Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024: राजस्थान में एक और नई सरकारी भर्ती (Rajasthan New Bharti 2024) आ चुकी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने पशु परिचर (Animal Attendant) के 5,934 पदों पर भर्ती का विज्ञापन (Rajasthan Animal Attendant Notification) जारी कर दिया है. इस भर्ती में पशु परिचर का पद स्थाई है. राजस्थान पशु परिचर वैकेंसी में दसवीं पास बेरोजगार युवक-युवतियां आवेदन कर सकते है. भर्ती के लिए आवेदन करने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान की गई है. पशु परिचर का सपना देख रहे व गवर्मेंट नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आरएसएसबी (Rajasthan Staff Selection Board) की ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in या एसएसओ पोर्टल- sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म (Rajasthan Animal Attendant Form) भर सकते है.
राजस्थान एनिमल अटेंडेंट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया की तिथि 19 जनवरी से 17 फरवरी 2024 है. इस निश्चित अवधि में पात्रताधारी कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है. राजस्थान एनिमल अटेंडेंट के लिए आयु सीमा (Rajasthan Animal Attendant Age Limit) 18 से 40 वर्ष निर्धारित भर्ती बोर्ड द्वारा हुई है. भर्ती में नियुक्त होने वाले महिला व पुरुष उम्मीदवारों को प्रति माह पे-मैट्रिक्स लेवल 1 के तहत वेतन देय होगा. भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे आर्टिकल में दी गई है.
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Overview | |
Recruitment Organization Board | Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) |
Advt No. | Animal Attendant 07/2023 |
Recruitment Name | Rajasthan Animal Attendant Vacancy 2023 |
Post Name | Animal Attendant (Pashu Parichar) |
No. of Post | 5934 Post |
Salary | Pay Matrix Level-1 |
Last Date to Apply | 17 February 2024 |
Apply Mode | Online |
Job Location | Rajasthan |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
Telegram Channel | Join Now |
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Category Wise Post- केटेगरी वाइज पद संख्या की जानकारी
राजस्थान पशु परिचर भर्ती के जरिए कुल 5934 पदों को भरा जाएगा, इसमें 5281 पद नॉन-टीएसपी और 653 पद टीएसपी के लिए है. नॉन-टीएसपी में जनरल हेतु 1905 पद, ईडब्ल्यूएस हेतु 527 पद, ओबीसी हेतु 1098 पद, एमबीसी हेतु 286 पद, एससी हेतु 837 पद, एसटी हेतु 628 पद और सहरिया हेतु 23 पद आरक्षित है. वहीं टीएसपी क्षेत्र में जनरल के लिए 328 पद, एससी के लिए 32 पद और एसटी के लिए 293 पद रिजर्व है.
Rajasthan Animal Attendant Vacancy 2023 Category Wise | ||
Category | Non-TSP | TSP |
UR | 1905 | 328 |
EWS | 527 | -- |
OBC | 1098 | -- |
MBC | 286 | -- |
SC | 837 | 32 |
ST | 628 | 293 |
Sahariya | 23 | -- |
Total | 5281 | 653 |
Grand Total | 5934 Post |
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Important Dates- मुख्य तिथियां
राजस्थान पशु परिचर हेतु उम्मीदवार 19 जनवरी 2024 से आवेदन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 है. 17 फरवरी तक ही आप फीस का भुगतान भी कर सकते है. भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा अप्रैल-जून माह 2024 में कराया जाना प्रस्तावित है.
- Application Start Date: 19-01-2024
- Application Last Date: 17-02-2023
- Fee Payment Last Date: 17-02-2024
- Exam Date: April-June 2024
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Application Fee- आवेदन शुल्क
पशु परिचर के लिए आवेदन करने हेतु जनरल, ओबीसी क्रीमीलेयर और एमबीसी क्रीमीलेयर को 600 रुपए का शुल्क अदा करना होगा. ईडब्ल्यूएस, ओबीसी नॉन-क्रीमीलेयर और एमबीसी नॉन-क्रीमीलेयर को 400 रुपए आवेदन फीस भरनी होगी. एससी, एसटी और दिव्यांगजन के लिए भी 400 रुपए आवेदन फीस ही निर्धारित की गई है.
- General: Rs. 600/-
- OBC/ MBC Creamylayer: Rs. 600/-
- EWS: Rs. 400/-
- OBC/ MBC NCL: Rs. 400/-
- SC: Rs. 400/-
- ST: Rs. 400/-
- PH: Rs. 400/-
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Age Limit- आयु सीमा
राजस्थान पशु परिचर के लिए उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी अर्थात् 1 जनवरी 2025 तक आप 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होने चाहिए.
- Age Limit: 18 to 40 Years
- Age Count Date: 1 January 2025
जनरल केटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के अतिरिक्त सभी वर्गों के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. जनरल वर्ग की महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी. वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एमबीसी, एससी और एसटी के पुरुष कैंडिडेट्स को 5 वर्ष तथा महिला कैंडिडेट्स को 10 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
Rajasthan Animal Attendant Vacancy 2023 Age Relaxation | ||
Category | Age Limit | Age Relaxation |
General Male | 18-40 Years | No |
General Female | 18-45 Years | 5 Years |
EWS/ OBC/ MBC/ SC/ ST Male | 18-45 Years | 5 Years |
EWS/ OBC/ MBC/ SC/ ST Female | 18-50 Years | 10 Years |
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Eligibility- योग्यता
राजस्थान पशु परिचर भर्ती में राजस्थान और इसके अलावा अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी फॉर्म अप्लाई कर सकते है. भर्ती में फॉर्म भरने हेतु न्यूनतम कैंडिडेट दसवीं पास होना चाहिए. अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि और राजस्थानी संस्कृति का भी ज्ञान होना चाहिए.
- Education Qualification: 10th Pass
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Salary- वेतन
सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-1 के तहत वेतन दिया जाएगा. शुरूआती दो साल में परिवीक्षा अवधि (Training Period) के दौरान नियुक्त उम्मीदवारों को कम वेतन मिलेगा. नौकरी से सेवानिवृत होने के उपरांत पेंशन भी दी जाएगी.
- Salary: Pay Matrix Level-1
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Exam Pattern- परीक्षा स्कीम
भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में 150 बहुविकल्पीय प्रश्नों की रहेगी. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहेगा. पेपर में नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की निर्धारित है. पेपर हल करने हेतु 3 घंटे का समय दिया जाएगा. पेपर में विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला और करंट अफेयर्स के 105 प्रश्न पूछे जाएंगे. 45 प्रश्न पशुपालन से संबंधित विषय से पूछे जाएंगे.
- Exam Mode: Offline
- Exam Type: MCQs
- Total Questions: 150
- Total Marks: 150
- Negative Marking: 1/4 Marks
- Time Duration: 3 Hours
- Topic: राजस्थान से संबंधित दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक और पशु पाल से संबंधित विषय
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Selection Process- चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू (साक्षात्कार) के जरिए होगा. अंत में दस्तावेज सत्यापन के उपरांत उम्मीदवारों को पशु परिचर के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
- 1st Phase: Written Exam
- 2nd Phase: Interview
- 3rd Phase: Document Verification
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Job Profile- काम क्या करना होगा?
Rajasthan Animal Attendant Work In Hindi: पशु परिचर के पद पर नियुक्त उम्मीदवार को पशुओं की देखभाल और परवरिश करनी होगी. पशु परिचर समान्यतः खेतीबाड़ी, पशु धन और पशुपालन संबंधित क्षेत्र में काम करता है. पशुओं की सेहत, आहार, पानी, आवास और साफ़-सफाई इत्यादि का ध्यान इन्हें रखना होता है. ये लोग पशुओं के रोगों का पता लगाने, उन्हें उचित चिकित्सा सेवा प्रदान करने, टीकाकरण करने और सुरक्षा करने सहित अन्य जिम्मेदारी निभाते है. इसके अलावा ये नई पशुधन तकनीकों, फीडिंग प्लान, पशु संसाधन और विपणन के मामलों में भी सलाह देते है.
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Form Kaise Bhare- आवेदन कैसे करें?
- Rajasthan Animal Attendant Form Fill Up करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- ssp.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- एसएसओ आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
- अब Recruitment Portal पर क्लिक कर Current Openings सेक्शन के Rajasthan Animal Attendant Recruitment पर क्लिक करें.
- बेसिक जानकारी- नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पता इत्यादि भरकर सबमिट करें.
- फिर फोटो, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.
- अंत में फीस भुगतान कर Rajasthan Animal Attendant Form का प्रिंट निकाल लें.
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Important Documents- महत्वपूर्ण दस्तावेज
- ID Card (पहचान पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
- 10th Marksheet (दसवीं अंकतालिका)
- Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र)
- Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र)
- Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
- Marriage Certificate (विवाह प्रमाण-पत्र)
- Physical Handicapped Certificate (दिव्यांग प्रमाण-पत्र)
- Widow/Divorced Certificate (विधवा/तलाकशुदा प्रमाण-पत्र)
- Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
- Mobile Number (मोबाइल नंबर)
- Email Id (ईमेल आईडी)
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Important Links- महत्वपूर्ण लिंक
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Exam Date Notice | PDF Download |
New Apply Date Notice | PDF Download |
Apply Online | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024
Ans. Rajasthan Animal Attendant के लिए फॉर्म भरने की तिथि 19 जनवरी से 17 फरवरी 2024 है.
Ans. Rajasthan Pashu Parichar Salary पे मैट्रिक्स लेवल-1 के तहत दी जाएगी.
Ans. Rajasthan Pashu Parichar Work पशुओं की देखभाल करना, उनको आवास, पानी, भोजन, साफ़-सफाई, चिकित्सा सुविधा इत्यादि मुहैया कराना होता है.