Navodaya Vidyalaya 6th And 9th Class Result 2024: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा छठी और नौवीं का रिजल्ट यहां से चेक करें

JNV Result 2024 Class 6 And Class 9: नवोदय विद्यालय समिति (JNVST) द्वारा कक्षा छठी और नौवीं की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को जारी कर दिया गया है. नवोदय विद्यालय कक्षा 6 और कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जेएनवी की अधिकारिक वेबसाइट- navodaya.gov.in पर अपलोड किया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए यहां नीचे लिंक दिए हुए हैं. छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है.

Navodaya Vidyalaya Result 2024 Check Link
JNV Result 2024 Class 6 Click Here
JNV Result 2024 Class 9 Click Here

नवोदय विद्यालय समिति की ओर से क्लास 6th और क्लास 9th हेतु प्रवेश परीक्षा जनवरी-फरवरी माह में अलग-अलग तिथियों को आयोजित की गई थी. जेएनवी कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा दो चरण में करवाई गई थी. पहले चरण की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा 04 नवंबर को आयोजित हुई थी, जबकि दूसरे चरण की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को ली गई. वहीं जेएनवी कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा एक चरण में ही करवाई गई. नवोदय विद्यालय कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित हुई थी.

नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 और कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट चेक करने के लिए पहले JNV Result 2024 Official Website- navodaya.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद छात्र यहां बताए गए तरीके को अपनाएं.

Navodaya Vidyalaya 6th Class Result 2024 Kaise Check Kare?

  • JNV 6th Class Result 2024 Check करने के लिए नवोदय विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट- navodaya.gov.in जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर Click here to check the result of class VI JNVST-2024 पर प्रेस करें.
  • फिर अगले पेज में अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर Check Result पर क्लिक कर दें.
  • Navodaya Vidyalaya 6th Result 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा.

JNV 9th Class Result 2024 Kaise Check Kare?

  • जेएनवी 9th क्लास रिजल्ट चेक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-
  • 1st Step– JNV 9th Result 2024 Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- navodaya.gov.in जाएं.
  • 2nd Step– होम पेज पर Click here to check the result of class IX Lateral Entry Selection Test-2024 पर क्लिक करें.
  • 3rd Step- रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके Check Result पर क्लिक कर दें.
  • 4rth Step- Navodaya Vidyalaya 9th Result 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

Navodaya Vidyalaya Result 2024 Class 6 And Class 9 Important Dates

JNV Result 2024 Important Dates
6th Class Exam Date 04 November 2023 (1st Phase)
20 January 2024 (2nd Phase)
9th Class Exam Date 10 February 2024
6th Class Result Release 31 March 2024
9th Class Result Release 31 March 2024

JNVST Result 2024 Class 6th And Class 9th Important Links

JNVST Result 2024 Important Links
Official Website Click Here
6th Class Result Check Click Here
9th Class Result Check Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Navodaya Vidyalaya 6th 9th Class Result 2024

Q. Navodaya Vidyalaya Result 2024 Kab Aayega?

Ans. Navodaya Vidyalaya Class 6 And Class 9 Result 2024 रविवार, 31 मार्च को रिलीज कर दिया गया है.

Q. JNV Result 2024 Kaise Dekhe?

Ans. JNVST Result 2024 ऑफिसियल वेबसाइट- navodaya.gov.in से यहां बताए गए तरीके के अनुसार चेक कर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment