MPTET Varg 3 Notification 2024, Syllabus, Exam Date and Other Details: एमपीटीईटी वर्ग 3 का नोटिफिकेशन जारी हुआ

MPTET Varg 3 Notification 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2024 (MP Primary School Teacher Eligibility Test 2024) यानि टीईटी वर्ग 3 (MPTET Varg 3) का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. एमपीटीईटी वर्ग 3 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 1 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन (MPTET Varg 3 Apply Online) रहेगी. आवेदन करनें के इच्छुक कैंडिडेट 15 अक्टूबर 2024 तक ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in से फॉर्म अप्लाई कर सकते है.

आवेदन करनें हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 2 वर्षीय कोर्स डी.एल.एड पास है. आवेदन करनें के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए. एमपीटीईटी वर्ग 3 की विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है.

MPTET Varg 3 Notification 2024 Overview

Organization Board MP Employee Selection Board (MPESB)
Advt. No. PSTET 37/2024
Exam Name MP Primary School Teacher Eligibility Test- 2024 (MPTET Varg 3)
Exam Type Eligibility Test
Last Date To Apply 15-10-2024
Apply Mode Online
Exam Date 10-11-2024
Official Website esb.mp.gov.in
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

MPTET Varg 3 Application Dates 2024

एमपीटीईटी वर्ग 3 की आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक चलेगी. आवेदन फॉर्म में करेक्शन उम्मीदवार 1 अक्टूबर से ही कर पाएंगे. फॉर्म में करेक्शन करनें की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 रहेगी.

  • Application Form Start Date: 01-10-2024
  • Application Form Last Date: 15-10-2024
  • Correction Start Date: 01-10-2024
  • Correction Last Date: 20-10-2024

MPTET Varg 3 Application Fees 2024

टीईटी वर्ग 3 का फॉर्म भरनें के लिए जनरल मेल और फीमेल को 500 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी और एसटी के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके अलावा दिव्यांगजन को भी 250 रुपए फॉर्म भरने के लिए अदा करने होंगे.

  • General: Rs. 500/-
  • EWS: Rs. 250/-
  • OBC: Rs. 250/-
  • SC/ ST: Rs. 250/-
  • PH: Rs. 250/-

आवेदन फॉर्म में हुई त्रुटी को सुधार करनें के लिए प्रत्येक कैटेगरी के महिला और पुरुष कैंडिडेट्स को प्रत्येक करेक्शन करनें के लिए 60 रुपए का भुगतान करना होगा.

  • Correction Fees: Rs. 60/-

MPTET Varg 3 Age Limit 2024

एमपीटीईटी वर्ग 3 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नही है.

  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: No
  • Age Count Date: 01-01-2025

MPTET Varg 3 Education Qualification 2024

वर्ग 3 टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में अप्लाई करनें के लिए कम से कम 50 प्रतिशत के साथ 12वीं पास होनी आवश्यक है, साथ ही 2 वर्षीय डी.एल.एड कोर्स उत्तीर्ण या उसमें अध्ययनरत होने चाहिए.

  • Education Qualification: 12th Pass With Minimum 50% And 2 Year D.El.Ed Course Passed/ Appeared.

MPTET Varg 3 Exam Pattern & Syllabus 2024

एमपीटीईटी वर्ग 3 एग्जाम में 150 प्रश्न 150 अंक के होंगे. प्रश्न-पत्र में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा-1, भाषा-2, गणित और पर्यावरण अध्ययन के 30-30 प्रश्न होंगे. प्रश्न-पत्र को हल करनें की समयावधि 2.30 घंटे की रहेगी. नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है.

  • Exam Type: Objective Type (MCQs)
  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Total Questions: 150
  • Total Marks: 150
  • Time Duration: 2.30 Hours
  • Negative Marking: No
Exam Pattern
Subject No. of Questions No.of Marks
Child Development & Pedagogy 30 30
Language-I 30 30
Language-II 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Study 30 30
Total 150 150

MPTET Varg 3 Qualifying Marks 2024

एमपीटीईटी वर्ग 3 की परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स एमपीईएसबी द्वारा निर्धारित है. एमपीईएसबी द्वारा जनरल कैंडिडेट्स के लिए 60 प्रतिशत अंक न्यूनतम पासिंग मार्क्स निर्धारित है, तो ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांगजन के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत पासिंग मार्क्स निर्धारित है.

  • General: 60%
  • EWS: 50%
  • OBC: 50%
  • SC/ ST: 50%
  • PH: 50%

MPTET Varg 3 Validity 2024

एमपीटीईटी वर्ग 3 की वैलिडिटी आजीवन रहेगी. वहीं प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 पास करनें वाले कैंडिडेट्स को पुनः यह परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है.

MPTET Varg 3 Form Kaise Bhare ? How To Fill MPTET Varg 3 Online Form 2024

  1. एमपटीईटी वर्ग 3 ऑनलाइन फॉर्म भरनें के लिए अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Hindi या English को सेलेक्ट कर Online Form पर क्लिक कर दें.
  3. अगले पेज में MPTET Varg 3 पर क्लिक करें.
  4. यहां सामान्य पंजीकरण क्रमांक और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉग इन करें.
  5. एमपीटीईटी वर्ग 3 का फॉर्म स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे सावधानी पूर्वक भरें व सबमिट करें.
  6. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

MPTET Varg 3 Important Links 2024

Important Links
Official Website Click Here
Short Notification Click Here
Official Notification Click Here
Syllabus Click Here
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About MPTET Varg 3 Notification 2024

Q. एमपीटीईटी वर्ग 3 की आवेदन प्रक्रिया की तिथि क्या है?

Ans. एमपीटीईटी वर्ग 3 में आवेदन करनें की तिथि 1 से 15 अक्टूबर 2024 है.

Q. एमपीटीईटी वर्ग 3 की वैलिडिटी कितनी है?

Ans. एमपीटीईटी वर्ग 3 की वैधता आजीवन है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment