Rajasthan Police Constable Result 2022 | राजस्थान पुलिस रिजल्ट इस दिन आएगा

Rajasthan Police Result Kab Aayega : राजस्थान पुलिस निदेशालय द्वारा कांस्टेबल भर्ती (Rajasthan Police Result 2022) का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सप्ताह राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी हो सकता है. अभ्यर्थी अपना परिणाम अधिकारिक वेबसाइट- police.rajasthan.gov.in से चेक कर पाएंगे.

बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम इस साल 13 से 16 मई तक आयोजित किया गया था. कुल 4388 पदों पर आयोजित हुई इस भर्ती परीक्षा में करीबन 18 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

Rajasthan Police Result Kaise Check Karen (How to Check Rajasthan Police Constable Result 2022)

  1. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर दिख रहे ‘Rajasthan Police Constable Exam Result 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब आपके डिवाइस में एक PDF डाउनलोड हो जाएगी.
  4. पीडीएफ में उन्हीं अभ्यर्थियों के रोल नंबर होगे जो लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं.

Rajasthan Police Scorecard Kaise Dekhe (How to Check Rajasthan Police Constable Scorecard)

  1. Rajasthan Police Constable Scorecard देखने के लिए police.rajasthan.gov.in वेबसाइट ओपन करें.
  2. उसके बाद होम पेज पर दिख रहे Login के ऑप्शन को चुने.
  3. अब Roll Number और Application Number भरकर Login पर क्लिक करें.
  4. Login पर क्लिक करते ही Scorecard स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
Category Cut Off
General 95+
OBC 93+
EWS 90+
MBC 88+
SC 82+
ST 77+
Share to Your Friends Also

Leave a Comment