NEET Answer Key 2025 PDF Download At neet.nta.nic.in: यहां से नीट की आंसर की देखें

NEET 2025 Answer Key: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित हुई नीट परीक्षा 2025 की ऑफिसियल उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. नीट आंसर की 2025 आज 3 जून 2025 को रिलीज कर दी गई है. आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

NEET Answer Key 2025 Direct Link

नीट आंसर की 2025 को एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर पब्लिश किया गया है. उम्मीदवार अपनी आंसर की को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकते है. पासवर्ड याद न होने पर इसे एप्लीकेशन नंबर और सिक्यूरिटी क्वेश्चन-आंसर या डेट ऑफ बर्थ से पुनः प्राप्त कर सकते ई.

नीट 2025 की आंसर की के साथ रिस्पांस शीट यानि ओएमआर शीट भी जारी हुई है. ओएमआर शीट और आंसर की का मिलान कर अपने मार्क्स कैलकुलेट कर सकते है.

नीट एग्जाम की ऑफिसियल आंसर की पर यदि किसी अभ्यर्थी को ऑब्जेक्शन है, तो वह ऑब्जेक्शन भी फाइल कर सकता है. प्रत्येक ऑब्जेक्शन दर्ज करानें के लिए 200 रुपए का भुगतान करना होगा.

आपकों बता दें कि नीट 2025 एग्जाम देश भर में 4 मई 2025 को ऑफलाइन मोड में हुआ था. यह परीक्षा 720 अंको की थी, जिसमें कुल 180 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का था. वहीं नेगेटिव मार्किंग 1 अंक की थी.

परीक्षा का टाइम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक का था. परीक्षा एकल शिफ्ट में ही आयोजित हुई थी. आपकों बता दें कि इस नीट यूजी 2025 के जरिए एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में कैंडिडेट्स को प्रवेश मिलता है.

Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Botany 45 180
Zoology 45 180
Chemistry 45 180
Physics 45 180
Total 180 720

NEET Answer Key 2025 Kaise Dekhe ? How To Check NEET Answer Key 2025

  1. नीट 2025 आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन के NEET 2025 Answer Key पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें
  4. फिर Answer Key पर क्लिक करें.
  5. अब OMR Sheet भी ओपन करें.
  6. आंसर की और ओएमआर शीट का मिलान कर लें.

NEET Answer Key 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 07-02-2025
Application Last Date 07-03-2025
Correction Date 09 To 11 March 2025
Exam Date 04-05-2025
Exam City Release Date 23-04-2025
Admit Card Release Date 30-04-2025
Answer Key Release Date 03-06-2025

NEET Answer Key 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
Forgot Password Click Here
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About NEET Answer Key 2025

Q. नीट आंसर की 2025 कब आएगी ?

Ans. नीट आंसर की आज 3 जून 2025 को रिलीज कर दी गई है.

Q. नीट आंसर की 2025 कैसे देखें ?

Ans. नीट आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment