Rajasthan Board 5th Result 2025: राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित हुई 5वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहें विद्यार्थियों व उनकें अभिभावकों हेतु खुशखबरी है. राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट आज 30 मई 2025 को दोपहर 12.30 बजे जारी कर दिया गया है. रिजल्ट देखने में आपको परेशानी न हो इसके लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है, जो कि 30 मई 2025 को दोपहर 12.30 बजे एक्टिवेट हुआ है.
Rajasthan Board 5th Result 2025 Direct Link-1
Rajasthan Board 5th Result 2025 Direct Link-2
राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट की सबसे तेज अपडेट पानें के लिए अभी Whatsapp Channel जॉइन करें- Join Now
राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अधिकारिक वेबसाइट- rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. परीक्षार्थी अपने परिणाम को रोल नंबर व डिस्ट्रिक्ट नेम से चेक कर सकते है. रोल नंबर अपने एडमिट कार्ड से विद्यार्थियों को मिल जाएंगे.
राजस्थान बोर्ड 5वीं के रिजल्ट में विद्यार्थियों को ग्रेड में मार्क्स दिए जाएंगे. रिजल्ट में सब्जेक्ट वाइज ग्रेड और ओवरऑल ग्रेड देखने को मिलेगा. 5वीं के रिजल्ट को परीक्षार्थी प्रिंट के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर पाएंगे.
राजस्थान 5वीं बोर्ड के अपने रिजल्ट से यदि विद्यार्थी असंतुष्ट है, तो विद्यार्थी कॉपी रि-चेकिंग या रिवैल्यूएशन की प्रक्रिया में भाग ले सकते है. कॉपी री-चेकिंग प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थी की कॉपी पुनः जांची जाएगी. कॉपी री-चेकिंग करवानें हेतु प्रत्येक कॉपी के लिए निर्धारित शुल्क अदा करना होगा. री-चेकिंग की प्रक्रिया में विद्यार्थी को भी कॉपी की प्रति उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि विद्यार्थी की कॉपी सही तरीके से जांच हुई है, तथा री-चेकिंग भी हुई है.
इसके अलावा रिवैल्यूएशन की प्रक्रिया में विद्यार्थी को कॉपी में दिए गए अंको की पुनर्गणना की जाएगी. री-कैलकुलेट यानि रिवैल्यूएशन और री-चेकिंग की प्रक्रिया में विद्यार्थी के मार्क्स बढ़ने व घटने दोनों की संभावना रहती है.
Rajasthan Board 5th Result 2025 Overview
- Exam Date: 07 To 17 April 2025
- Result Date: 30 May 2025
- Result Time: 12.30 PM
राजस्थान 5वीं बोर्ड के रिजल्ट में विद्यार्थी फैल भी किए जाते है. यदि किसी विद्यार्थी को ऑवरऑल ग्रेड-E प्राप्त होता है, तो वह विद्यार्थी फैल माना जाएगा. इसके अलावा किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेड-E प्राप्त हुआ है, तो संबंधित सब्जेक्ट में विद्यार्थी को सप्लीमेंट्री प्राप्त हुई है, तथा विद्यार्थी को सप्लीमेंट्री एग्जाम देना होगा.
3 या उससे ज्यादा विषय में ग्रेड-E प्राप्त हुआ है, तो विद्यार्थी फैल हो जाएगा. पांचवी बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थी को केवल ग्रेड में ही मार्क्स प्रदान किए जाएंगे.
Rajasthan Board 5th Result 2025 Kaise Dekhe ? How To Check Rajasthan Board 5th Result 2025
- राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने हेतु सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- फिर कक्षा 5th (प्राथमिक शिक्षा अधिगम) और अपना जिला सिलेक्ट करें.
- अब अपने रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Search’ पर क्लिक कर दें.
- सर्च पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए ‘Print’ का बटन दबाएं.
Rajasthan Board 5th Result 2025 Grading System
Rajasthan 5th Class Result 2025 Grade Wise Marks: राजस्थान बोर्ड आठवीं रिजल्ट में ग्रेड- A, B, C, D और E दर्शाए होते हैं. ग्रेड- A के मार्क्स 81 से 100 के बीच रहेंगे. वहीं ग्रेड- B के अंक 61 से 80 के बीच, ग्रेड- C के 41 से 60 के बीच और ग्रेड- D के अंक 33 से 40 के बीच होंगे. इसी प्रकार ग्रेड- E के अंक 0 से 32 के बीच रहेंगे.
राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट 2025 ग्रेड अनुसार अंक (Rajasthan Board 5th Result 2025 Grade Wise Marks)
Grade | Marks |
Grade-A | 81 to 100 Marks |
Grade-B | 61 to 80 Marks |
Grade-C | 41 to 60 Marks |
Grade-D | 33 to 40 Marks |
Grade-E | 0 to 32 Marks |
Rajasthan Board 5th Exam Result 2025 Passing Marks
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता है. वहीं सेकंड डिवीजन हेतु 45% से 59% अंक और थर्ड डिवीजन पास होने के लिए 33% से 44% मार्क्स की आवश्यता रहती है.
Rajasthan Board 5th Exam 2025 Schedule
आपकों बता दे कि 5वीं बोर्ड परीक्षा 7 से 17 अप्रैल 2025 तक हुई थी. परीक्षा में प्रथम पेपर अंग्रेजी का 7 अप्रैल 2025, सोमवार को था. सेकंड पेपर 8 अप्रैल 2025, मंगलवार को गणित का हुआ था. 5वीं बोर्ड का तीसरा पेपर गणित का 15 अप्रैल 2025, मंगलवार को था. चौथा पेपर 16 अप्रैल 2025, बुधवार को पर्यावरण अध्ययन का था. वहीं अंतिम पांचवा पेपर तृतीय भाषा- संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी का 17 अप्रैल 2025, गुरुवार को हुआ था. इस बार 5वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 13 लाख 30 हजार 190 छात्र पंजीकृत थे.

Rajasthan Board 5th Result 2025 Important Dates
Important Dates | |
Exam Date | 07 To 17 April 2025 |
Result Release Date | 30-05-2025 |
Result Release Time | 12.30 PM |
Rajasthan Board 5th Result 2025 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Result | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About Rajasthan Board 5th Result 2025
Ans. राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा का रिजल्ट 30 मई 2025 को दोपहर 12.30 बजे जारी किया गया है.
Ans. राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- rajshaladarpan.rajasthan.gov.in से निकालें.
Ans. हाँ, राजस्थान 5वीं बोर्ड के रिजल्ट में विद्यार्थी फैल होते है.
Ans. हाँ, राजस्थान 5वीं बोर्ड के रिजल्ट में स्टूडेंट्स के सप्लीमेंट्री आती है.