Navratri Ghat Sthapna Muhurat: घटस्थापना शुभ मुहूर्त, कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त में उत्तम, जानें अन्य मुहूर्त, दुर्गाष्टमी व दशहरा

Navratri Kalash Sthapana Muhurat: शारदीय नवरात्रि का आगाज 7 अक्टूबर, गुरुवार से हो जाएगा. इस बार तृतीया और चतुर्थी एक साथ पड़ने के कारण नवरात्रि का पर्व 8 दिन ही मनाया जाएगा. शारदीय नवरात्रि की पूर्णाहुति 14 अक्टूबर को रामनवमी के दिन होगी. 15 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन दशहरा पर्व मनाया जाएगा.

नवरात्रि के प्रथम दिन लोग अपने घरों में शुभ मुहूर्त में कलश/घटस्थापना करेंगे. तो आइए जान लेते हैं कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त-

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को घटस्थापना का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 17 मिनट से सुबह 07 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. जो लोग इस मुहूर्त में कलश स्थापना किसी कारणवश नहीं कर पाते हैं तो, वे अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना कर सकते हैं.

अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना करना अति उत्तम रहता है.

आज के चौघड़िये के अनुसार सुबह 6 से 7.30 बजे तक शुभ का समय रहेगा. इसके अलावा सुबह 10.30 से 12 बजे तक चल की समयावधि रहेगी. इस समयावधि को भी ज्योतिषशास्त्रों में शुभ एवं फलदायक माना गया है. वहीं दोपहर 12 से 3 तक की समयावधि लाभ और अमृत प्रदान करने वाली रहेगी. इसके बाद शाम 4.30 से 6 बजे तक शुभ की समयावधि रहेगी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार ये सभी मुहूर्त श्रेष्ठ एवं शुभ माने गए हैं.

नवरात्रि में इस प्रकार रहेगी तिथियां-

07 अक्टूबर को अश्विनी सुदी-१ एकम

08 अक्टूबर को अश्विनी सुदी-२ बीज

09 अक्टूबर को अश्विनी सुदी-३/४ तीज/चौथ

10 अक्टूबर को अश्विनी सुदी-५ पंचमी

11 अक्टूबर को अश्विनी सुदी-६ षष्ठी

12 अक्टूबर को अश्विनी सुदी-७ शप्तमी

13 अक्टूबर को अश्विनी सुदी-८ दुर्गाष्टमी

14 अक्टूबर को अश्विनी सुदी-९ रामनवमी

15 अक्टूबर को अश्विनी सुदी-१० विजयादशमी (दशहरा)

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ें काम की ये खबरें भी-

>> नवरात्रि में ये रहेंगे कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त, तिथि के अनुसार करें दुर्गा पूजा, होगी मन की इच्छा पूरी

>> शारदीय नवरात्रि: जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

>> नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानिए किन लोगों को नहीं करना है व्रत-उपवास

Share to Your Friends Also

Leave a Comment