MP Weather Alert: प्रदेश के इन जिलों भारी ठंड और शीतलहर की चेतावनी, जानें अपने जिले का मौसम हाल

मध्यप्रदेश में शीतलहर और ठिठुरन वाली ठंड का असर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सुबह और शाम के वक्त तो हाथ-पैरों में गलन वाली ठंड पड़ रही है. वहीं दिन में धूप भी निकल रही है, मगर ठंड का असर कुछ कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. मौसम के मिजाज में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है, कभी शीतलहर चल रही है तो कभी ठिठुरन वाली ठंड, ऐसे में आमजन की दिनचर्या पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.  

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटों में प्रदेश के सागर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा छिंदंदवाडा, मण्डला, बालाघाट, कटनी, रीवा, सतना, डिंडोरी, बैतूल,खण्डवा, खरगौन, धार, रतलाम, उज्जैन एवं शाजापुर जिलों में शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा जबकि उमरिया, जबलपुरुर एवं सिवनी जिलों में तेज शीतलहर चलने का अनुमान है. इस दौरान हवा कि गति 14 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है.

यहां दिन में भी बनी रहेगी ठंडक –

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के छतरपुर एवं टीकमगढ जिलों में दिन में भी ठिठुरन वाली सर्दी का असर बरकरार रहेगा. इसी प्रकार भोपाल संभाग के जिलों तथा उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर,सिवनी, मण्डला, पन्ना, दमोह, सागर, बैतूल, खण्डवा, खरगौन, धार, उज्जैन एवं दतिया जिलों में भी दिन के समय सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है. वहीं मौसम विभाग ने छतरपुर एवं उमरिया में पाला पड़ने की संभावना भी जताई है.

dwr_mp

पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम –

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर में हल्का कोहरा छाया रहा, जबकि शेष सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहा. मण्डला, नरसिंहपुर, नौगांव, टीकमगढ, दमोह, बैतूल, भोपाल, राजगढ, इंदौर, खण्डवा, उज्जैन एवं दतिया में दिन में भी ठंडक महसूस होती रही, जबकि खजुराहों में दिन में ठंड का असर कुछ ज्यादा ही रहा.

दूसरी ओर प्रदेश के रीवा, सतना, उमरिया, खजुराहों, नौगांव, सागर, टीकमगढ, दमोह, बैतूल, भोपाल, रायसेन, राजगढ, खण्डवा, रतलाम, दतिया, ग्वालियर एवं गुना में हल्की शीतलहर चलती रही, जबकि सिवनी और जबलपुर में शीतलहर का असर तीव्र रहा. जिससे सामान्य जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा.

वहीं बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान की बात करें तो प्रदेश के शहडोल, जबलपुर एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश के शहडोल, सागर, भोपाल और ग्वालियर संभागों के जिलों में रात का पारा सामान्य से कम रहा तथा शेष संभागों के जिलों में रात के पारे में भारी गिरावट दर्ज कि गई। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नौगांव में दर्ज किया गया. जहां 2 डिग्री सेल्सियस पारा रहा.

अपने राज्य, जिले और गांव के मौसम से जुड़ी ऐसी ही खबरें आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment