Rajasthan BSTC Admit Card 2022 (Out): बीएसटीसी प्री डीएलएड के प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan Pre DElEd Admit Card 2022: राज्य में 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाली बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र (Rajasthan BSTC Admit Card 2022) आज 3 अक्टूबर को जारी कर दिए गए हैं. बीएसटीसी का एडमिट कार्ड (BSTC Admit Card 2022) ऑफिसियल वेबसाइट- panjiyakpredeled.in पर अपलोड किया गया है. जिन अभ्यर्थियों को Pre DElEd Admit Card Download करना है, उन्हें Mobile Number और Password की जरूरत रहेगी. हमने BSTC Admit Card 2022 Download करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है.

BSTC Admit Card 2022 Link

रजिस्ट्रार एजुकेशन डिपार्टमेंटल एग्जामिनेशन राजस्थान, बीकानेर की ओर से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा हेतु प्रवेश परीक्षा (BSTC 2022) का आयोजन 8 अक्टूबर को किया जाएगा. बीएसटीसी परीक्षा का समय दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक निर्धारित किया गया है. BSTC 2022 परीक्षा के आयोजन हेतु राज्यभर में 530 केन्द्रों का गठन किया जाएगा. राजस्थान में इस साल BSTC Pre DElEd Exam के लिए 5.99 लाख अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा पास करने अभ्यर्थियों को राज्य में टीचर्स कोर्सेज हेतु 372 डीएलएड कॉलेजों में कुल 25 हजार सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के जरिए कॉलेज आवंटित होगा. जानकारी के लिए बता दें कि बीएसटीसी का पेपर चार खंडों में विभाजित होगा, जिसमें खंड-अ, ब, स और द रहेगा. इस परीक्षा के पेपर में कुल 200 प्रश्न होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का रहेगा. BSTC Paper में नेगेटिव मार्किंग नही होगी. BSTC 2022 Paper में मानसिक योग्यता, राजस्थान सामान्य ज्ञान और शिक्षण अभिक्षमता के 50-50 प्रश्न 150-150 नंबर के होंगे, जबकि अंग्रेजी के 20 प्रश्न 60 नंबर के और हिंदी या संस्कृत के 30 प्रश्न 90 नंबर के रहेंगे.

BSTC Admit Card 2022 Kaise Download Kare (How To Download BSTC Admit Card 2022)

  • BSTC Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- panjiyakpredeled.in पर जाएं.
  • होम पेज पर For Candidates सेक्शन में Candidate Login के ऑप्शन पर प्रेस करें.
  • उसके बाद Mobile Number और Password डालकर Submit पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में Exam Admit Card लिंक पर क्लिक कर दें.
  • फिर Print Exam Admit/ID Card के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • अब View/Download का बटन दबाएं.
  • स्क्रीन पर Rajasthan BSTC Admit Card ओपन हो जाएगा.
  • Print पर क्लिक करके Rajasthan BSTC Admit Card Download कर लें.

BSTC 2022 Guideline (अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश)

  1. डी.एल.एड. (सामान्य/संस्कृत/दोनों) में प्रवेश के लिए कृपया अपनी पात्रता जांच लें. केवल पात्र अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठ सकते हैं.
  2. अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना है.
  3. परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  4. प्रवेश पत्र के बगैर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  5. परीक्षा समापन से पूर्व अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष नहीं छोड़ सकेंगे.
  6. अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पत्र पुस्तिका नहीं ले जा सकेंगे.
  7. फोटो एवं सामान्य सूचनाएं उत्तर पत्रक में पहले से अंकित हैं, लिहाजा अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पुस्तिका का नंबर एवं सिरीज अंकित करते हुए हस्ताक्षर करने हैं.
  8. परीक्षा समाप्ति पर उत्तर पत्रक एवं प्रश्न पत्र पुस्तिका परीक्षा कक्ष के वीक्षक को सौंप देने हैं.
  9. परीक्षा में उत्तर पत्रकों के गोले अच्छे से काले करने में प्रयोग के लिए अभ्यर्थियों को अच्छी क्वालिटी के नीले/काले बॉल पेन अपने साथ लाने हैं.
  10. परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के विधुत या इलेक्ट्रॉनिक आदि उपकरण और अनुचित साधनों का लाया जाना पूर्णतया निषिद्ध है.
  11. परीक्षार्थी बीएसटीसी का एग्जाम देने के लिए हाफ बाजू की शर्ट/टी शर्ट पहनकर ही जाएं. फुल बाजू शर्ट/टी शर्ट वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  12. परीक्षार्थी चप्पल पहनकर ही जाएं. शूज व मोजे परीक्षा कक्ष में प्रतिबंधित होंगे.
  13. परीक्षार्थी के किसी भी प्रकार के आभूषण नहीं पहने होने चाहिए.
  14. परीक्षा सेंटर में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की सुरक्षा जांच की जाएगी.
  15. अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र और अपनी फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट,पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति अपने साथ ले जानी होगी.
  16. नवीनतम पासपोर्ट साइज की दो फोटो जिसके पीछे अभ्यर्थी का नाम व रोल नंबर लिखा हो, उसे लेकर अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना होगा.
  17. अभ्यर्थी नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन लेकर ही परीक्षा कक्ष में जा सकता है.
  18. कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत अभ्यर्थी को हैण्ड सैनिटाईजर की छोटी बोतल भी साथ ले जाने की अनुमति होगी.
  19. अभ्यर्थी किसी भी तरह का कैलकुलेटर, मोबाईल फोन/ब्लूटूथ डिवाइस, आईपैड, पैन ड्राईव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड, किसी भी तरह की हाथ की घड़ी, कोई इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या तार परीक्षा कक्ष में नहीं ले जा सकता है.
  20. अभ्यर्थी कोई भी सामग्री जो धातु से बनी हो, कान में लगी किसी भी तरह की मशीन, कागज पर बनी सारणियां, ग्राफ शीट, मानचित्र, स्लाइड रूल्स आदि लेकर परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं जा सकेंगे.
  21. यदि किसी अभ्यर्थी के पास ऐसी कोई प्रतिबंधित चीज मिलती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी. 

BSTC 2022 Important Details

Pre DElEd 2022 Important Details
Application Start Date 19 August
Application Last Date 07 September
Admit Card Release Date 03 October
Exam Date 08 October
Result Release Date 01 November

BSTC 2022 Important Links

Pre DElEd 2022 Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Admit Card Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About BSTC 2022

Q. BSTC Admit Card 2022 Kaise Nikale?

Ans. बीएसटीसी का प्रवेश पत्र अधिकारिक वेबसाइट- panjiyakpredeled.in से डाउनलोड करें.

Q. BSTC Admit Card 2022 Kab Aayega?

Ans. बीएसटी 2022 का एडमिट कार्ड 3 अक्टूबर को जारी किया गया है.

Q. BSTC Exam Date Kya Hai?

Ans. बीएसटीसी की परीक्षा 8 अक्टूबर को 2 बजे से 5 बजे तक होगी.

Q. BSTC Ki Official Website Kya Hai?

Ans. बीएसटीसी 2022 की ऑफिसियल वेबसाइट- panjiyakpredeled.in है.

प्री डीएलएड 2022 ऑफिसियल वेबसाइट | प्री डीएलएड 2022 | प्री डीएलएड 2022 एडमिट कार्ड | BSTC Pre Exam 2022 | प्री डीएलएड एडमिट कार्ड | BSTC Admit Card Kaise Nikale | BSTC Admit Card Direct Link | BSTC Exam Admit Card | BSTC Admit Card Kaise Download Kare | BSTC Pre DElEd Admit Card 2022 | बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड करें | BSTC Pre DElEd Admit Card | BSTC 2022 | BSTC | BSTC Admit Card | Rajasthan BSTC Admit Card | BSTC Admit Card Kaise Download Karen | BSTC Ka Admit Card Kaise Download Kare | BSTC Ka Admit Card Kaise Nikale |

Share to Your Friends Also

1 thought on “Rajasthan BSTC Admit Card 2022 (Out): बीएसटीसी प्री डीएलएड के प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें”

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply