PTET Answer Key 2023 Download: यहां से डाउनलोड करें पीटीईटी की आंसर की

PTET Exam Answer Key 2023: गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा, राजस्थान द्वारा 4 वर्षीय बी.ए बी.एड और बी.एसी बी.एड और 2 वर्षीय बी.एड करने हेतु आयोजित की गई पीटीईटी 2023 परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की आज 22 मई 2023 को जारी कर दी गई है. पीटीईटी 2 वर्षीय और 4 वर्षीय पाठ्यक्रम की उत्तर कुंजी जीजीटीयू की ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com पर अपलोड हुई है. उम्मीदवार अपनी आंसर की पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है. आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे दे दिया है.

PTET Answer Key 2023 Direct Link
Course Answer Key Link
2 Year Course Answer Key Click Here
4 Year Course Answer Key Click Here

जीजीटीयू द्वारा प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2023 का आयोजन 21 मई, रविवार को किया गया था. एग्जाम एक शिफ्ट में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित हुआ था. परीक्षा 3 घंटे की ऑफलाइन मोड में थी, जिसमें अभ्यर्थियों को ओएमआर पर नीले अथवा काले पारदर्शी बॉल पेन से प्रश्न संख्या के अनुसार ही गोले को नीला अथवा काला करना था. पीटीईटी की परीक्षा राज्य के 1494 एग्जाम सेंटर पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में शामिल होने हेतु कुल 5 लाख 21 हजार 576 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे.

पीटीईटी एग्जाम के लिए सर्वाधिक जयपुर जिलें में एग्जाम सेंटर बनाएं गए थे, जहाँ 67,931 कैंडिडेट्स परीक्षा देने पहुंचने थे. वहीं सबसे कम जैसलमेर और राजसमंद जिलें में 16 सेंटर गठित हुए थे और यहाँ क्रमशः 4 हजार 5 सौ 40 स्टूडेंट्स और 4 हजार 7 सौ 30 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होने थे. इसके अलावा अजमेर में 55, अलवर में 78, बाँसवाड़ा में 48, बाड़मेर में 65, भरतपुर में 73, भीलवाड़ा में 37, बीकानेर में 52, बूंदी में 22, चित्तौड़गढ़ में 17, चूरू में 45, डूंगरपुर में 48, जालौर में 39, झुंझुनू में 39, झालावाड़ में 25, जोधपुर में 97 और कोटा में 49 सेंटर बनाएं गए थे.

वहीं नागौर में 36, पाली में 22, सवाई माधोपुर में 41, सीकर में 70, सिरोही में 21, श्री गंगानगर में 21, टोंक में 39, उदयपुर में 60, धौलपुर में 21, दौसा में 63, बारां में 30, राजसमंद में 16, हनुमानगढ़ में 39, करौली में 41 और प्रतापगढ़ में 23 परीक्षा केंद्र जीजीटीयू ने पीटीईटी 2023 के सफल संचालन हेतु बनाएं थे.

PTET Answer Key 2023 Kaise Dekhe (How To Check PTET Answer Key 2023)

  1. PTET Exam Answer Key Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com पर जाएं.
  2. होम पेज पर आ रहे 4 Year Course Answer Key या 2 Year Course Answer Key पर क्लिक करें.
  3. स्क्रीन पर PTET Answer Key ओपन हो जाएगी.
  4. अब पीटीईटी आंसर की में दिए उत्तर के अनुसार अपने उत्तरों का मिलान करें.

PTET 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 15-03-2023
Application Last Date 30-04-2023
Exam Date 21-05-2023
Admit Card Release Date 15-05-2023
Answer Key Release Date 22-05-2023

PTET 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Download 2 Year Course
4 Year Course
Answer Key Download 2 Year Course
4 Year Course
Telegram Channel Join Now

Questions About PTET Answer Key 2023

Q. PTET Answer Key 2023 Kab Aayegi?

Ans. PTET Answer Key आज 22 मई को जारी हो गई है.

Q. PTET Answer Key Kaise Dekhe?

Ans, PTET Answer Key Check ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment