Rajasthan Driver Answer Key 2025 PDF Download: ड्राइवर भर्ती परीक्षा की आंसर की यहां से चेक करें

Rajasthan Driver Answer Key 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा वाहन चालक भर्ती परीक्षा की आंसर-की और मास्टर प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए हैं. Driver Answer Key 2025 Official Website- rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है. Driver Answer Key और Question Paper Download करने के लिए यहां टेबल में लिंक दिए हुए है. अभ्यर्थी आंसर-की और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते है.

RSSB Driver Bharti 2025
Answer Key PDF Download
Question Paper PDF Download
Question Date Notice Answer Key PDF Download

ड्राइवर भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को तीन दिन का समय दिया गया है. अभ्यर्थी 11 दिसंबर को रात्रि 1.00 बजे (मध्य रात्रि) से 13 दिसंबर को रात्रि 12.00 बजे (मध्य रात्रि) बीच निर्धारित समयावधि में अपनीआपत्ति दर्ज कर सकेंगे. वहीं ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने ऑफलाइन आवेदन किया था, वे अभ्यर्थी 11 दिसंबर को सुबह 10.00 बजे से 15 दिसंबर को सायं 6.00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑफलाइन सचिव राज्स्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, दुर्गापुरा, जयपुर के नाम से निर्धारित फीस 100/- रुपए प्रति प्रश्न की दर से देय शुल्क से पोस्टल ऑर्डर आपत्ति से साथ संलग्न कर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते है.

नोट- अभ्यर्थी पहले क्वेश्चन पेपर से आंसर-की अच्छी तरीके से मिलान कर लें. यदि किसी प्रश्न-उत्तर पर आपत्ति लगे तो, वह प्रति आपत्ति की निर्धारित फीस 100/- रुपए जमा करके अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते है.

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) ड्राइवर भर्ती परीक्षा 23 नवंबर को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की गई थीं. यह भर्ती परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर आधारित थी. ड्राइवर भर्ती की इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में 200 अंकों के कुल 120 प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे गए, जिसमें सभी प्रश्नों के अंक समान थे. प्रश्न पत्र में सामान्य हिंदी के 30 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी के 15 प्रश्न, सामान्य ज्ञान के 50 और सामान्य गणित के 25 प्रश्न थे.

Rajasthan Driver Answer Key 2025 Kaise Download Kare?

  • RSSB Driver Answer Key 2025 Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Candidate Corner’ में Answer Key का विकल्प चुनें.
  • अगले पेज में Driver 2024 Primary Answer Key – JK26 के ठीक सामने डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
  • आंसर-की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

Rajasthan Driver Question Paper Kaise Download Kare?

  • Driver Master Question Paper Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Candidate Corner में Question Paper पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अगले पेज में Driver 2024 Master Question Paper के सामने Link के आइकन पर क्लिक करें.
  • मास्टर प्रश्न पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

RSSB Driver Vacancy 2025 Post Details

इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2756 पदों पर वाहन चालक की भर्ती की जाएगी. इनमें 2602 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 154 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए निर्धारित है.

RSSB Driver Recruitment 2025 Selection Process

  1. अभ्यर्थी का चयन केवल लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही होगा. मेरिट भी लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित होगी.
  2. लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट में सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को व्यावसायिक परीक्षण ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
  3. “व्यवसायिक परीक्षण ट्रेड टेस्ट कुल 100 अंकों का होगा. जिसका विभाजन नीचे दिए पॉइंट के अनुसार रहेगा.
    (a) ड्राइविंग टेस्ट – 70 अंक
    (b) सिम्यूलेटर टेस्ट -15 अंक
    (c) रोड साईड रिपेयर ज्ञान -15 अंक
  4. “व्यवसायिक परीक्षण ट्रेड टेस्ट” में अभ्यर्थी को न्यूनतम 40 फीसदी अंक अर्जित करने

RSSB Driver Recruitment 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 27-02-2025
Application Last Date 28-03-2025
Admit Card Release Date 19-11-2025
Exam Date 23-11-2025
Answer Key Release Date 09-12-2025
Online Answer Key Objection Date 11-12-2025 to 13-12-2025
Offline Answer Key Objection Date 11-12-2025 to 15-12-2025

RSSB Driver Answer Key 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Answer Key PDF Download
Master Question Paper PDF Download
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment