकल्प/गोले-A, B, C और D में से किसी एक को नीले बॉल पॉइंट पेन से गहरा भरना होगा. यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो, वह पांचवां विकल्प/गोला- E को गहरा भरें. यदि इन पांच विकल्प/गोले में से कोई भी विकल्प/गोले को गहरा नहीं किया गया तो, उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिया जाएगा.

REET Mains 2026 Exam Schedule

थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में प्राइमरी टीचर (लेवल-1) का सामान्य पेपर 17 जनवरी को और संस्कृत का पेपर 20 जनवरी को लिया जाएगा. लेवल-1 की परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा. वहीं अपर प्राइमरी टीचर (लेवल-2) के लिए भर्ती परीक्षा विषयानुसार 18, 19 और 20 जनवरी को आयोजित होंगी.

एग्जाम शेड्यूल के अनुसार लेवल-2 के लिए विज्ञान और गणित विषय की परीक्षा 18 जनवरी को मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे होंगी, जबकि लेवल-2 सोशल स्टडीज की परीक्षा 18 फरवरी इवनिंग शिफ्ट में दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच ली जाएगी. इसी प्रकार लेवल-2 का इंग्लिश विषय का पेपर 19 जनवरी को मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और लेवल-2 का हिंदी विषय का पेपर इवनिंग शिफ्ट में दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच होगा. वहीं 20 जनवरी को इवनिंग शिफ्ट में दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच लेवल-2 संस्कृत विषय के परीक्षार्थियों का एग्जाम होगा.

REET Mains Admit Card 2026 Kaise Download Kare? (How to Download REET Mains Admit Card 2026)

  1. RSSB 3rd Grade Teacher Admit Card 2026 Download करने के लिए राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘Admit Card’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  3. अगले पेज में ‘PRIMARY SCHOOL TEACHER (GENERAL /SPECIAL EDUCATION) (LEVEL-1)’ और ‘UPPER PRIMARY SCHOOL TEACHER (GENERAL /SPECIAL EDUCATION) (LEVEL-2) दोनों अलग-अलग लिंक दिए हुए हैं. जिनके ठीक सामने ‘Get Admit Card’ का ऑप्शन भी है.
  4. जिन अभ्यर्थियों को लेवल-1 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है, वे PRIMARY SCHOOL TEACHER (GENERAL /SPECIAL EDUCATION) (LEVEL-1)’ के आगे दिखाई दे रहे ‘Get Admit Card’ पर क्लिक करें.
  5. वहीं जो अभ्यर्थी लेवल-2 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, वे ‘UPPER PRIMARY SCHOOL TEACHER (GENERAL /SPECIAL EDUCATION) (LEVEL-2) के आगे दिखाई दे रहे ‘Get Admit Card’ पर क्लिक करें.
  6. फिर अपने Application Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर ‘Get Admit Card’ का बटन दबा दें.
  7. REET Mains Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के लिए प्रिंट के आइकन पर क्लिक करें.

RSSB 3rd Grade Teacher (Level-1) Vacancy Details

थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के अंतर्गत लेवल-1 में प्राइमरी टीचर के कुल 5636 पद भरे जाएंगे, जिसमें संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए 636 पद और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के 5000 पद शामिल हैं.

RSSB 3rd Grade Teacher (Level-2) Vacancy Details

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती लेवल-2 में अपर प्राइमरी टीचर के कुल 2123 पदों पर भर्ती की जानी है. इसमें संस्कृत विषय के 389 पद, हिंदी के 174 पद, अंग्रेजी के 221 पद, सामाजिक विज्ञान के 296 पद, गणित और विज्ञान के 1,043 पद शामिल है.

REET Mains 2026 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 07 November 2025
Online Application Last Date 06 December 2025
Admit Card Release Date Available Soon
Exam Date 17, 18, 19 and 20 January 2026

REET Mains Admit Card 2026 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Level-1 Notification PDF Download
Level-2 Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Download Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan 3rd Grade Teacher Admit Card 2026

Q. REET Mains 2026 Exam Kab Hai?

Ans. RETT Mains Level-1 Exam 17 और 20 जनवरी को होगा, जबकि Level-2 के एग्जाम 18, 19 और 20 जनवरी को विषयानुसार होंगे.

Q. REET Mains Admit Card 2026 Kab Aayega?

Ans. RETT Mains Level 1 & Level 2 का एडमिट कार्ड 10 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा.

Q. REET Mains Admit Card 2026 Official Website Kya Hai?

Ans. RSSB 3rd Grade Teacher Admit Card 2026 राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment