Rajasthan CET Score Card 2025 Graduation Level: सीईटी ग्रेजुएशन लेवल मार्क्स यहां चेक करें

CET Marksheet Download Link: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा ग्रेजुएशन लेवल सीईटी का स्कोर कार्ड 17 फरवरी को जारी कर दिया गया है. Rajasthan CET Score Card 2025 Official Website- rssb.rajasthan.gov.in और राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. CET Marks Check करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से चेक कर सकते है.

👉 CET Graduation Level Score Card 2025 Direct Link

स्नातक स्तर की सीईटी परीक्षा (CET Graduation Level 2024) का आयोजन 27 एवं 28 सितंबर को हुआ था. सीईटी की यह परीक्षा दोनों दिन डबल पारी में ली गईं. पहली पारी की परीक्षा सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3.00 से शाम 6.00 बजे के बीच ली गई. समान पात्रता परीक्षा (Graduation Level CET 2024) ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित थी. सीईटी ग्रेजुएशन लेवल का रिजल्ट गत 12 फरवरी को रिलीज हो गया था, जिसमें 40 फीसदी से ज्यादा मार्क्स हासिल करने वाले 8 लाख 78 हजार 69 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्टेड किया गया. सीईटी क्वालीफाई कैंडिडेट्स के रोल नंबर पीडीएफ में दिए गए हैं.

CET Score Card 2025 Kaise Check Kare? (How to Check CET Graduation Level Marks 2025)

  • Rajasthan CET Graduate Level Score Card Check करने के लिए रिक्रूटमेंट पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ‘Notification’ सेक्शन के ‘Common Eligibility Test (Graduation Level) 2024 Marks’ लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Get Result’ का बटन दबाएं.
  • स्कोर कार्डl स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • Print पर क्लिक करके CET Score Card Download कर सकते है.

Rajasthan CET 2024 Passing Marks Percentage

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्नातक स्तर का सीईटी एग्जाम क्वालीफाई के लिए कैटेगरी वाइज मार्क्स और परसेंटेज निर्धारित किए हैं. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 300 में से 120 अंक (40% Marks) हासिल करने होंगे. वहीं एससी और एसटी के लिए न्यूनतम 105 अंक (35% Marks) लाने जरुरी है.

Candidates CategoryMinimum Passing Marks (Out of 300)Minimum Passing Percentage (in %)
General/ OBC/EWS120 Marks40%
SC/ST105 Marks35%

Rajasthan CET 2024 Score Card Validity

ग्रेजुएशन लेवल के सीईटी स्कोर कार्ड की वैधता (CET 2024 Graduation Level Score Card Validity) एक साल रहेगी. सीईटी पास अभ्यर्थी स्कोर कार्ड जारी होने की तिथि से एक वर्ष तक की अवधि में Graduation Level CET के अंतर्गत होने वाली विभिन्न सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन के पात्र होंगे.

CET Graduation Level Vacancy 2025-26

स्नातक स्तर की सीईटी परीक्षा पास अभ्यर्थी वर्ष 2025-26 में 11 सरकारी विभागों के लिए होने वाली 12 विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे.

विभाग का नामपोस्ट वाइज भर्ती
गृह रक्षा विभागप्लाटून कमांडर
जल संसाधन विभाग जिलेदार और पटवारी
कोष एवं लेखा विभाग कनिष्ठ लेखाकार
राजस्व मंडल पटवारी और तहसील राजस्व लेखाकार
महिला अधिकारिता विभाग महिला पर्यवेक्षक
समेकित बाल विकास सेवा पर्यवेक्षक
कारागार विभाग उप जेलर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागछात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II
राजस्थान पंचायती राज विभाग ग्राम विकास अधिकारी
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड कनिष्ठ लेखाकार

CET Graduation Level Result 2024 Important Dates

Important Dates
Application Form Date 09 August to 07 September 2024
Exam Date 27 and 28 September 2024
Admit Card Release Date 19 September 2024
Answer Key Release Date 20 November 2024
Answer Key Objection Date 26 to 28 November 2024
Result Release Date 12 February 2025
Score Card Release Date 17 February 2025

RSSB CET Result Graduation Level 2025 Important Links

Important Links
Rajasthan CET Result 2024 Official Website RSMSSB
RSSB
CET Notification 2024 Graduation Level PDF Download
CET Graduation Level Exam Date Notice PDF Download
CET Graduation Level Result Link Click Here
CET Graduation Level Score Card Download Link-1
Link-2
Telegram Channel Join Now

Rajasthan CET Final Answer Key 2025 Graduation Level Links

Final Answer Key Download Links
Final Answer Key, 1st Phase (A15) Exam Date 27-09-2024 PDF Download
Final Answer Key, 2nd Phase (A11) Exam Date 27-09-2024 PDF Download
Final Answer Key, 3rdPhase (A17) Exam Date 28-09-2024 PDF Download
Final Answer Key, 4th Phase (B23) Exam Date 28-09-2024 PDF Download

Question About Rajasthan CET Graduation Level Score Card 2025

Q. CET Graduation Level Score 2025 Kab Aayega?

Ans. Graduation Level CET Score Card 17 फरवरी को जारी हो गया है.

Q. CET Result 2025 Official Website Kya Hai?

Ans. Rajasthan CET Graduation Level Result 2025 Official Website- rssb.rajasthan.gov.in और राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर रिलीज हुआ है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment