Bus Conductor Exam City 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई बस कंडक्टर यानि परिचालक भर्ती 2025 की एग्जाम सिटी का इंतजार कर रहें अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. परीक्षा देने वाली कैंडिडेट्स की एग्जाम सिटी आरएसएसबी ने आज 31 अक्टूबर 2025 को जारी कर दी है. कंडक्टर एग्जाम सिटी 2025 का डायरेक्ट लिंक आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे दे दिया है.
Rajasthan Conductor Exam City 2025 Direct Link
कंडक्टर भर्ती की हर अपडेट पानें के लिए अभी Whatsapp Channel को जॉइन करें- Join Now तथा Telegram Channel को भी जॉइन करें- Join Now
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से परिचालक भर्ती 2025 की एग्जाम सिटी को ऑफिसियल वेबसाइट- recruitment.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. परीक्षार्थी अपनी एग्जाम सिटी एप्लीकेशन नंबर तथा जन्म तिथि की सहायता से देख सकते है. एग्जाम सिटी स्लिप में कैंडिडेट्स कोपरीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट की जानकारी देखनें को मिलेगी.
कंडक्टर भर्ती परीक्षा 2025 आरएसएसबी 6 नवंबर 2025 को कराएगा. यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच सम्पन्न होगी. इस परीक्षा का प्रवेश-पत्र 3 नवंबर को रिलीज किया जाएगा.
राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड द्वारा कंडक्टर के कुल 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इनमे से 454 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन-टीएसपी) के है, जबकि 46 पद अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) के है. बस कंडक्टर के यह पद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में भरें जाएंगे.
Rajasthan Conductor Exam City 2025 Kaise Dekhe ? How To Check Rajasthan Conductor Exam City 2025
- राजस्थान परिचालक एग्जाम सिटी 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज Notice Board सेक्शन के Conductor Exam City 2025 पर क्लिक करें.
- यहां एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Submit कर दें.
- स्क्रीन पर कंडक्टर एग्जाम सिटी ओपन हो जाएगी.
Rajasthan Conductor 2025 Exam Pattern
राजस्थान परिचालक भर्ती 2025 की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 100 अंक के पूछे जाएंगे. परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी और करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर को 2 घंटे की निर्धारित अवधि में हल करना होगा.
- Exam Mode: Offline
- Exam Type: Objective (MCQs)
- Total Questions: 100
- Total Marks: 100
- Time Duration: 02 Hours
- Negative Marking: No
Rajasthan Conductor Recruitment 2025 Selection Process
राजस्थान परिचालक भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया कुल 2 चरणों में सम्पन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा हो चुकी है. द्वितीय चरण में दस्तावेज सत्यापन होगा.
- Stage-I: Written Examination
- Stage-II: Document Verification
Rajasthan Conductor Exam City 2025 Important Dates
| Important Dates | |
| Application Start Date | 27-03-2025 |
| Application Last Date | 25-04-2025 |
| Exam Date | 06-11-2025 |
| Exam City Release Date | 31-10-2025 |
Rajasthan Conductor Exam City 2025 Important Dates
| Important Links | |
| Official Website | Click Here |
| Official Notification | Click Here |
| Exam City | Click Here |
| Telegram Channel | Join Now |
| Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About Rajasthan Conductor Exam City 2025
Ans. राजस्थान परिचालक एग्जाम सिटी आज 31 अक्टूबर 2025 को आ गई है.
Ans. राजस्थान परिचालक एग्जाम सिटी ऑफिसियल वेबसाइट- recruitment.rajasthan.gov.in से देखें.