BSTC College Allotment List 2024: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा (VMOU) द्वारा दो वर्षीय बीएसटीसी डिप्लोमा कोर्स हेतु फर्स्ट कॉलेज आवंटित 04 अगस्त को कर दिया गया था. वहीं आज 19 अगस्त 2024 को उपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट जारी हुआ है. बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट वीएमओयू की ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2024.in पर रिलीज हुआ है. BSTC Upward Movement Result 2024 Check करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी रोल नंबर, काउंसलिंग आई-डी और डेट ऑफ बर्थ के जरिए अपना कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे.
BSTC Upward Movement Result 2024 Direct Link
दो वर्षीय बीएसटीसी कोर्स के लिए 4 अगस्त को कॉलेज अलॉटमेंट की प्रथम सूची (BSTC College Allotment 1st List 2024) जारी की गई थी, फर्स्ट राउंड में जिन अभ्यर्थियों को बीएसटीसी के लिए कॉलेज आवंटित हुआ था, उन्हें 04 अगस्त से 11 अगस्त के बीच कॉलेज एडमिशन हेतु 13555/- रुपए शुल्क जमा करवाना था. यह कॉलेज एडमिशन फीस भी नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवानी थी. साथ ही अभ्यर्थी को अपनी आवंटित कॉलेज में 05 अगस्त से 12 अगस्त के बीच स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्टिंग यानी अपने दस्तावेज जमा करवाकर सत्यापित करवाना था.
BSTC College Reporting Documents: आवंटित कॉलेज के लिए ये दस्तावेज चाहिए–
बीएसटीसी के लिए जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित कर दिया गया हैं, उन्हें नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत रहेगी.
- दसवीं और बारहवीं की मूल अंकतालिका की सॉफ्टकॉपी
- हस्तलिखित स्वघोषणा पत्र जिसका प्रारूप अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है
- अभ्यर्थी की नवीन पासपोर्ट साइज फोटो
- वैध जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/MBC/EWS Etc.) यदि लागू हो तो
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- सब कैटेगरी प्रमाण पत्र (विधवा/तलाकशुदा/ परित्याक्ता/ दिव्यांगता/ रक्षाकर्मी/ पूर्व सैनिक) यदि लागू हो तो
BSTC Upward Movement 2024 Date: अपवर्ड मूवमेंट के लिए अभ्यर्थी 14 अगस्त से 16 अगस्त बीच आवेदन कर सकेंगे. अपवर्ड मूवमेंट के लिए किसी प्रक्रार की अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगी. जिन अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में एडमिशन नहीं लेना है, वे अपवर्ड मूवमेंट में भाग लेकर अपनी कॉलेज बदलवा सकेंगे. अपवर्ड मूवमेंट के लिए अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट 19 अगस्त को जारी होगा.
बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों द्वारा 20 जुलाई से 30 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन किया गया था. काउंसलिंग पंजीयन हेतु अभ्यर्थियों से शुल्क के तौर पर 3000/- रुपए लिए गए. यह काउंसलिंग फीस नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन जमा हुई थी.
यदि किसी अभ्यर्थी को कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो, उन्हें काउंसलिंग की पंजीयन शुल्क- 3000 रुपए में से 100 रुपए की कटौती करके 2900 रुपए रिफंड कर दिए जाएंगे. किन्तु कॉलेज आवंटित होने के उपरांत यदि कोई अभ्यर्थी ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करवाएगा या शेष शुल्क जमा नहीं करवाता है तो, उस स्थिति में अभ्यर्थी के 500 रुपए की कटौती करके 2500 रुपए रिफंड किए जाएंगे. यह रिफंड की राशि अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खाते में जमा होगी.
दो वर्षीय शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम के लिए राज्य के 372 डीएलएड कॉलेजों में 26 हजार 600 रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों को एडमिशन दिया जाएगा.
Rajasthan BSTC Counselling 2024 Schedule
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा दो वर्षीय प्री डी.एल.एड. डिप्लोमा के लिए प्रवेश परीक्षा (BSTC Exam 2024) का आयोजन 30 जून, रविवार को किया गया था. बीएसटीसी की यह परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट के जरिए ली गई थी. दो वर्षीय प्री-डीएलएड के लिए इस बार कुल 6,45,454 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था.
BSTC College Allotment Result 2024 Kaise Dekhe (How to Check BSTC College Allotment Result 2024)
- BSTC College Allotment Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2024.in पर जाएं.
- होम पेज पर Allotment List (Round 1st) पर क्लिक करें.
- उसके बाद Roll Number, Couselling ID और Date Of Birth दर्ज करके ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
- BSTC Allotment Letter Download करने के लिए Print का बटन दबाएं.
Rajasthan Pre DElEd College Allotment 2024 Important Dates
Important Dates | |
Counselling Date | 20 July to 30 July 2024 |
1st College Allotment Release Date | 04 July 2024 |
Upward Movement Date | 14 August to 16 August 2024 |
Upward Movement Result Release Date | 19 August 2024 |
Rajasthan BSTC College Allotment Result 2024 Important Links
Important Links | |
BSTC 2024 VMOU Official Website | Click Here |
Counselling Schedule | PDF Download |
1st College Allotment List | Click Here |
Upward Movement Result | Click Here |
College Reporting Notice | PDF Download |
College Reporting Form Fill | Click Here |
BSTC College List 2024 | PDF Download |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About Rajasthan BSTC Counselling Result 2024
Ans. बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट आज 19 अगस्त 2024 को जारी हो गया है.
Ans. BSTC College Allotment की फर्स्ट लिस्ट 04 अगस्त को रिलीज कर दी गई थी.
Ans. BSTC College Allotment ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2024.in से चेक कर सकते है.