REET Exam 2021: रीट परीक्षा हुई स्थगित, अब होगी 20 जून को

REET 2021 Postponed: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 25 अप्रेल 2021 को आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) को एकबार स्थगित कर दिया गया है. अब यह परीक्षा 20 जून 2021 को आयोजित होगी.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 27 मार्च, शनिवार को एक आदेश जारी कर बताया कि 25 अप्रेल 2021 को आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) को स्थगित कर दिया गया है. बोर्ड के जारी किए गए अधिकारिक आदेश में बताया गया कि REET (रीट) परीक्षा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र में विधानसभा में की गई घोषणा की क्रियान्विति के लिए आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करने के लिए की गई है.

RBSE के अध्यक्ष एवं REET (रीट) के मुख्य समन्वयक प्रो. डॉ. जारोली ने शनिवार को बताया की मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देशानुसार बोर्ड शीघ्र ही आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका देगा. बता दें कि अब राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 20 जून 2021 को आयोजित होगी.

https://twitter.com/rajeduofficial/status/1375821205899407360

कई अभ्यर्थी हुए निराश तो कई खुश-

रीट परीक्षा स्थगित हो जाने से कई अभ्यर्थियों को फायदा हुआ है तो कई को नुकसान. यह परीक्षा स्थगित होने से उन अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा. जिन्होंने परीक्षा को लेकर तैयारी नहीं की थी, जबकि नुकसान की बात करें तो नुकसान ऐसे अभ्यर्थियों को होगा, जिन्होंने पिछले कई महीनों से दिन-रात एक करके पूरी लगन के साथ इस परीक्षा की तैयारी की होगी. उनके लिए परीक्षा का ऐनवक्त पर स्थगित होना एक तरीके से उनकी मेहनत पर पानी फेर देने जैसा हुआ है.  

 

केन्द्रीय, राज्य स्तर, बोर्ड, विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाओं और सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment