Rajasthan State Open 12th Result 2025: यहां से राजस्थान स्टेट ओपन 12वीं का रिजल्ट देखें

RSOS 12th Result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर द्वारा आयोजित हुई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट को लेकर खुशखबरी आई है. राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज 19 जून 2025 को सुबह 11.30 बजे जारी कर दिया गया है. आपको रिजल्ट में देखनें में परेशानी न हो इसके लिए हमने नीचे रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

Rajasthan State Open 12th Result 2025 Direct Link-1

Rajasthan State Open 12th Result 2025 Direct Link-2

राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की हर अपडेट पानें के लिए अभी Whatsapp Channel को जॉइन करें- Join Now तथा Telegram Channel को भी जॉइन करें- Join Now

राजस्थान स्टेट ओपन 12वीं बोर्ड का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- rsosadmission.rajasthan.gov.in पर रिलीज हुआ है. स्टेट ओपन 12वीं क्लास का रिजल्ट विद्यार्थी एनरोलमेंट नंबर व डेट ऑफ बर्थ से निकाल सकते है. रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी एनरोलमेंट नंबर विद्यार्थियों को अपने एडमिट कार्ड में मिलेंगे.

रिजल्ट में विद्यार्थी के सब्जेक्ट वाइज थ्योरी के मार्क्स, प्रैक्टिकल मार्क्स, सेशनल मार्क्स और कुल मार्क्स लिखें होंगे. विद्यार्थी पास है, या फैल, यह भी रिजल्ट में लिखा होंगा

राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 40,830 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 13,477 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है, जबकि 27,353 विद्यार्थी आंशिक रूप से उत्तीर्ण हुए है.

आपकों बता दें कि राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड 12वीं की परीक्षा 21 अप्रैल से 20 मई 2025 तक हुई थी. परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक का था.

Rajasthan State Open Board 12th Result 2025 Code Meanings

राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड के रिजल्ट में यदि P लिखा हुआ है, तो इसका मतलब विद्यार्थी पास है. वही यदि SYC लिखा है, तो विद्यार्थी के किसी सब्जेक्ट में सप्लीमेंट्री आई है. SYCT लिखा है, तो विद्यार्थी को थ्योरी में सप्लीमेंट्री आई है. इसके अलावा SYCP लिखा है, तो स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल में सप्लीमेंट्री मिली है.

कुल रिजल्ट में यदि RWH लिखा है, तो इसका अर्थ है कि विद्यार्थी का रिजल्ट किसी कारणवश रोका गया है. कुल रिजल्ट में XXXX लिखा है, तो विद्यार्थी को सप्लीमेंट्री मिली है, और विद्यार्थी को पुनः एग्जाम देना होगा, अर्थात् विद्यार्थी फैल है.

Rajasthan State Open Board Result 2025 Code Meanings
Code Meanings हिंदी में अर्थ
P Passed उत्तीर्ण
SYC Subject Yet to be Cleared किसी सब्जेक्ट में सप्लीमेंट्री
SYCT Subject Yet to be Cleared In Theory थ्योरी में सप्लीमेंट्री
SYCP Subject Yet to be Cleared in Practical प्रैक्टिकल में सप्लीमेंट्री
RWH Result Wthheld रिजल्ट रोका गया
XXXX Yet to be Cleared (Failed) रिजल्ट क्लियर होना शेष (अनुतीर्ण)

Rajasthan State Open 12th Result 2025 Kaise Dekhe ? How To Check Rajasthan State Open 12th Result 2025 ?

  1. राजस्थान स्टेट ओपन 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- rsosadmission.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर View Results पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में RSOS 12th Result 2025 पर क्लिक कर दें.
  4. यहां एनरोलमेंट नंबर, जन्म तिथि व कैप्चा कोड दर्ज करकें Search पर क्लिक कर दें.
  5. स्क्रीन पर राजस्थान स्टेट ओपन 12वीं रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करकें राजस्थान स्टेट ओपन 12वीं रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

Rajasthan State Open 12th Result 2025 Important Dates

Important Dates
Exam Date 21 April To 20 May 2025
Result Release Date 19-06-2025
Result Release Time 11.30 AM

Rajasthan State Open 12th Result 2025 Important Links

Important Dates
Official Website Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About Rajasthan State Open 12th Result 2025

Q. राजस्थान स्टेट ओपन 12वीं रिजल्ट 2025 कब आएगा ?

Ans. राजस्थान स्टेट ओपन 12वीं रिजल्ट आज 19 जून 2025 को आ गया है.

Q. राजस्थान स्टेट ओपन 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे निकालें ?

Ans. राजस्थान स्टेट ओपन 12वीं रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- rsosadmission.rajasthan.gov.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment