Rajasthan CET Admit Card 2024 Graduation Level: सीईटी ग्रेजुएशन लेवल का एडमिट कार्ड एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan CET Graduation Level Admit Card 2024: राजस्थान सीईटी परीक्षा का प्रवेश पत्र 19 सितंबर को रात 10.00 बजे जारी कर दिया गया है. ग्रेजुएशन लेवल सीईटी का एडमिट कार्ड (RSMSSB CET Admit Card 2024) स्टेट रिक्वायरमेंट पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर और राजस्थान कर्मचारी बोर्ड, जयपुर की ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in और rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. CET Admit Card 2024 Download करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है. अभ्यर्थी राजस्थान सीईटी का एडमिट कार्ड (CET Admit Card Graduation Level 2024) एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.

👉🏽 CET Admit Card 2024 Direct Link

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) द्वारा स्नातक स्तर की सीईटी परीक्षा (Common Eligibility Test (CET 2024 Graduate Level) का आयोजन 27 और 28 सितंबर को किया जाएगा. सीईटी की यह परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट के माध्यम से दोनों दिन डबल शिफ्ट में ली जाएगी. फर्स्ट शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 बजे तक लिया जाएगा, जबकि सेकंड शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 3.00 से शाम 6.00 बजे तक होगा. इस बार सीईटी एग्जाम के लिए प्रदेशभर में 13 लाख 4 हजार 142 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है.

ग्रेजुएशन लेवल सीईटी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. सीईटी के पेपर में प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प- A, B, C, D और E अंकित रहेंगे. इनमें से सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को केवल एक विकल्प के गोले को नीले बॉल पेन से गहरा करना होगा. यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो, वह पांचवां विकल्प- ‘E’ गोले को गहरा करें. इस बार सीईटी परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (RSMSSB CET 2024) देने वाले अभ्यर्थी एग्जाम से पहले अपना ई प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें और इसे अपने पास सुरक्षित रखें. प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा सेंटर, परीक्षा की तारीख और समय दर्शाया गया है. इसलिए ई-प्रवेश पत्र परीक्षार्थी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. इसके बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं सभी परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र के अलावा अपनी पहचान हेतु एक फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे- मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई एक अपने साथ ले जाना अनिवार्य है. साथ ही परीक्षार्थी को उपस्थिति पत्रक में चिपकाने हेतु 2.5 cm X 2.5 cm साइज के नवीनतम दो रंगीन फोटो ले जाने होंगे.

RSSB CET 2024 Graduation Level Post Details

राजस्थान सीईटी एग्जाम (Rajasthan CET Graduation Level Exam) के जरिए राज्य में विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी. विभागवार पदों का विवरण नीचे दिया गया है.

  1. गृह रक्षा विभाग में प्लाटून कमांडर
  2. जल संशाधन विभाग में जिलेदार और पटवारी
  3. कोष एवं लेखा विभाग में कनिष्ठ लेखाकार
  4. राजस्व मंडल में पटवारी और तहसील राजस्व लेखाकार
  5. महिला अधिकारिता विभाग में महिला पर्यवेक्षक
  6. समेकित बाल विकास सेवाएं में पर्यवेक्षक
  7. कारागार विभाग में उप जेलर
  8. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता में छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II
  9. राजस्थान पंचायती राज में ग्राम विकास अधिकारी
  10. राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड में कनिष्ठ लेखाकार

CET Admit Card 2024 Kaise Download Kare? (How to Download CET Admit Card 2024 Graduation Level)

  • Rajasthan CET Graduation Level Admit Card Download करने के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-
  • स्टेप-1. सीईटी का एडमिट कार्ड निकालने के लिए स्टेट रिक्वायरमेंट पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप-2. होम पेज पर ‘Get Admit Card’ पर क्लिक करें.
  • स्टेप-3. ‘Common Eligibility Test (Graduate Level)-2024 (RSSB) ‘ Get Admit Card’ लिंक पर क्लिक करे.
  • स्टेप-4. अब अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Get Admit Card’ पर क्लिक कर दें.
  • स्टेप-5. RSMSSB CET Graduate Level Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • स्टेप-6. RSSB CET Admit Card 2024 Download करने के लिए ‘Print’ का बटन दबाएं.

Rajasthan CET Graduate Level Exam 2024 Guidelines: परीक्षार्थियों को इन नियमों का करना होगा पालन

RSMSSB CET Graduation Level Exam Guidelines: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राज्य में आयोजित की जाने वाली स्नातक स्तर के लिए समान पात्रता परीक्षा (CET 2023) हेतु गाइडलाइन जारी की गई है. परीक्षार्थियों को इस गाइडलाइन में दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करनी जरुरी है.

  1. परीक्षार्थी को परीक्षा के निर्धारित समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहूंचना अनिवार्य है. ताकि रिपोर्टिंग समय पर हो सकें.
  2. परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र का द्वार बंद कर दिया जाएगा. इसलिए परीक्षार्थी किसी भी परिस्थिति में एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लें.
  3. परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली जर्सी, स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो, वह पहनकर ही जाएं, सभी परीक्षार्थी निर्धारित ड्रेस कोड ध्यान अवश्य रखें.
  4. अगर कोई परीक्षार्थी को कोट, टाई, मफलर, शॉल, जरकिन, जाकेट, जुराब पहनकर जाएगा तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  5. महिला परीक्षार्थी अपने बालों में केवल रबर बैंड या साधारण कोई हेयरपिन लगाकर और हाथों में कांच की चूड़ियां पहनकर ही जा सकती हैं. इसके अलावा महिला परीक्षार्थी को किसी प्रकार के गहने जैसे अंगूठी, कानों की बाली. झुमके आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी.
  6. परीक्षा केंद्र में हाथ घड़ी पहनकर जाने की अनुमति नहीं होगी. वहीं परीक्षार्थी अपने साथ पानी बोतल, रंगीन धूप का चश्मा, पर्स, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, अन्य कोई डायरी आदि नहीं ले जा सकेंगे.
  7. पेपर हल करने के लिए परीक्षार्थी को केवल एक नीले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉल पेन साथ ले जाना है. अन्य किसी तरह का पेन या व्हाइटनर साथ न ले जाएं.
  8. सिख धर्म के परीक्षार्थियों को पगड़ी, कड़ा, कृपाण पहनकर आने की अनुमति दी गई है.

Rajasthan CET 2024 Important Dates for Graduate Level

Important Dates
Online Application Form Date 09 August to 07 September 2024
Admit Card Release Date 19 September 2024
Exam Date 27 and 28 September 2024
Result Date To be Announced

CET Admit Card 2024 Important Links

Important Links
CET 2024 Official Website RSMSSB Link
RSSB Link
Official Notification PDF Download
Exam Schedule PDF Download
Admit Card Download Link SSO Id Wise
Application No. Wise
CET Exam Instructions PDF PDF Download
Telegram Channel Join Now

Question About RSMSSB CET Admit Card 2024 Graduate Level

Q. Rajasthan CET Graduation Level Exam Date 2024 Kya hai?

Ans. CET 2024 Graduation Level Exam 27 एवं 28 सितंबर को आयोजित होगा.

Q. CET Graduation Level Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. CET Admit Card 19 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है.

Q. Rajasthan CET Admit Card 2024 Official Website Kya hai?

Ans. CET Admit Card 2024 Official Website– rsmssb.rajasthan.gov.in और rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment