PTET Admit Card 2025 Download: यहां से पीटीईटी 2025 का एडमिट कार्ड निकालें

PTET 2025 Admit Card: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पीटीईटी 2025 परीक्षा के प्रवेश-पत्र का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स हेतु खुशखबरी है. पीटीईटी 2025 का एडमिट कार्ड आज 9 जून 2025 को जारी कर दिया गया है. आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे पीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

PTET Admit Card 2025 Direct Link

पीटीईटी 2025 की हर अपडेट पानें के लिए अभी Whatsapp Channel को जॉइन करें- Join Now तथा Telegram Channel को भी जॉइन करें- Join Now

पीटीईटी 2025 का प्रवेश पत्र दोनों पाठ्यक्रम- 4 वर्षीय बी.एससी बी.एड और बी.ए बी.एड तथा 2 वर्षीय बी.एड का जारी किया गया है. पीटीईटी का एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट- ptetvmoukota2025.in पर रिलीज हुआ है. परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से डाउनलोड कर सकते है.

पीटीईटी 2025 का आयोजन 4 वर्षीय और 2 वर्षीय कोर्स हेतु 15 जून 2025 को किया जाएगा. पीटीईटी एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने हेतु अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा, क्योकिं सेंटर का मुख्य गेट एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा.

पीटीईटी एग्जाम का टाइम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक का रहेगा. इस परीक्षा हेतु रिपोर्टिंग टाइम सुबह 09.15 बजे से 10.30 बजे तक का रहेगा.

PTET 2025 Exam Pattern

पीटीईटी एग्जाम पेपर में कुल 200 प्रश्न 600 मार्क्स के होंगे. प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा, तथा नेगेटिव मार्किंग नहीं होंगी. पेपर में 4 भाग- अ, ब, स और द होंगे. भाग-‘अ’ में मानसिक योग्यता के 50 प्रश्न, भाग-‘ब’ में शिक्षण अभिवृति के 50 प्रश्न, भाग-‘स’ में सामान्य जागरूकता के 50 प्रश्न और भाग-‘द’ में हिंदी/अंग्रेजी के 50 प्रश्न होंगे.

  • Exam Mode: Offline
  • Exam Type: MCQ Type
  • Total Questions: 200
  • Total Marks: 600
  • Time Duration: 3 Hours
  • Negative Marking: No
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
मानसिक योग्यता 50 150
शिक्षण अभिवृति 50 150
सामान्य जागरूकता 50 150
हिंदी/ अंग्रेजी 50 150
Total 200 600

PTET Admit Card 2025 Kaise Download Kare ? How To Download PTET Admit Card 2025

  1. पीटीईटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- ptetvmoukota2025.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर 4 Year Course या 2 Year Course पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में Download Admit Card पर क्लिक करें.
  4. यहां एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर Proceed कर दें.
  5. स्क्रीन पर पीटीईटी 2025 एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  6. Click Here To Print 2025 Admit Card पर प्रेस करकें पीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

PTET Exam 2025 Guideline

  • परीक्षा केंद्र (मुख्य द्वार) में प्रवेश की अनुमति प्रातः 9:15 बजे से 10:30 बजे तक ही होगी.
  • परीक्षार्थी  यथासंभव प्रवेश के प्रारम्भिक समय 9:15 AM  पर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हो जावें ताकि तलाशी एवं  बायोमेट्रिक पहचान कार्य पूर्ण हो सके. देरी पर तलाशी, बायोमेट्रिक पहचान में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते है, इसके लिए परीक्षार्थी  स्वयं उत्तरदायी होंगे.
  • परीक्षार्थी पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड को प्राथमिकता देवें.
  • परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र पर निम्न सामग्री लानी हैः- ई-एडमिट कार्ड, नीले/काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉल पेन, पहचान हेतु फोटोयुक्त पहचान प्रमाणपत्र (मूल) जैसेः- मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड में से कोई एक. पहचान प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी मान्य नहीं है। फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त हीं परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा.
  • परीक्षा केन्द्र के परिसर में किसी प्रकार का मोबाईल फोन,ब्लूटूथ किसी भी प्रकार की घड़ी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार के कोई भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाइटनर, स्लाईड रूल,ज्यामैट्री बॉक्स ओर कोई भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि लाने की अनुमति नहीं है. केन्द्र पर इन्हें सुरक्षित रखवाने का दायित्व केन्द्राधीक्षक का नहीं होगा। अतः केन्द्र पर उपर्युक्त सामग्री को सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने से परीक्षार्थी उपर्युक्त सामग्री को परीक्षा केन्द्र पर नहीं लाए.
  • परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार-प्रसार पर विश्वास न करें। परीक्षार्थी द्वारा किन्ही अनुचित साधनों का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों में संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध राज्य सरकार के द्वारा राज. सार्वजनिक परीक्षा ( भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के) अधिनियम,2022 (संख्याक 6) के नियमों के अनुसार दंडात्मक कानूनी कार्रवाही की जायेगी. परीक्षार्थियों के लिए विस्तृत अनुदेश https://ptetvmoukota2025.in की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन कर पालना अनिवार्य रूप् से सुनिश्चित करें.
  • नेत्रहीन परीक्षार्थी को परीक्षा से कम से कम दो दिन पूर्व सम्बन्धित केंद्र पर पहुंच कर केंद्राधीक्षक को लिखित में सूचना देना अनिवार्य है.
  • परीक्षा समाप्ति के उपरान्त परीक्षार्थी प्रयुक्त प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी अपने साथ ले कर जायेंगे.

PTET Admit Card 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 05-03-2025
Application Last Date 05-05-2025
Correction Date 07 To 09 May 2025
Exam Date 15-06-2025
Admit Card Release Date 09-06-2025

PTET Admit Card 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About PTET Admit Card 2025

Q. पीटीईटी एडमिट कार्ड 2025 कब आएगा ?

Ans. पीटीईटी एडमिट कार्ड आज 9 जून 2025 को आ गया है.

Q. पीटीईटी एडमिट कार्ड 2025 कैसे निकालें ?

Ans. पीटीईटी एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- ptetvmoukota2025.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment